90s के दशक की सबसे सफल अभिनेत्री (90s Hindi Actress) :- 90s का दसक Hindi Film industry का सबसे सफल समय रहा है 90s में एक से बढ़कर एक फिल्म बानी है। खाश तौर पर Romantic , और Family Drama फिल्मे बहुत अच्छी अच्छी बानी है जिससे बहुत से Actor और Actress Famous हुए है।
चाहे वह Salman Khan हो , Shahrukh Khan हो , Ajay Devgn हो , Akshay kumar हो या Aamir Khan हो सबने 90s में Debut किया है और 90s में सबने Romantic फिल्मे की है और आज भी यह Actors Hindi फिल्म के सबसे पसंदीदा कलाकार है।
ऐसे ही 90s में Debut करने वाली कई Actress भी है जोकि 90s में बहोत सारी सफल फिल्मे की है और 90s की सबसे सफल अभिनेत्री रही है। तो आज हम 90s के उन Actress के बारे में बात करेंगे जो 90s या 80s के अंत में Debut करि थी और पुरे 90s के दशक की सबसे सफल अभिनेत्री बन गयी थी।
यह कोई Ranking नहीं है हमने किसी भी अभिनेत्री को पहले और बाद में रखा है , सभी 90s की सफल अभिनेत्री है।
यह भी पढ़े।
- Kumar Sanu ने गये एक दिन में यह 28 गाने तो मिला एक दिन में सबस ज़्यादा गाना गाने के लिए Guinness Book Of World Record
- Kumar Sanu All 90s Melody Song.
Table of Contents
90s के दशक की सबसे सफल अभिनेत्री , 90s Hindi Actress
1. Madhuri Dixit
Madhuri Dixit 90s की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है 90s में Madhuri Dixit ने एक से बढ़कर एक फिल्मे करि है हलाकि Madhuri Dixit ने फिल्मो में अपना Debut 1984 में फिल्म Abodh से किया था। लेकिन इससे उन्हों कुछ भी पहचान नहीं मिला था।
Madhuri Dixit को फिल्मो में पहचान मिला 1988 की Film Tezab से जिसमे उन्होंने Anil kapoor के साथ अभिनय किया था। जिसके बाद Madhuri Dixit एक के बाद एक Hit फिल्मे करती गयी जैसे Ram Lakhan , Dil , Saajan , Khalnayak , फिर 1994 में Salman खान के साथ Madhuri Dixit ने Hum Aapke hai kaun Film करि जिसके बाद Madhuri Dixit की Popularity और बढ़ गयी और इसके बाद भी वह Dil to Pagal hai , Aarzoo , Hum Tumhare hai sanam और Devdas जैसी फिल्मे की।
2. Kajol
Kajol 90s की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है 90s में Kajol ने एक से बढ़कर एक फिल्मे करि है , Kajol ने 1992 में Film Bekhudi से Debut किया था। लेकिन इससे उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली थी।
Kajol को उनकी दूसरी फिल्म Baazigar से से पहचान मिली जिसमे उन्होंने Shahrukh Khan के साथ अभिनय किया था। जिसके बाद Kajol ने कई Hit फिल्मे की जैसे – yeh Dilagi , Karan Arjun , फीर Dilwale Dulhaniya Le Jayenge , जिससे Kajol की Popularity और बढ़ गयी और इसके बाद भी वह Pyaar Kiya To Darna Kya ,Pyaar To Hona Hi Tha , Ishq , Kuch Kuch Hota Hai , Kabhi Khushi Kabhie Gham जैसी Blockbuster फिल्मे की।
3. Raveena Tandon
Raveena Tandon 90s की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है 90s में Raveena Tandon ने एक से बढ़कर एक फिल्मे करि है , Raveena Tandon ने 1991 में Salman Khan के साथ Film Patthar ke Phool से Debut किया था , जोकि एक Hit Film रही थी।
Raveena Tonodon की पहली ही फिल्म Hit थी। जिसके बाद Raveena Tandon ने 1994 में Ajay Devgn के साथ Film Dilwale करी जोकि एक Superhit Film थी इसके बाद भी Raveena Tandon ने कई और Hit फिल्मे की जैसे – Insaniyat , Imtihan , Ladala , Aatish , Mohra , Main Khiladi tu Aanari , Aunty No 1 , Dulheraja , etc.
4. Juhi Chawla
Jhuhi Chawla 90s की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है 90s में Jhuhi Chawla ने एक से बढ़कर एक फिल्मे करि है , Jhuhi Chawla ने 1986 में Film Sultanat से Debut किया था , लेकिन उनकी यह Film नहीं चली थी।
Juhi Chawla को पहचान मिली 1988 में Release हुई उनकी दूसरी Film Qayamat Se Qayamat Tak जिसमे उन्होंने Aamir Khan के साथ अभिनय किया था इसके बाद Juhi चावला ने कई हिट फिल्मे दी जैसे – Hum Hain Rahi Pyaar Ke , Darr , Ram jane , Lofar , Ishq , Mr. and Mrs. Khiladi , Arjun Pandit , Phir Bhi Dil Hai Hindustani etc .
5. Karishma Kapoor
Karishma Kapoor 90s की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक है 90s में Karishma Kapoor ने एक से बढ़कर एक फिल्मे करि है , Karishma Kapoor ने 1991 में Film Prem Quidi से Debut किया था , लेकिन उनकी यह Film नहीं चली थी।
Karishma Kapoor को पहचान मिली 1992 में Release हुई Film Jigar से जिसमे उन्होंने Ajay Devgn के साथ अभिनय किया था इसके बाद उन्होंने कई Hit फिल्मे किया जैसे – Anari , Suhaag , Raja Babu , Coolie No 1 , Jeet फिर 1996 में उनकी एक फिल्म Release हुई Raja Hindustani जिसके बाद उनकी Popularity और बढ़ गयी और इसके बाद भी वह Judwaa , Hero No 1 , Dil To Pagal Hai , Biwi No 1 , Haseena Maan Jaayegi , Hum Saath Saath Hain , Jaanwar etc जैसी फिल्मे की।
90s की सफल अभिनेत्री
इसके साथ ही 90s में Tabu ने (VijayPath , Border , Hum Saath Saath hai ) , Sonali bendre ने (Sarfarosh , Diljale , Hum Saath Saath hai) , Shilpa Shetty ने (Baazigar , Main Khiladi tu Aanari , Dhadkan), Manisha Koirala ने (Saudagar , Akele Hum Akele Tum , Mann ) , Urmila Matondkar (Rangeela , Judaai , Satya) जैसी सफल फिल्मे करी। और 90s की सफल अभिनेत्री रही।
90s की एक और अभिनेत्री है Divya Bharti जोकि अपने सिर्फ 2 साल के छोटे से Career में कई Hit फिल्मे करि जैसे – Vishwatma , Deewana , Shola aur Shabnam etc लेकिन इनके साथ हादसा हो गया। नहीं तो बेसक यह 90s की सबसे सफल Actress होती। Divya Bharti अपने 2 साल के छोटे Carrer में भी 90s की सफल अभिनेत्री रही।
Late 90s की सफल अभिनेत्री।
कुछ Actress ने Late 90s में भी Debute किया और Late 90s और 2000s के बिच कई Hit फिल्मे करि जैसे Rani Mukharjee (Ghulam , Kuch Kuch Hota Hai, Har dil jo pyaar karega , Mujhse Dosti Karoge , Veer Zaara ) , Aishwariya rai (Hum Dil De chuke hai sanam , Dhoom 2) , Sushmita sen (Biwi number 1 , Main Hoon Na) , Preity Zinta (Har Dil Jo Pyar Karega , Dil Hai Tumhaara , Koi… Mil Gaya , Veer-Zaara , Kal Ho Naa Ho). और यह Actress Early 2000 की और Late 90s की सफल अभिनेत्री रही।
तो यह है 90s के दशक की सबसे सफल अभिनेत्री की List आपको इन अभिनेत्रियों में से कौन सी अभिनेत्री सबसे ज़्यादा पसंद है Comment करके बताइये।