
90s Indian actress then and now photo :- 90s में हिंदी फिल्मो में कई अभिनेत्रियों ने Debut किया था , और कितनी ही हेरोइनो ने 80 स में डेब्यू किया था लेकिन 90s में कई सुपरहिट फिल्मे दी है और 90s की सफल अभिनेत्रियां रही है , कई लोगो की यह अभिनेत्रियां Favourite रही है। कितने लोग इनके Fans रहे है।
ऐसे में Fans अपने पसंदीदा हेरोइंस के बारे में जानना चाहते है की अभी वह कहा है , क्या करती है और देखना चाहते है की अब कैसी देखती है तो आज इस Article में हम 90s की अभिनेत्रियां के बारे में यह जानकारी जानेंगे और देखंगे की वह पहले कैसी दिखती थी और अब कैसी दिखती है।
Table of Contents
यह भी पढ़े।
- 90 के दशक की सुपरहिट फिल्में :- 90s all Superhit Films
- भारत के 15 सबसे अमीर एक्टर , 15 Richest Indian Actors.
90s Indian actress then and now photo
1. Madhuri Dixit
Madhuri Dixit ने फिल्मो में अपना डेब्यू तो 1984 मे Abodh फिल्म से किया था लेकिन इस फिल्म से इन्हे पहचान नहीं मिली थी। इन्हे फिल्मो में पहचान मिली 1988 में Release हुई फिल्म Tezaab से जिसमे वह Anil Kapoor के साथ नज़र आयी थी इसके बाद माधुरी Dixit ने Ram Lakhan , Saajan , Hum Aapke Hain Kaun , जैसी कुछ Blockbuster फील्मो में काम किया और 90s की सबसे सफल Actress में से एक रही।
फिर 17 October 1999 को माधुरी दीक्षित ने Surgeon Doctor Shriram Madhav Nene से शादी कर ली। फिल्मे करना कम कर दिया फिर 2003 में US Shift हो गयी। उसके बाद 2011 में वह वापस India लौटी और अब वह फिल्मो में Active है और कुछ फिल्मो या Webseries में नज़र आयी है।
2. Juhi Chawla
Juhi Chawla ने फिल्मो में अपना Debut 1988 में Aamir Khan के साथ Qayamat Se Qayamat Tak मूवी से किया था जोकि एक Superhit फिल्म रही थी , इसके बाद वह 90s में Darr , Hum Hain Rahi Pyaar , Ishq जैसी कुछ Blockbuster फिल्मो में काम किया 90s की सबसे सफल Actress में से एक रही। फिर Juhi Chawla ने industrialist Jay Mehta से December 1995 में शादी कर ली इसके बाद भी वह फिल्मे करना जारी रखा कुछ सालो बाद उन्होंने फिल्मे करना कम कर दिया और समय समय पर कोई फिल्मो में नज़र आती रही और अब भी वह फिल्मो में Active है और कुछ फिल्मो या Web series में नज़र आयी है।
3. Bhagyashree
Bhagyashree ने फिल्मो में अपना Debut 1989 में Salman Khan के साथ Maine Pyaar Kiya फिल्म से किया था यह फिल्म एक All Time Blockbuster फिल्म रही थी , इस फिल्म से Bhagyashree काफी Famous हो गयी थी। इसी फिल्म के दौरान Bhagyashree ने अपने College के Boyfriend Himalya Dasani से शादी कर ली थी और इसके बाद फिल्मो में काम करना बंद कर दिया था। हलाकि वह बिच में एक