Amitabh Bachchan ki kul sampatti :- Hindi Cinema के महानायक Amitabh Bachchan भारत के सबसे बड़े अभिनेता है जिन्होंने अपनी फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मे की है। और अपने शानदार अभिनय से दर्सको के दिल को जीता है। Amitabh Bachchan को फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 54 साल हो गए है और अपने 54 साल के लम्बे Career में अमिताभ Bachchan में एक से बढ़कर एक फिल्मे किये है और आज भी 81 साल की उम्र में वह फिल्मो में लगातार काम कर रहे है।
Amitabh Bachchan भारत के सबसे बड़े अभिनेता तो है ही साथ ही उनका नाम भारत के सबसे आमिर एक्टर्स की लिस्ट में आता है , Amitabh Bachchan का फिल्मे , ADS Endorsement के अलावा भी कुछ और जरिया है जहा से वह पैसा कमाते है , और उनके पास कई properties भी है तो आज इस Article में हम Amitabh Bachchan ki kul sampatti के बारे में जानेंगे।
Table of Contents
यह भी पढ़े।
Amitabh Bachchan ki kul sampatti
Amitabh Bachchan की कुल सम्पति यानि Net Worth 3190 Crore है और इनका नाम भारत के सबसे आमिर एक्टर्स के नाम सुमार है , इनकी हर साल की कमाई 60 से 70 Crore के बिच होती है। इनके कमाई का बड़ा हिस्सा इनके फिल्मो की Fees , Advertisement Fees और Television Hosting से आती है।
1. Amitabh Bachchan Movies fees
Amitabh Bachchan की फिल्मो की Fees लगभग 15 Crore के आस पास होती है वह एक Movie करने के लिए 10 से 15 Crore रूपए Charge करते है , वह एक movie के लिए कितना Charge करेंगे यह फिल्मो पे depend करता है की वह किस तरह की फिल्म है और फिल्म में उनका काम कितना है।
2. Amitabh Bachchan Advertisement Fees (Brand Endorsement)
Amitabh Bachchan Brand Endorsements के लिए एक साल के 3 crore से 4 crore के बिच चार्ज करते है , Brands Celebrity के साथ Contract Sign करते है कुछ सालो का उसके हिसाब से price Decide होती है। मान लीजिये अगर कोई Brand Amitabh Bachchan के साथ 5 साल के लिए Contract Sign करती है तो वह Amitabh Bachchan को एक साल का 4 Crore के हिसाब से 20 Crore रूपए देती है।
3. Amitabh Bachchan Reality Show KBC Hosting Fees
Amitabh Bachchan पिछले दस सालो से Kaun Banega Crore Pati (KBC) Host करते आ रहे है जिसके लिए वह एक Episode के लगभग 4 Crore रूपए Charge करते है।
4. Amitabh Bachchan Business Investments
Amitabh Bachchan के कमाई के जरिया में कुछ Company में Investment भी है News के अनुसार Amitabh Bachchan ने Just Dial , Dp Wire और भी कुछ कम्पनीज में Invest किया हुआ है जहा से उनकी कमाई होती है।
Amitabh Bachchan Properties Real State
Amitabh Bachchan ने Real State में भी Investment किया हुआ है उनके पास कई Properties है जोकि इनके Net Worth को बढ़ता है।
Bungalow (Jalsa) :- Juhu , Mumbai में Amitabh Bachchan का Bangalow है Jalsa जहा Amitabh Bachchan अपने पुरे परिवार के साथ रहते है। समय में इस Bangalow की कीमत 112 करोड़ है।
Bungalow (Prateeksha) :- Juhu , Mumbai में ही Amitabh Bachchan का एक और Bangalow है Prateeksha जिसे की Amitabh Bachchan ने पहले ख़रीदा था , और इस Bangalow में वह अपने माता पिता से साथ रहते थे। इस
Bungalow (Janak) :- Juhu , Mumbai में ही Amitabh Bachchan का Bangalow एक और है Janak जोकि Amitabh Bachchan ने 2004 में ख़रीदा था और इसे अभी Amitabh Bachchan Office के तौर पर Use करते है।
Bungalow (Vatsa) :- Juhu , Mumbai में ही Amitabh Bachchan का Bangalow एक और है Vatsa जिसे की Amitabh Bachchan ने State Bank Of India को किराये पर दिया हुआ है। जहा से उन्हें हर महीने 30 Lakh किराया आता है।
Bungalow (Jalsa के just पीछे) :-Juhu , Mumbai में ही Amitabh Bachchan का Bangalow एक और है उनके Bangalow Jalsa के Just पीछे जिसे की Amitabh Bachchan ने 2013 में 50 Crore में ख़रीदा था।
Luxurious Apartments :- Amitabh Bachchan के पास 3 Luxurious Apartments है एक Apartment Juhu में है एक Gurugram में है और एक Andheri में है और तीनो Apartment किराये पर दिया हुआ है।
इन सभी के आलावा Amitabh Bachchan के पास बाहरी देश में भी कुछ Properties Apartments है।
Amitabh Bachchan Cars List
Amitabh Bachchan के पास कई Luxuries cars है जोकि निचे बातये हुए है।
Range Rover :- Amitabh Bachchan के पास Range Rover जैसी बेहतरीन कार है जिसकी कीमतलगभग 3 Crore है।
Bentley Continental GT :- Amitabh Bachchan के पास Bentley Continental GT जैसी बेहतरीन कार है जिसकी कीमत 3.50 Crore से ज़्यादा है।
Rolls Royce Phantom :- Amitabh Bachchan के पास Rolls Royce Phantom जैसी बेहतरीन कार है जिसकी कीमत 8.99 Crore से ज़्यादा है।
Lexus LX570 :- Amitabh Bachchan के पास Lexus LX570 जैसी बेहतरीन कार है जिसकी कीमत 2.32 Crore से ज़्यादा है।
Audi A8L :- Amitabh Bachchan के पास Audi A8L जैसी बेहतरीन कार है जिसकी कीमत 1.94 Crore से ज़्यादा है।
Amitabh Bachchan Privat Jet
Amitabh Bachchan के पास एक Luxurious Privet ?Jet भी है जिसकी कीमत 260 Crore है।