Animal Movie Review

Animal Movie Review

Animal Movie Review :- Ranbir Kapoor की फिल्म Animal Cinema घरो में Release हो चूक है , और इस फिल्म को देखने के लिए Cinema Hall के सामने fans की लम्बी लाइन दिख रही है , पहले ही दिन इस फिल्म को देखने के लिए और भरी मात्रा में दरसक Cinema घर पहुंच रहे है , Movie की हाइप काफी तगड़ी है जिससे इस फिल्म को काफी फायदा हो रहा है। जिससे इस फिल्म की कमाई काफी अच्छी होगी।

Animal Movie के Trailer Release के समय पे Ranbir Kapoor ने कहा था की इस Trailer में जितना दिखया गया है इससे पांच गुना ज्यादा इस फिल्म में होगा तो इस आर्टिकल में बताएँगे की आखिर Animal Movie कैसी है क्या Ranbir Kapoor ने सही कहा था , Animal Movie Review करेंगे।

Animal Movie Review

Animal Movie को Direct किया है Sandeep Reddy vanga ने और इस फिल्म में Ranbir Kapoor के साथ Rashmika Mandana नज़र आयी है और इस फिल्म में Anil Kapoor और Bobby Deol का भी अहम किरदार है। Sandeep Ready Vanga की पिछली फिल्म Kabir Singh A Rated Film थी और Animal movie में भी ज्यादा मात्रा में Violence होने के कारन इसे भी Censer Bord के तरफ से A Rated Certificate मिला है

Sandeep Ready Vanga की पिछली फिल्म Kabir Singh Blockbuster थी लेकिन कुछ Critics ने इस फिल्म के बारे में कहा था की काफी Violnce है इस फिल्म में जिसके बारे में बात करते हुए Sandeep Ready Vanga ने कहा था की Violence क्या होता है यह में अपनी अगली फिल्म में दिखाऊंगा। और Sandeep Readdy Vanga अपने इस बात को Animal movie में दिखाने में कामयाब रहे है।

Animal Movie Total 3 घंटे 15 Minute की है जिसमे Film के First Half की बात करे तो Fist Half में ज्यादा टाइम Family Moment को दिखाया गया है Ranbir Kapoor और Anil Kapoor के Father Son के Relation को दिखया गया है की कैसे एक पिता अपने काम में Busy रहने के कारन अपने बेटे को ज्यादा Time नहीं दे पाता है और छोटी छोटी बात पर अपने बेटे पर गुस्सा करता है।

बावजुद इसके बचपन से ही बीटा अपने पिता को Hero की तरह मानता है और वह चाहता है उसके पिता भी उसकी तारीफ़ करे और जी तरह उसके पाता के सभी बात मानते है उसी तरह उसका बात भी सभ माने। इन सभी चीज़ो को दिखने के लिए जो Scenes दिखाए गए है वह कमाल का है।

साथ ही College Life और Ranbir Kapoor और Rashmika Mandana की Love Story भी चलती रहती है और Bobby Deol का एंगल भी दिखाई देता रहता है , First Half में Ranbir Kapoor के गलतियों के कारन Anil Kapoor उन्हें विदेश भेज देते है बाद में वह अपनी बीवी बच्चो के साथ घर वापस लौटता है जब उसके पिता को गोली लगती है। वापस लौटने के बाद वह अपने पिता के ऊपर गोली चलने वाले को जान से मारना चाहता है। Interval से पहले लगभग 30 Minute पूरा Violence और Action से भरा हुआ है।

Second Half में लगभग 40 Minute Picture थोड़ी Slow होती है लकिन Booby Deol का Scene देख कर अच्छा लगता है फिर वापस End में Action देखने को मिलेगा , इसके अलावा इस कहानी में कुछ Suspense भी है जिसे की आपको Cinema hall में जा कर देखना चाहिए। और आपको End में एक 10 Minute का Post Credit Scene दिखाया गया है जिसमे इसके Sequal Animal Park आएगी यह दिखाया गया है।

वैसे तो कहानी Simple ही है पर इसे जिस तरह से Present किया गया है वह काफी शानदार है इस Film के Scenes अच्छे है जिसे बड़े परदे पर जरुरु देखना चाहिए कुल मिलकर कहे तो अच्छी है।

यह भी पढ़े।

Ranbir Kapoor ने फिल्म में शानदार Performance दिया है , Bobby Deol का Role कम है लेकिन जब भी वह Screen पर आते है बेहतरीन लगते है इनका Screen Presence कमल का है , जब भी वह Screen पर आते है तो वह Scene अपने नाम कर लेते है , Anil Kapoor का भी काम बहोत अच्छा है , Rashmika Mandana भी ठीक लगी है , Ranbir Kapoor और Rashmika Mandana के बिच Love Angle थोड़ा कम है लेकिन जितना है देखने में अच्छा लगा है।

Overall कहे तो Animal Movie में Action , Love , Drama सबसे भरा हुआ है , जोकि Audience को पसंद आएगा इसलिए इस फिल्म को सिनेमा घरो मर जरूर देखना चाहिए।

Scroll to Top
Ajay Devgn की फिल्म Maidaan का Total Boxoffice Collection कितना हुआ। Ar Murugadoss की 5 बेहतरीन फिल्मे। Salman Khan Ar Murugadoss की Movie क्यों है खास देखे Box office पर किसने मरी बाज़ी Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miya Bade Miyan Chote Miyan Movie Review – Theatre में ज़रूर दखे यह फिल्म Bade Miyan Chote Miya ने पहले दिन इतने Crore का Boxoffice Collection Bade Miyan Chote Miya की पहले दिन की कमाई कितनी हुई देखे Maidaan Movie Review – देखे कैसी है Ajay Devgn की फिल्म Allu Arjun Birthday – 7 Movie जिसने बनाया Allu Arjun को Superstar Bade Miya Chote Miya की Release Date आगे बढ़ी।