Animal Movie Story In Hindi :- Ranbir Kapoor की फिल्म Animal जल्द ही सिनेमाघरों में Release होने वाली है और हाल ही में इसका Trailer निकला है जसे देखने के बाद Fans के बिच इस फिल्म को देखने के लिए Excitement और बढ़ गयी है ,Trailer काफी अच्छा है , और इस फिल्म में Ranbir kapoor की Acting की काफी तारीफ कर रहे है।
इस फिल्म में Ranbir Kapoor के Opposite booby Deol नज़र आ रहे है , इस फिल्म के Trailer में Bobby Deol की सिर्फ 3 शॉट ही दिखये गये है लेकिन Trailer में Bobby Deol की Screen Presence कमाल की नज़र आ रही है , कमल के Expression नज़र आ रहे है , Fans Bobby Deol को देख कर काफी Excited है और इनका मन्ना है की Bobby Deol Ranbir को बराबर तकर दे रहे है।
Trailer को देखते हुए Fans के बिच इस फिल्म को देखने को Excitement है और इस फिल्म की कहनी जानना चाहते है, तो चलिए बताते है की इस फिल्म की कहानी काया होने वाली है।
Table of Contents
यह भी पढ़े।
Animal Movie Story In Hindi
Ranbir kapoor की फिल्म Animal जल्द ही सिनेमा घरो में Release होने वाली है इस Film को Direct किया है Sandeep Redy Vanga ने और इस फिल्म में Ranbir Kapoor , Anil Kapoor , Bobby Deol , Rashmika Mandana जैसे कलाकारों ने काम किया है या फिल्म एक Action , Emoional Drama फिल्म होगी।
इस फिल्म की Story की बात करे तो इस फिल्म में बेटे बाप के बिच के रिश्ते को दिखाया गया है , इस फिल्म में दिखाया गया है की किस तरह एक बीटा अपने पिता को अपना Idol मंटा है उसके पिता उसके लिए हीरो है वह अपने पिता के साथ Time Spend करना चाहता है , पिता अपने Bussiness और काम में व्यस्त रहने के कारण ज्यादा Time नई दे पाते उसके बावजूद भी वह अपने पिता की काफी Respect साथ ही वह अपने पुर परिवार से भी खूब प्यारा करता है और अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकता है।
बचपन से ही यह आदत इस लड़के को बड़े होने के साथ काफी Violent बना देता है जिस कारन उसके पिता को ऐसा लगता है की उसका बेटा गलत रस्ते पर न जाए इसलिए वह कई बार उसे डटता और पिटाई भी करता है , लेकिन यह School से लेकर College तक यही रवैया रहता है , जिस कारन वह अपने बेटे को खुद से दूर भेज देता है।
जिसके बाद वह वापस घर तब लौटता है जब उसके पिता को गोली लगती है और वास् लौटने के बाद वह और भी ज्यादा Dangerous हो जाता है और ऐलान कर देता है की जिसने भी उसके पिता को मारने की कोसिस की है उसे वह खुद जान से मरेगा , और वह सबको ढूंढ ढूढ़ के मरता है। और दिन प्रतिदिन वह और खूंखार होता जाता है। यह फिल्म की कहानी होगी। और बिच में College Life और Love story भी इस फिल्म में दिखेगा।
Overall कहे तो Animal Movie में Action , Love , Drama , Romance सबसे भरा हुआ है , जोकि Audience को पसंद आएगा।
Actors Performance
Ranbir Kapoor ने इस फिल्म में शानदार Performance दिया है , संजू के बाद फिर Ranbir Kapoor ने बेहतरीन Acting किया है , Bobby Deol का भी Screen Presence कमल का है , जब भी वह Screen पर आते है तो वह Scene अपने नाम कर लेते है , Anil Kapoor ने अपने रोले को बेहतरीन निभाया है , Rashmika Mandana भी ठीक लगी है , Ranbir Kapoor और Rashmika Mandana के बिच Love Angle और Romance बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है। और Action की बात करे तो काफी बेहत्तरें तरीके से Action भी दिखेगा।