Cricketer vs Film Actors कौन ज्यादा पैसे कमाता हैं – भारत के लोगो के बिच सबसे जयादा लोकप्रिय Celebrities जो होते है वह या तो Film Actors होते है या तो Cricketers. यहा लोगो को फिल्मे और Cricket काफी ज़्यादा पसंद है। ज़्यादातर भारतीय Entertainment के तौर पर या तो फिल्मे या तो क्रिकेट देखना पसंद करते है। जिसके कारण Film Actors और Cricketers यहाँ काफी ज्यादा Popular होते है।
कोई फिल्म Actors को अपना ideal मानता है तो कोई cricketers को और वह उनकी तरह Superstar Actor या Cricketer बनाने का खाब देखते है। लम्बे समय से भारत में Film Actors और Cricketers सबसे ज़्यादा Popular Celebrity रहे है। और लोग इनके बारे में जानना और इनके Lifestyle को देखना काफी पसंद करते है।
जिस कारण लोग यह भी सोचते है की आखिर कौन एक Film Actor या Cricketer कौन ज़्यादा पैसे कमाता है तो आज हम अपने इस Article में आपको यह बताने वाले है Cricketer vs Film Star कौन ज्यादा पैसे कमाता हैं।
Cricketer vs Film Actors कौन ज्यादा पैसे कमाता हैं .
Cricketers और Film Actors में से कौन ज्यादा पैसे कमाता है यह जान्ने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना पड़ेगा की Cricketers और Film Actors के पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके है। और कहा से कौन सा Actor और Cricketers कितना पैसे कमाता है तभी आप यह जान पाएंगे की Cricketer vs Film Actors कौन ज्यादा पैसे कमाता हैं .
Cricketer और Film Star अपनी Salary से पैसा कमाते है।
किसी भी Cricketers और फिल्म Star के पैसे कामने का जो सबसे पहला तरीका होता है वह है उनकी Salary जोकि Cricketers को उनके Performance के आधर पर मिलती है और Actors की भी उनकी कौन सी फिल्मो के चलने के हिसाब से मिलती है।
Actors Salary | Cricketers Salary |
---|---|
Debut Actors Average Salary (2023 के हिसाब से) – 20 Lakh – 30 Lakh एक Film के लिए और नए Actor को ज़्यादातर एक साल में एक ही Film मिलती है। इसलिए एक साल में एक Actor मनके चलिए की 30 से 40 Lakh रुपया कमाता है। | Debut Cricketer Average Salary (2023 के हिसाब से) – 1 करोड़ yearly salary International Cricket , 50 lakh एक सतक के लिए कुल मिलकर एक साल में नया International Player लगभग 2 Crore रूपया सलाना कमाता है। |
10 साल बाद Actors Average Salary (2023 के हिसाब से ) – 10 साल बाद अगर वह Actor की फिल्मे चलती है तो वह एक फिल्म के लिए 20 से 25 Crore रूपए लेता है अगर साल में 2 फिल्मे करता है तो वह साल का लगभग 40 से 50 Crore साल का कामता है। | 10 साल बाद Cricketers Average Salary (2023 के हिसाब से ) – 10 साल बाद अगर वह Cricketer बहुत अच्छा performance करता है तो वह Grade A लिस्ट में होता है जिसकी साल की salary 7 Crore रूपए है। और Match Fees वगेरा मिलकर मन लीजिये वह एक साल में लगभग 10 Crore रूपए कमाता है। इसके अलावा Ipl से लगभग हर साल 10 से 15 Crore रूपए कामता है। यानि Overall एक साल में 20 से 25 Crore रूपया साल का कमाता है। |
10 साल बाद Actors Average Salary (2023 के हिसाब से ) – 20 साल बाद अगर वह Actor की फिल्मे चलती है जैसे – (Salman Khan) तो 1 फिल्म के वह 50 से 100 करोड़ के बिच fees लेते है या Film को Produce करते है Profit Share करते है। इस हिसाब से इन Actors की एक साल की कमी लगभग 100 Crore सिर्फ फिल्म से हो जाती है। | 20 साल बाद Cricketers Average Salary (2023 के हिसाब से ) – 20 साल बाद तक cricketers Retired हो जाते है लेकिन चुकी वह अपने career में बहुत अच्छा किये होते है इसलिए वह IPL में किसी Team के Coach होते है या Indian Team के Coach होते है या किसी भी तरह इन Team से जुड़े होते है जहा से वह लगभग 5 Crore रूपए कमाते है और commentary वगेरा से भी लकगभग 5 से 10 crore तक कमाते है तो आप मान सकते है की एक साल में retired cricketer 10 से 20 Crore रूपए तक कमाते है। |
तो आप यह पढ़ कर समझ सकते है की अगर एक Cricketer और एक Actor अगर एक ही साल में debut करते है और Cricketer अच्छा प्रदर्सन करता है और Actor की भी फिल्मे चलती है तो सुरुआत्त में Cricketers ज़्यादा पैसे कमाते है लेकिन धीरे धीरे कुछ सालो बाद Actors की कमाई Cricketers की कमाई के मुकाबले बढ़ जाती है।
Cricketer और Film Star Sponsorship से पैसा कमाते है।
Cricketers और Film Stars के पैसे कामने का जो दूसरा तरीका होता है वो है Sponsorship . Sponsorship से Cricketers और Film Stars सबसे ज़्यादा पैसा कमाते है। जो Cricketers या Film stars दर्सको के बिच जितना ज़्यादा Popular होते है उन्हें उतना जयादा पैसा Sponsorship से मिलता है।
Actors की Sponsorship से कमाई। | Cricketers की Sponsorship से कमाई। |
---|---|
New Actor की Sponsorship की कमाई (2023 के हिसाब से) – New Actors की अगर कुछ फिल्मे चल जाती है और वह कुछ Popular हो जाते है तब उन्हें Sponsorship मिलती है जिसके लिए वह लगभग 30 से 70 lakh रूपए तक चार्ज करते है। की Sponsorship से कमाई। | New Cricketers की Sponsorship की कमाई (2023 के हिसाब से) – New Cricketers भी जब अच्छा प्रदर्सन करते है तो उन्हें कई Sponsorship मिलते है जिसके लिए वह 50 से 80 lakh रूपए तक चार्ज करते है। वही Cricketers को उनके Bat पर Company अपना Sticker लगाने के लिए भी Spnsorship के New Cricketer 60 Lakh से 1 crore रूपए तक चार्ज करते है। |
10 साल बाद Actors की Sponsorship कमाई (2023 के हिसाब से) – जब Actors 10 साल तक काम कर लेते है है और उनकी फिल्मे चलती है तब वह Sponsorship के लिए लगभग 3 से 4 Crore रूपए लेते है। | 10 साल बाद Cricketers की Sponsorship कमाई (2023 के हिसाब से) – जब cricketers 10 साल से खेलते है और अच्छा खेलते है तो वह Sponsorship के लिए लगभाग 10 से 12 Crore रूपए चार्ज करते है और Bat पर Brand के Stickers के लिए 4 से 8 Crore रूपए चार्ज करते है। |
20 साल बाद Actors की Sponsorship कमाई (2023 के हिसाब से) – 20 साल से लगातार अगर कोई Actor काम करते आता है और उनकी फिल्मे चलती है तो वह Superstar होता है (जैसे Salman Khan , Shahrukh Khan) तो वह एक Sponsorship का लगभग 12 से 14 करोड़ रूपए चार्ज करते है। | 20 साल बाद Cricketers की Sponsorship कमाई (2023 के हिसाब से) – 20 साल बाद Cricketers Retire हो जाते है जिसके बाद उनकी Popularity थोड़ी कम हो जाती है जिसके कारन उन्हें Sponsorship मिलना लगभग कम हो जाता है। इसलिए वह Sponsorship के लगभग 4 से 6 Crore रूपए चार्ज करते है। |
यह भी पढ़ कर आपको पता चल गया होगा की Film Actors और Cricketers में से कौन ज्यादा पैसा कमाता है। जब तक Cricketers खेलते है तब तक Cricketers Film Stars से ज़्यादा पैसे कमाते है Sponsorship से क्यूंकि उन्हें Bat पर Stickers के लिए और Fantasy Apps के Promotion के ज़रिये काफी पैसा मिलता है। लेकिन Sponsorship से भी शुरुआत में Cricketers तो ज़्यादा पैसे कमाते है लेकिन बहोत सालो बाद Actors की कमी बढ़ जाती है क्यूंकि Cricketers retired हो जाते है और Actors लगातार फिल्मे कर रहे होते है जिसके कारण उनकी Popularity बढ़ती रहती है इसलिए उन्हें Sponsorship ज़्यादा मिलता रहता है और उनकी कमाई बढ़ जाती है।
निष्कर्ष :- Cricketer vs Film Actors कौन ज्यादा पैसे कमाता हैं।
वैसे तो Film Actors और Cricketers के पैसे कमाने के और भी तरीके होते है लेकिन Film Actors और Cricketers के पैसे कामने के जो सबसे महत्ववपूर्ण तरीके होते है वह है उनकी Salary और Sponsorship इसलिए इसके ही ज़रिये हम बता रहे है की Film Actors और Cricketers में से कौन ज़्यादा पैसे कमाता है। अगर आपको Film Actors और Cricketers के पैसे कामने के और भी तरीके जानने है तो आप निचे Link पर Click करके पढ़ सकते है।
- Cricketers के पैसे कामने के सभी तरीके।
- Film Stars के पैसे कामने के सभी तरीके।
Film Actors और Cricketers में से कौन ज़्यादा पैसा कामता है इसकी बात करे तो अगर कोई Film Actor और Cricketers नए होते है तो Film Actor Cricketers से कम पैसे कमाता है लेकिन कुछ सालो बाद Film Actors की भी फिल्मे चल रही होती है और Cricketers भी अच्छा खेल रहा होता है तभी Film Stars की कमाई Cricketers से बढ़ जाती है या लगभग Same हो जाती है।
इसका सबसे महत्वपूर्ण कारन होती है Cricketers की Salary जोकि साल में 7 Crore से ज्यादा नहीं है A Grade के Player की जबकि Film Stars अपनी मर्ज़ी से अपनी Salary बढ़ा लेते है जब उनकी फिल्मे चलती है तो वह 30 Crore से ज्यादा एक फिल्म के लिए लेते है।
और एक समय के बाद लगभग 20 साल बाद Cricketers retired हो जाते है कहे वह कितना भी अच्छा खेलते हो उनकी कमी घाट जाती है और Film Stars 20 साल में और ज्यादा famous हो चुके होते है। उनकी एक फिल्म की Fees लगभग 100 करोड़ हो चुकी होती है इसलिए Cricketer vs Film Actors कौन ज्यादा पैसे कमाता हैं। इसका जवाब यह है की Young Age में तो नो Doubt एक Cricketer ज्यादा पैसे कमाता है लेकिन एक समय के बाद Film Stars की कमाई बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है। आपका Favourite Player या Actor कौन है Comment करके बताये
धन्यवाद!