Dunki film की कहानी सुनाई Shahrukh khan ने , SRK Son Aryan Khan Debut in Film.

Dunki film की कहानी सुनाई Shahrukh khan ने
Dunki film की कहानी सुनाई Shahrukh khan ने।

Dunki Film की कहानी सुनाई Shahrukh Khan ने :- Shahrukh khan ने बताई उनकी फिल्म Dunki की कहानी जोकि अभी अपनी fIlm Dunki की Shooting कर रहे है ,अभी हाल ही में Shahrukh Khan Red Sea international Award Show में दिखे थे जाहा पर उन्होंने अपनी film Dunki पर भी बात की।

Shahrukh Khan अभी अपनी फिल्मो को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। और अपनी फिल्मो के Promotion के लिए कई जगह Travel भी कर रहे है।

हाल ही में वह Red Sea international Award Show में पहुंचे थे। जहा पर उन्होंने किसी media से बात करते हुए अपनी फिल्म Dunki की कहानी बता दी , Shahrukh khan ने कहा की English में लोग मेरी film को “Donkey” कहके बुलाएँगे। लेकिन India में लोग इसे Dunki बोलते है और इस Film का नाम भी Dunki ही है।

आगे Shahrukh khan ने कह “मैं इस Film के बारे में अब क्या बताओ इस फिल्म को हमारे देश के टेलेन्टेड और मशहूर Director Rajkumar Hirani बना रहे है , और इस फिल्म को लिखा है शानदार लेखक Abhijeet Jhosi ने लिखा है। “

यह भी पढ़े।

Shahrukh khan ने सुनाई Dunki Film की कहानी।

Shahrukh khan ने सुनाई Dunki Film की कहानी
Shahrukh khan ने सुनाई Dunki Film की कहानी

Shahrukh khan ने Dunki Film की कहानी के बारे में बताते हुए कहा ” यह कहनी है उन लोगो की जो बहार के देश में रहते है और और फ़ोन आने पर अपने देश वापस आना चाहते है यह एक हास्य फिल्म है। और Rajkumar hirani की बाकी फिल्मो के तरह ही इस Film में Comedy के साथ साथ कई messages भी है , और कई सारे हमारे देश से जुड़े Emotions भी होंगे जैसा की Rajkumar Hirani की फिल्मो में रहता है। इसीलिए यह Film मेरे लिए एक बड़ी Journey है क्यूंकि पूरी दुनिया में यात्रा करने के बाद हम अपने देश भारत पहुचंगे। तो मैं इस फिल्म के लिए काफी Excited हु। ”

इसके अलावा Shahrukh Khan ने कई साड़ी और भी बाते की।

Shahrukh Khan ने कहा आने वाले 10 साल तक अब सिर्फ Action फिल्मे करना चाहता हूँ।

Shahrukh khan Red Sea international Award Show में पहुंचे थे जह उन्होंने अपनी फिल्मो के बारे में बात की उन्होंने अपनी Dunki Film की कहानी भी बताई और कहा की वह आने वाले 10 सालो तक सिर्फ Action फिल्मे करने कहते है।

Shahrukh khan ने अपनी Film Pathaan के बारे में बात करते हुए कहा ” Pathaan एक Action Film है और इससे पहले मैंने कभी भी कोई Action फिल्म नहीं की है , हमेसा ही Social Drama Type की या बहोत Sweet सी Love Story Type की फिल्मे ही की है Pathaan से पहले किसी ने मुझे एक Complete Action Film के लिए Sign नहीं किया है। मैं 57 साल का हो चूका हु और आने वाले 10 सालो तक सिर्फ Action फिल्म ही करना चाहता हूँ। “

Shahrukh Khan ने कहा है की Pathaan से पहले उन्होंने कभी भी कोई Action फिल्म नहीं की है लेकिन ऐसा नहीं है वह karan Arjun , Koyla , Don , Don 2 , Ravan जैसी Action Film कर चुके है।

Shahrukh Khan Son Aryan Khan Debut in Film Industry ( शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फिल्मो में डेब्यू करने के लिए तैयार है। )

Aryan Khan Debut as Director .
Aryan Khan Debut as Director .

Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan फिल्मो में Debut करने के लिए तैयार है। लेकिन वह As An Actor भी बल्कि एक Writter के तौर पर फिल्मो में Debut कर रहे है।

Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan ने एक Web series की Script लिखा है। Aryan Khan ने इस Web series को Red Chilies Entertainment के कुछ Writers के साथ मिलकर लिखा है। और यह Web series Red Chilies Entertainment Production में ही बनेगी।

अब इस Web series की Writing Complete हो चुकी है इस बात की जानकारी खुद Aryan Khan ने अपने Instagram पर Story share करके दी है।

अब इस Web series की Casting के लिए Audition हो रह है और बोहोत जल्द इसकी Casting Complete होने के बाद 2023 में इस Web series की Shooting भी शुरू कर देंगे। और Aryan Khan इस Web series के Assistant Director के तौर पर काम करके Direction भी सीखेंगे।

Shahrukh Khan ने Heaters को दिया जवाब।

Shahrukh Khan अभी हाल ही में 28th Kolkata International Film Festival में पहुंचे थे , जहा पर Shahrukh khan ने अपनी फिल्म Pathaan का dialogue ‘अपनी कुर्सी की पति बाँध लीजिये मौसम बदलने वाल है’ बोलते हुए बात सुरु की और भासन देते हुए Social Media पर बढ़ती Negativity के बारे में बात किया।

Shahrukh Khan के इस भासन से ऐसा लगा की इनका इसारा इनकी Film Pathaan को लेकर social media पर जो Negativity हो रही है उसपर था , अंत में Shahrukh khan ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा की पिछले कुछ सालो में हम और आप कुछ कारणों से नहीं मिल पाए है , लेकिन अब सब ठीक है और मैं और आप और जितने भी Positive लोग है वह सभी जिन्दा है।

Shahrukh Khan Workfront

Shahrukh Khan की Workfront की बात करे तो Shahrukh Khan अभी अपनी आने वाली फिल्म Pathaan की शूटिंग में व्यस्त है वह अपनी Film Pathaan की Promotion के लिए Fifa Worldcup के Final Match में पहुंचे है।

आपको बता दे की Shahrukh Khan की 2023 में 3 फिल्मे Release होने वाली है , पहली फिल्म Pathaan 25 January 2023 को Release होगी , दूसरी फिल्म Jawaan 2 June 2023 को Release होगी , तीसरी फिल्म Dunki 22nd December 2023 को Release होगी।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ajay Devgn की फिल्म Maidaan का Total Boxoffice Collection कितना हुआ। Ar Murugadoss की 5 बेहतरीन फिल्मे। Salman Khan Ar Murugadoss की Movie क्यों है खास देखे Box office पर किसने मरी बाज़ी Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miya Bade Miyan Chote Miyan Movie Review – Theatre में ज़रूर दखे यह फिल्म Bade Miyan Chote Miya ने पहले दिन इतने Crore का Boxoffice Collection Bade Miyan Chote Miya की पहले दिन की कमाई कितनी हुई देखे Maidaan Movie Review – देखे कैसी है Ajay Devgn की फिल्म Allu Arjun Birthday – 7 Movie जिसने बनाया Allu Arjun को Superstar Bade Miya Chote Miya की Release Date आगे बढ़ी।