Fighter Movie Story :- Hrithik Roashan की फिल्म Fighter सिनेमाघरों में Release हो चुकी है , यह भारत की पहली Arial Action फिल्म है फिल्म में कई सरे Airforce फाइटर प्लेन दिखाया गया है। फिल्म ने अपने पहले दिन ठीक ठाक Collection किया है , फिल्म को लेकर Audience दो हिस्से में बाटी हुई है किसी को यह फिल्म बहोत पसंद आ रही है तो किसी को यह फिल्म पसंद नहीं आ रही है फिल्म को मिक्स्ड Review मिल रहे है। हलकी फिल्म के Arial Action काफी बेहतरीन लग रहा है , Hrithik Roashan भी हमेसा की तरह इस फिल्म में भी स्टाइलिश अवतार में नज़र आये है।
Fighter फिल्म की कहानी ठीक ठाक है , जोकि लोगो को एंटरटेन करेगी। फइटर मूवी की Collection उम्मीद के मुताबिक नहीं आ रही क्यूंकि दर्सको को इस फिल्म से ज़्यादा उमीदे थी फिल्म में Action Scenes तो बेहतरीन है लेकिन फिल्म की कहानी और खास करके Dialogue Average लग रहे है। जोकि एक मुख्य कारन है की Audience को यह Film उतना कांनेक्ट नहीं कर पा रही है , जिसके कारण फिल्म का Collection उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रहा है पहले Weakened में फिल्म का Collection इतना हुआ है।
Fighter Movie Story
Fighter Movie Story की बात करे तो इस फिल्म में Airforce के Squadron Leader बने है Hrithik Roashan जोकि एक बेहतरीन Fighter Pilot है लेकिन बहोत ही Aggressive Fighter Pilot है जोकि अपने तरीके से Fight करते है जिसके कारन इनके Team के Members कभी कभी मुसीबत में पर जाते है।
जिस कारन इनके CO Hrithik Roashan से हमेसा उनसे गुसा रहते है , सभी Fighter Pilots की एक Special Team होती है जोकि किसी Mission के लिए होती है , इसी दौरान जब कोई दुसमन देश के लोग हमारे देश पर हमला करते है तो , इसके जवाब में यह Airforce Fighter Pilots की Team उनके देश में घुश कर उनके अड्डे को तबाह कर देती है और वापस India लौट आते है।
लेकिन फिर कुछ दिनों बाद दूसरे देश के Fighter Pilots अचानक भारत में Airforce Camps पर हमला कर देते है। जिसके जवाब में Indian Airforce उनपर हुम्ला करती है और उनका पीछा करती है पीछा करते करते Hrithik और उनके Dost higher Authority के मना करने के बावजूद LOC Cross कर देते है , जहा पारा Hrithik Roashan के Team Mates जो वह पकडे जाते है।
जिस कारन Hrithik Roashan को Airforce अधिकारीयों द्वारा Hrithik Roashan को Punishment के तौर पर उस Team से निकल दिया जाता है। और उसे Academy में Teacher के तौर पर भेज दिया जाता है जहा वह नए भर्ती हुई Airforce Pilots को Training देने का काम करते है लेकिन Hrithik Roashan को इस काम में मन नहीं लगता है। क्यूंकि वह खुद को Fighter के त्वर पर देखते है।
और चुकी Hrithik Roshan को उनके मन अनुसार फाइटर करने का मौका नही मिल रहा था इसलिए वह Airforce से रिटायरमेंट लेने की सोचते है। लेकिन क्यूंकि वह Airforce का एक होनहार और Talented Fighter Pilot होता है इसलिए उनकी रिटायरमेंट को मंजूर नहीं किया जाता है। और उसे छुटी लेके Rest करने के लिए कहा जाता है। और कहा जाता है की उसके बाद अगर वह इस्तीफा देना चाहे तो दे सकते है। तो Hrithik Roshan वैसा ही करते है वह छूटी लेकर अपने गावों जाते है।
वह जाने के बाद उन्हें News देखते वक़्त पता चलता है की सर्कार ने जो Pilot फसे थे वह उन्हें छुड़ाने की बात कर ली है। तो इसी लिए वह जिस दिन वह छूटने वाले होते है उस दिन उनसे मिलने जाता है। लेकिन जब सभी मिलने के लिए वह पहुंचते है जहा वह आने वाले होते है तो वहा उन्हें एक दोस्त की Body भेजी होती है। और एक साथी को नहीं भेजा होता है जिसके बाद Airforce के Team Plan बनती है की वह अब खुद जा कर और अपने Pilot को वह से बचा कर लाएंगे।
जिसके लिए वह Para Commandos और कुछ Fighter Pilots को लेकर। अपने Pilot को छुड़ाकर लेन के लिए चल देते है। और वह पूरी Planning के साथ Attack करते है। और Airforce के Seniors Office से ही देखते रहते है की अगर Fighters मुसीबत में फसे तो बचाने के लिए और Fighters को भेजा जा सके। और ऐसा ही होता है जब वह मुसीबत में फास्ट है तो और Fighter Pilots भेजा जाता है , लेकिन चुकी Hrithik Roashan अभी Duty पर नहीं होते और उस Team का हिंसा नहीं होते इसलिए उन्हें नहीं भेजा जाता लेकिन Hrithik Roashan जिद करते है और Permission मांगते है की उन्हें जाने दिया जाए क्यूंकि वह काफी बेहतरीन Fighter Pilot है
फिर कई बार मन करने के बाद भी जब वह नहीं मानते तो उन्हें जाने की Permission मिल जाती है उनके साथ Anil Kapoor भी जाते है और Climax में वह वह जाकर दुश्मनो को खत्म कर अपने दोस्तों को बचा के लेन में कामयाब होते है। जिस दोस्त को बंदी बनाया गया था उसे भी छुड़ा कर अपने साथ India लाते है और इसी के साथ फिल्म ख़त्म हो जाती है।
Fighter Movie Review
Fighter Movie Review की बात करे तो यह मूवी की कहानी और Action Seance बेहतरीन है , Director Sidharth Anand के बेहतरीन तरीके से फिल्म की कहानी को Present किया है , फिल्म का VFX भी काफी बेहतर है , फिल्म में जो Aerial Action Plane के बिच में Fights दीखाया गया है वह बेहतरीन है। हलकी बावजूद उसके फिल्म को Mixed Review मिले है कुछ लोगो को यह फिल्म पसंद आ रही है किसी को यह फिल्म एवरेज लग रही है लेकिन फिल्म में Hrithik Roashan की Acting सभी को पसंद आ रही है और फिल्म का Action भी सबको पसंद आ रही है।
कुल मिलकर कहा जाए तो जिन लोगो को Action Movie देखना पसंद है उन्हें यह फिल्म ज़रूर पसंद आएगी यह मूवी भारत की पहली Aerial Action Movie है और इसके Aerial Action बेहतरीन दिखाया गया है जिसे की एक बार Theatre में ज़रूर Experience करना चाहिए। हलाकि फिल्म की कमाई अब Box Office पर Slow हो गयी है तो अगर आप सबने इस फिल्म को नहीं देखा है तो आप सब एक बार इस फिल्म को देख सकते है और अगर देख ली है तो आपकी इस फिल्म के बारे में क्या राइ है Comment Section में बताये।