Film Actors पैसा कैसे कमाते है।

Film Actors पैसा कैसे कमाते है।
Film Actors पैसा कैसे कमाते है।

Film Actors पैसा कैसे कमाते है – Film Actors की Lifestyle काफी Luxurious होती है। वह Luxurious Lifestyle जीने के लिए करोड़ो रूपए खर्च करते है लाखो रूपए Fashion और Vacation के लिए खर्च कर देते है। ज़ाहिर है की जब यह लाखो रूपए खर्च कर रहे है तो करोड़ो रूपए कमाते भी होंगे तभी तो इतने लाखो खर्च करने के बाद भी उनका Net Worth कई करोड़ो का होता है।

Film Actors अपनी फिल्मो की फीस से तो करोड़ो रूपए तो कमाते ही है साथ ही साथ पैसे कमाने के और भी कई तरीके है जिससे वह पैसे कमाते है। Film Actors की फिल्मो के अल्वा भी और कौन कौन सा तरीका है जिससे Film Actors पैसे कमाते है वह सभी तरीका आपको हम आज अपने इस Article में बताने वाले है।

यह भी पढ़े।

Film Actors पैसा कैसे कमाते है।

1. अपनी फिल्मो की fees/Profit Sharing से film Actors पैसे कमाते है।

किसी भी Film Actors के पैसे कामने का जो सबसे पहला तरीका होता है वह होता है उनकी फिल्मो की Fees या फिल्म की Profit में Sharing Profit Sharing से ज़्यादातर बड़े Superstar जैसे Salman Khan , Shahrukh Khan , Akshay Kumar जैसे Actors कमाते है।

जभी कोई New Actor लांच होता है तो उसका फिल्मो की fees सिर्फ कुछ लाखो की होती है लेकिन जैसे जैसे उनकी फिल्मो की कमाई बढ़ती है और उनकी Fan Following बढ़ती है वह अपनी Fees भी बढ़ाते है ऐसे उनकी एक फिल्म के करने की fees लाखो से करोड़ होती है और करोड़ से कई करोड़ होती है। उनकी fees उनकी पिछली कुछ फिल्मो की Collection और उनकी Fan Following पर Depend करती है।

बड़े Actors जैसे Salman Khan , Shahrukh Khan , Akshay Kumar , Amir Khan , Ajay Devgn और Hrithik Roashan यह जब कोई New फिल्म Sign करते है तो यह इनपर Depend करता है की वह यह Film करने के लिए Fees लेंगे या Film की कमाई में Profit Sharing करेंगे या फिर साथं में Film को Produce करेंगे।

इन बड़े Actors की Fees करोड़ो में होती है यह एक फिल्म को करने के 50 करोड़ से लेकर 100 करोड़ तक चार्ज करते है या फिर यह फिल्मो की कमाई के कुछ Percentage जैसे 30% से 50% तक शेयर करते है। जैसे मान लीजिये अगर कोई Actor किसी फिल्म के लिए कोई Actor फिल्म के कमाई का 40% Share करता है तो अगर कोई फिल्म 100 करोड़ कमाई करती है तो 40 Crore Actor ले लेता है और अगर 200 Crore करती है तो 80 Crore और 300 Crore कमाती है तो 120 करोड़ लेते है।

इसके अलावा Actors अगर फिल्म को साथ में produce करते है तो उसके लिए भी कुछ Percent तय होता है जितना Percent film के Budget में Actors Invest करते है उतना Percent film की कमाई से ले लेते है जैसे Film का Budget 100 करोड़ है और Actor ने इसका 50 % यानि 50 करोड़ Invest किया है तो जब Film 200 Crore कमाई करती है तो इसका 50% यानी 100 करोड़ Actor लेता है और जब loss होता है तो Actor को भी Loss सहना पड़ता है।

2. Sponsorship और Advertisement से film Actors पैसे कमाते है।

Film Actors के पैसे कामने का जो दूसरा सबसे बेहतरीन तरीका होता है Sponsorship और Advertisement . कोई भी Film actor Sponsorship और Advertisement से सबसे ज्यादा पैसा कमाते है। Company इन्हे एक Advertisement करने के लिए लाखो करोड़ो रूपए देती है।

Company की Actor की एक Advertisement के लिए कितना पैसा देती है यह Actors के Popularity और उनके Fan Following पर depend करता है। अगर कोई Actor नया है तो उसे Company एक Add के लिए लगभग 50 लाख से 1 करोड़ रूपए देती है वह अगर कोई नया Actor की fan following ज्यादा है तो उसे Company एक Advertisement के 1 से 2 करोड़ के बिच पैसे देती है।

और जो Actors बड़े Superstar है जैसे (Amitabh Bachchan , Salman Khan , Shahrukh Khan , Akshay Kumar , Ajay Devgn , Aamir Khan , Hrithik Roshan) इन Superstars को Company एक Add करने के 4 करोड़ से 10 करोड़ रूपए तक देती है।

3. Award Show से Actors film Actors पैसे कमाते है।

Award Shows भी Actors के पैसे कामने का एक बेहतरीन तरीका होता है। film Industry में अभिनेताओ को Award देने के लिए अलग अलग तरह के Award Shows आयोजित होते है, जैसे – Film Fares Award , Zee cinema Awards , Umang Awards etc . जहा से Actors लाखो रूपए कमाते है।

इन Award Show में Actors को Host करने के लिए और Award Show में perform करने के लिए लाखो रूपए मिलते है। इसके अलावा भी Award Shows के आयोजनकर्ता कुछ famous Actors को अपने Award Function में सिर्फ Invite करने के लिए लाखो रूपए देते है। ताकि इन Actors के चलते ज्यादा लोग इन Shows और इनकी TRP बढे।

इन Award Functions में किस Actors को कितने पैसे मिलते है कोई Fix नहीं होता लेकिन जो Actor जितना ज्यादा Popular होता है उससे उतना ज्यादा पैसे मिलते है जैसे Salman Khan जैसे Superstar इन Award Functions में perform के लिए 3 से 5 Crore रूपए तक लेते है वही New Popular Actors 1 से 2 Crore के बिच पैसे लेते है। और New Actors 50 Lakh से 1 Crore के बीच पैसे लेते है।

इन Award Show में कुछ Actors बिना पैसा लिए या काफी कम पैसा में भी Perform करते है जिसके बदले वह अपनी फिल्मो के लिए Award लेते है। या इसलिए भी ताकि उनकी Popularity बढे ज़्यदा से ज़्यादा लोग उनकी Performance देके और इनके Fans बने।

film Actors के पैसे कमाने का एक तरीका Television host करना भी होता है लेकिन यहाँ से सभी actors पैसे नहीं कमाते है बल्कि कुछ गिने चुने Popular Actors ही यहाँ से पैसे कमा पाते है। लेकिन यहाँ से जो Actors को मौका मिलता है वह करोड़ो रूपए कमाते है।

जैसे Salman Khan , Amitabh Bachchan हर साल अपने Show Host करके करोड़ो रूपए कमाते है Salman Khan Big Boss से और कभी कभी Dus ke Dum से , और Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati से करोडो रूपए कमाते है।

वही Akshay Kumar , Shahrukh Khan जोकि किसी किसी साल Shows host करने का मौका मिलता है जब वह कांटे है जैसे Akshay Kumar ने 2010 में MasterChef होस्ट किया था , Khatron के Khiladi 4 Host किया था और Shahrukh Khan भी Kaun बनेगा Crore पति और Ted talks जैसे Show Host कर चुके है और Amir Khan Satymev Jayte Host कर चुके है।

5. Function , Events और Weddings में शामिल होकर भी Film Actors पैसे कमाते है।

Film Actors Function , Events और Weddings में Perform करके या शामिल होकर भी पैसे कमाते है। यह भी Film Actors के पैसे कामने का बेहतरीन तरीका है यहा से भी Actors लाखो करोड़ो रूपए कमाते है।

India में कई बड़े बड़े Business Man और आमिर लोग है जोकि अपने Functions या फिर किसी Event मे जैसे उद्घटान वगेरा में अपने पसंदीदा Actors को Invite करते है जिसके बदले उन्हें लाखो करोड़ो रूपए देते है। जो बड़े Superstars है वह इन Functions को Attend करने के लिए लगभग 2 से 4 crore रूपए charge करते है वही New Actors 50 Lakh से 1 Crore रूपए तक चार्ज करते है।

इसके अलावा जब कोई Events होता है जैसे हाल ही में Mukesh Ambani के NMACC Event में कई Film Stars आये थे जिसके लिए वह लाखो करोड़ो रूपए चार्ज किये थे।

6. Social Media Paid Partnership से भी Film Actors पैसे कमाते है।

Film Actors Social Media से भी अच्छा ख़ासा पैसा कमाते है , Social Media पर करोड़ो लोग इन Actors को Follow करते है। इनके द्वारा Share किये गए Images और Videos में लाखो लोग likes और Comment करते है।

कुल मिलकर इनकी Reach बहुत ज़्याद होती है यही कारन है की यह Social Media से करोड़ो पैसे कमाते है। Brands अपने Products को Promote करने के लिए इन्हे अपने Products से जुडी तस्वीर या Video अपने Social Media पर Share करने को कहती है जिसके बदले यह लोग करोड़ो रूपए चाहरगे करते है।

जिस Actors की Following जितनी ज्याद होती है और जितने ज्यादा इनके Posts पर Engagement होती है। Brands उन्हें Paid Partnership के लये उतनी ज्यादा पैसे देती है।

7. Live Event और Stage Shows से भी Actors पैसे कमाते है।

Film Actors के पैसे कामने का एक जरिया Live Event और Stage Shows भी होता है जहा से कुछ Actors करोड़ो रूपए कमाते है। Actors Live Events में Perform करते है और करोड़ो कमाते है।

फिल्म Actors ज्यादातर Musical और Dance का Stage Show perform करते है कोई कुछ Company होती है जो देश विदेशो में Event Organize करती है जिसमे Famous Celebrity को Perform करने के लिए बुलाती है जिसके लिए Actors करोड़ो लेते है और इन actors के Fans के हज़ार और लाखो रूपए की Ticket लेकर shows देखने आते है जिससे इन कंपनी को भी काफी फायदा होता है।

कई बार Actors खुद ही Event Organise करते है और पैसा कमाते है Example के तौर पर आप Salman Khan के Dabbang Tour को ले सकते है। हर साल Salman Khan Dabbang Tour से लाखो रूपए कमाते है और 2023 में इसी साल Akshay Kumar का भी The Entertainer Tour 2023 भी हुआ था।

Scroll to Top
Ajay Devgn की फिल्म Maidaan का Total Boxoffice Collection कितना हुआ। Ar Murugadoss की 5 बेहतरीन फिल्मे। Salman Khan Ar Murugadoss की Movie क्यों है खास देखे Box office पर किसने मरी बाज़ी Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miya Bade Miyan Chote Miyan Movie Review – Theatre में ज़रूर दखे यह फिल्म Bade Miyan Chote Miya ने पहले दिन इतने Crore का Boxoffice Collection Bade Miyan Chote Miya की पहले दिन की कमाई कितनी हुई देखे Maidaan Movie Review – देखे कैसी है Ajay Devgn की फिल्म Allu Arjun Birthday – 7 Movie जिसने बनाया Allu Arjun को Superstar Bade Miya Chote Miya की Release Date आगे बढ़ी।