Hanuman Movie Story & Review 2024

Hanuman Movie Review :- South Film Industry की और से एक और Pan India Movie Release हुई है जोकि एक Superhero Movie है , Hanuman जोकि काफी बेहतरीन है काफी कम Budget की फिल्म होने के बाद भी इस फिल्म के Makers ने अलग Concept के साथ एक अलग फिल्म बनायी है। जोकि दर्सको को काफी पसंद आ रही है , इस फिल्म का पहला Teaser आया था तभी से दर्सको को इस फिल्म का इंतज़ार था। South Audience से लेकर Hindi Audience को इस फिल्म का Teaser पसंद आया था जिससे दर्सको के बिच इस फिल्म को लेकर चर्चा बानी हुई थी।

Teasar Release होने के लगभग 2 साल बाद 12 January 2024 को अब यह Film Release हो चुकी है और दरसको को भी यह फिल्म काफी पसंद आ रही है Film ने Hindi और South दोनों भाषा में Boxoffice पर अच्छा Collection कर रही है और Film को अच्छे Review मिल रहे है।

Hanuman Movie Story & Review 2024

South की Pan India Film Hanuman जोकि एक Superhero फिल्म है। Release हो चुकी है और यह फिल्म Audience के उमीदो पर खरा उत्तरी है फिल्म को दारकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है फिल्म को Direct किया है Prashant Varma ने , और इस फिल्म के Main Lead Actor है Teja Sajja , फिल्म के Director Prashant Varma इस फिल्म के साथ एक Indian Superhero Universe की शुरुआत कर रहे है।

Hanuman Movie एक Superhero movie है जिसे की काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया है , इस Movie में Director ने Superhero के Character Development को बेहतरीन तरीके से किया है जिसे देखना मजेदार है , इसके आलावा फिल्मे के कुछ Scenes भी बेहद खूबसूरत है जिसे देख कर दिल खुश हो जाता है। फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म की Story काफी Engaging है जोकि आपको फिल्म से बांधे रखती है , कई साड़ी बेहतरीन Scenes भी देखने को मिलेगी। और Actors ने भी बेहतरीन Acting की है।

Hanuman Movie से Director Prashant Verma Superhero Hero Cinematic Universe की शुरुआत कर रहे है और फिल्म की सफलता को देखते हुए यह उम्मीद लगाया जा सकता है की फिल्म के Director Prashant Verma जल्द ही इस Superhero Cinematic Universe में और भी कुछ Superhero वाली फिल्मे जोड़ेंगे और Hanuman Movie का Sequal 2025 में ही आएगा Jai Hanuman के नाम से जिसका Announcement Hanuman Movie के अंत में ही कर दिया गया था।

Hanuman Movie Story

Director Prashant Verma ने कहा है की वह Jai Hanuman Movie को वह और भी बड़े Scale पर बनायेंगे , Jai Hanuman Movie का Budget Hanuman Movie के Budget से कई ज्यादा होगा। और Hanuman Movie ने बेहतरीन Collection कर इसलिए इसकी सफलता के बाद यह कह सकते है , की Director Prashant Verma Jai Hanuman फिल्म को और भी बेहतर तरीके से बनाने में कामयाब होंगे।

Jai Hanuman Movie Hanuman Movie का Sequal होगा जोकि 2025 में Release होगा और इसके लिए दरसक अभी से ही Excited है Hanuman Movie ने Hindi भासा ामे में अभी तक 50 Crore से ऊपर का Collection कर लिया है। जोकि काफी बेहतरीन Collection है और South और North दोनों ही Audience को यह Film बहोत पस्न्द आ रही है इसलिए अब इसका Sequal Jai Hanuman का भी दरसक को बेसब्री से इंतज़ार है।

Dirctor प्रशांत Verma की Hanuman film के लिए और उनके Superhero फिल्म बनाए के विज़न को लोग खूब पसंद कर रहे है Prasant Verma की तारीफ हो रही है , और उम्मीद है की Jai Hanuman Movie की कहानी और भी बेहतरीन होगी।

Scroll to Top
Ajay Devgn की फिल्म Maidaan का Total Boxoffice Collection कितना हुआ। Ar Murugadoss की 5 बेहतरीन फिल्मे। Salman Khan Ar Murugadoss की Movie क्यों है खास देखे Box office पर किसने मरी बाज़ी Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miya Bade Miyan Chote Miyan Movie Review – Theatre में ज़रूर दखे यह फिल्म Bade Miyan Chote Miya ने पहले दिन इतने Crore का Boxoffice Collection Bade Miyan Chote Miya की पहले दिन की कमाई कितनी हुई देखे Maidaan Movie Review – देखे कैसी है Ajay Devgn की फिल्म Allu Arjun Birthday – 7 Movie जिसने बनाया Allu Arjun को Superstar Bade Miya Chote Miya की Release Date आगे बढ़ी।