Paresh Rawal की कहानी , Villain से Comedy और Character role तक।

Paresh Rawal की कहानी
Paresh Rawal की कहानी।

Paresh Rawal की कहानी :- Paresh rawal Hindi Film Industry के एक प्रसिद्ध कलाकार है जिन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है। Paresh Rawal ने फिल्मो में अपने Career की शुरुआत 1984 में Supporting Role से किया था जिसके बाद वह एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मे करते गए और वह फिल्मो में सक्रीय है।

Paresh Rawal ने अपनी फ़िल्मी Career में Villan , Comedy और Supporting हर तरह के Role किये है और सभी तरह के Role में उन्हें काफी पसंद किया गया है तो आज के इस Article में हम Paresh Rawal की कहानी और Paresh रावल की Love Story बताने वाले है की कैसे खतरना Villan से Great Comedian बने।

यह भी पढ़े।

Paresh Rawal का Personal life. ( Paresh Rawal की कहानी )

Paresh Rawal का जन्म 30 May 1950 को मुंबई गुजरती ब्राह्णण परिवार में हुआ है Paresh Rawal के पिता का नाम Dayal rawal था जोकि मुंबई के Business Man थे और माता Dhanlaxmi एक गृहणी थी Paresh Rawal जब 12 साल के थे तय कर लिया था की उन्हें Actor बनना है दरअसल मुंबई में उनके घर के पास एक Theatre हुआ करता था जहा से अक्सर नाटकों का आवाज़ आया करता था जससे Paresh rawal को नाटक देखने का मन होता और वह उन्हें देखने चले जाते थे चुकी इतने कम उम्र में उन्हें नाटक देखने के पैसे नहीं मिलते थे इसलिए वह Theatre में छुप छुप के नाटक देखने जाय करते थे।

एक दिन Theatre के Manager की नज़र उनपर पड़ी और Manager ने उनके नाटक देखने के इंट्रेस्ट को देखते हुए उन्हें free में रोज नाटक देखने की अनुमति दे दी।

Paresh Rawal ने Commerce से अपना Graduation Complete किया है और वह अपने Career की शुरूआती दिनों में Bank Of Baroda में भी काम कर रहे थे। और साथ ही साथ Theatre भी किया करते थे। लेकिन अपनी Bank की नौकरी छोड़ कर वह पूरी तरह Theatre करने लगे।

Paresh Rawal की Family Wife , Children ( Paresh Rawal की Love Story )

Paresh Rawal की Family
Paresh Rawal की Family.

Paresh Rawal की Wife है Swaroop Sampat Paresh Rawal ने 1987 Swaroop Sampat से शादी किया था। Swaroop Sampat 1979 की Miss India रह चुकी है साथ ही साथ कुछ फिल्मो में काम भी कर चुकी है। Paresh Rawal के दो बेटे है Aditya Rawal और Anirudh Rawal

Paresh Rawal की Love Story भी काफी दिलचस्प है Paresh Rawal ने 1975 में पहली बार Swaroop Sampat को देखा था और देखते ही उन्हें प्यार हो गया था। एक Interview के दौरान Paresh Rawal ने बताया था की Swaroop Sampat के पिता ZEE Indian National Theatre के Producer थे। और वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बंगाली ड्रामा देखने गये हुए थे।

वहा पर उन्होंने पहली बार Swaroop Sampat को देखा था और देखते ही उन्हें उनसे प्यार हो गया था। तभी उन्होंने अपने दोस्तों से कहा था की देखना एक दिन यह लड़की उनकी बीवी बनेगी। जिसके बाद उनके दोस्तों ने उनसे कहा की पता है की वह किसी बेटी है तब Paresh Rawal ने कहा था किसी की भी इनके साथ ही शादी करेंगे। दरअसल Paresh Rawal को नहीं पता था की वह उनके Boss की ही बेटी है।

इस किस्से के 3 महीने बाद Paresh rawal Swaroop Sampat से मिले और उनसे कहा की मैं तुमसे शादी करना चाहता हु लेकिन मुझसे यह मत कहना की पहले एक दूसरे को जान लेते है क्यूंकि कोई किसीको मरते दम तक नहीं जान पाता है। इसके बाद Paresh Rawal की Swaroop Sampat से 1 साल तक नहीं हुई। उसके बाद Paresh Rawal का एक Drama देखने के बाद Swaroop Sampat उनसे Impress हुई और Paresh rawal के पास गयी और पूछा की उनका नाम क्या है इसके बाद धीरे धीरे दोनों के बिच नज़दीकिया बढ़ी और 12 साल बाद 1987 में उनसे शादी करली।

Paresh Rawal का Career ( Paresh Rawal की कहानी )

Paresh Rawal का Career
Paresh Rawal का Career.

Paresh Rawal सुरु से ही Theatre में काम करते थे। कई सालो तक Theatre में काम करने के बाद उन्होंने Door darshan के कुछ Television Shows में काम किया। और कुछ Gujrati और Telugu फिल्मो भी काम किया।

Paresh Rawal ने Hindi फिल्मो में अपने Career की शुरुआत 1985 में Sunny Deol की फिल्म Arjun से किया था जिसमे इनका छोटा सा Supporting Role था। जिससे इन्हे फिल्म Industry में कुछ पहचान मिल गयी थी इन्हे Film Industry में Popularity मिली 1986 की Blockbuster फिल्म नाम से जिसके बाद उन्होंने 80s से 90s का दसक में उन्होंने 100 से ज़्यादा फिल्मो में काम किया मुख्य तौर पर Main Villan के Role में नज़र आये थे। कुछ Comedy फिल्मो में भी Comedy role करते हुए भी नज़र आये थे। जैसे – Andaz Apna Apna , Chachi 420 .

फिर साल 2000 में Paresh Rawal एक ऐसी फिल्म में नज़र आये जिसने उनके Villan के Image को पूरी तरह बदल के रख दिया। यह फिल्म थी Hera Pheri जिसमे Paresh Rawal ने एक Babu rao का किरदार निभाया था। इस Film के बाद Paresh Rawal पुरे India में Paresh Rawal Baabu Rao के नाम से Famous हो गए।

इस फिल्म में Paresh Rawal को Comedy Role में इतना पसंद किया गया की Paresh Rawal ने सिर्फ Comedy फिल्म करना सुरु किया और Villan का Role करना बिलकुल बंद कर दिया और Paresh Rawal को एक बाद एक Comedy फिल्मे Offer होने लगी और Paresh Rawal कई Comedy फिल्म में नज़र आये जैसे –  Awara Paagal Deewana (2002), Hungama (2003), Garam Masala (2005), Phir Hera Pheri (2006), Chup Chup Ke (2006), Malamaal Weekly (2006), Welcome (2007), Mere Baap Pehle Aap (2008), Oye Lucky! Lucky Oye! (2008), De Dana Dan (2009), Atithi Tum Kab Jaoge? (2010), Ready (2010), Welcome back (2015) etc.

कुछ Drama फिल्मो में भी Main Character करते हुए नज़र आये जैसे –  Nayak (2001), Aankhen (2002), OMG (2012) , Tiger Zinda Hai (2017), Sanju (2018), Uri (2019) वह 2020 की Superhit Tamil फिल्म Soorarai Pottru में भी नज़र आये थे।

Paresh Rawal को Padma Shri Awards दिया गया।

2014 में भारत सरकार द्वारा Padma Shri दिया गया Film और Entertainment दुनिया में उनके योगदान के लिए।

Paresh Rawal को फिल्मो में मिले Awards

  • 2001 में Hera Pheri के लिए Filmfare Award for Best Performance in a Comic Role for Hera Pheri.
  • 2003 में Awara Paagal Deewana के लिए Filmfare Award for Best Performance in a Comic Role.
  • 2001 में Hera Pheri के लिए IIFA Award for Best Performance in a Comic Role for Hera Pheri.
  • 1994 में  Raja के लिए Screen Award for Best Supporting Actor.
  • 2001 में Hera Pheri के लिए Zee Cine Award for Best Actor in a Comic Role.
  • 2003 में Awara Paagal Deewana के लिए Zee Cine Award for Best Actor in a Comic Role.
  • 2001 में Hera Pheri के लिए Bollywood Movie Award for Best Comedian.
  • 2004 में Hungama के लिए Bollywood Movie Award for Best Comedian.
  • 2014, he was awarded the Padma Shri by the Government of India.

यह है Paresh Rawal की कहानी जिसमे हमने उनके जीवन के सफर , Paresh Rawal की कहानी , Paresh Rawal की Love Story , Paresh Rawal की Wife Swaroop Sampat के बारे में बताया है। आपको Paresh Rawal किस तरह के Role में अच्छे लगते है Comment करके बताये।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ajay Devgn की फिल्म Maidaan का Total Boxoffice Collection कितना हुआ। Ar Murugadoss की 5 बेहतरीन फिल्मे। Salman Khan Ar Murugadoss की Movie क्यों है खास देखे Box office पर किसने मरी बाज़ी Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miya Bade Miyan Chote Miyan Movie Review – Theatre में ज़रूर दखे यह फिल्म Bade Miyan Chote Miya ने पहले दिन इतने Crore का Boxoffice Collection Bade Miyan Chote Miya की पहले दिन की कमाई कितनी हुई देखे Maidaan Movie Review – देखे कैसी है Ajay Devgn की फिल्म Allu Arjun Birthday – 7 Movie जिसने बनाया Allu Arjun को Superstar Bade Miya Chote Miya की Release Date आगे बढ़ी।