Pathaan का Promotion क्यों नहीं कर रहे Shahrukh Khan John Abrahm Deepika Padukone :- Shahrukh Khan 4 साल के लम्बे समय के इंतज़ार के बाद अब बड़े परदे पर दिखेंगे Fans Shahrukh Khan को लम्बे समय के बाद बड़े परदे पर देखने के लिए काफी उत्सुक है।
क्यूंकि Shahrukh Khan फिल्मो में Romance के लिए जाने जाते है लेकिन इस फिल्म में वह Complete Action करते हुए नज़र आएंगे इसलिये भी फंस के बिच Pathaan फिल्म को लेकर उत्साह का माहौल है।
Pathaan फिल्म में Shahrukh Khan John Abrahm Deepika Padukone और Ashutosh Rana मुख्य किरदार में नज़र आने वाले है। और 2 दिन में 25 January को 2023 को Pathan Release होने वाली है लेकिन अभी तक Shahrukh Khan या Pathaan का कोई भी Cast इस फिल्म को Promote नहीं कर रहा है।
ऐसे में Fans के दिमाग में यह सवाल है की आखिर क्यों Shahrukh Khan या Pathaan का कोई भी Cast इस फिल्म को Promote नहीं कर रही है।
यह भी पढ़े।
- Dunki film की कहानी सुनाई Shahrukh khan ने , SRK Son Aryan Khan Debut in Film.
- Shahrukh Khan ने बताया Pathaan film से उन्हें क्या उम्मीद है ?
- Shahrukh Khan ने बताया Pathaan film से उन्हें क्या उम्मीद है ?
- Salman Shahrukh Amir तीनो Khan ने मिलकर दिया एक दूसरे को सुझाव।
Table of Contents
Pathaan का Promotion क्यों नहीं कर रहे Shahrukh Khan John Abrahm Deepika Padukone.
Pathaan फिल्म के Director किया है Director Siddharth Aanand ने और Pathaan का Promotion क्यों नहीं कर रहे Shahrukh Khan John Abrahm Deepika Padukone या Pathaan की कोई भी Cast इस बारे में Director Siddharth Aanand ने बताया है।
Siddharth Aanand ने कहा है की Especially Shahrukh Khan किसी भी Public Event में Film के Release से पहले नहीं दिखेंगे क्यूंकि Shahrukh Khan 4 साल बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहे है। ऐसे में Pathaan Film के Makers चाहते है की Shahrukh Khan Public को सीधे बड़े परदे पर देखने को मिले।
Pathaan में Shahrukh Khan 4 साल बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहे है। और इन 4 सालो में Shahrukh Khan public के बिच बहुत कम नज़र आये है ऐसे में Public में Shahrukh Khan को Film में देखने का Craze काफी ज़्यादा है जिससे की Filmmakers बनाये रखना चाहते है। यह बात स्पस्ट है की Shahrukh Khan के 4 साल तक किसी फिल्म में ना नज़र आना से Pathaan फिल्म को चर्चा काफी ज्यादा है।
Siddharth Aanand ने यह भी लिखा की Shahrukh Khan अपने Fans से काफी प्यार करते है इसीलिए वह चाहते है की उनके फंस बड़े परदे पर Cinema Hall में Shahrukh Khan को उत्साह के साथ देखे।
Sidharth Anand के द्वारा Pathaan फिल्म पर लिखा गया।
“SRK बस ये 3 अक्षर इतना Stardom बयां करते हैं, इतना प्यार और बस इतना Iconic हैं। पूरे देश ने उन्हें इतने लंबे समय से प्यार किया है और हमें उम्मीद है कि उनकी फिल्म दर्शकों को Shahrukh Khan को पहले कभी न देखे जाने के वादे को पूरा करेगी। Filmmakers चाहते हैं कि Pathaan की रिलीज की तारीख 25 जनवरी तक उनकी वापसी का उत्साह चरम पर पहुंच जाए। इस प्रकार, Filmmakers अपनी सभी Promotion फिल्म की रिलीज के बाद ही शुरू करेंगे। Pathaan को अब तक जो एक तरफा प्यार मिल रहा है, उसे पाकर सभी बहुत खुश हैं और वह लोगों को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकते हैं! सिद्धार्थ आनंद ने हस्ताक्षर किए।
Pathaan Film की Advance Booking Report
Pathaan Film की Advance Booking जोरो सोरो से चल रही है इस फिल्म ने अब तक नेट कलेक्शन करीब 21 करोड़ रुपये कर ली है। और अभी भी Advance Booking के लिए 2 दिन का वक्त बचा हुआ है। ‘पठान’ बुधवार के दिन रिलीज हो रही है और इसके अगले ही दिन गुरुवार को 26 जनवरी है। ऐसे में फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भी भरपूर फायदा मिलने वाला है।
Pathaan फिल्म ने Brahmastra फिल्म के Advance Booking का Record तोड़ दिया है जोकि 19cr था और अब यह अनुमान लगाया जा रहा है की Pathaan अब War फिल्म के Advance Booking का Record भी तोड़ देगा War फिल्म ने 26 करोड़ की Advance Booking की थी।
आपने Pathaan फिल्म के लिए Ticket Book किया की नहीं Comment में बताये।
धन्यवाद !