Pathaan ने तोडा Bahubali 2 का Record बानी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म।

Pathaan ने तोडा Bahubali 2 का Record
Pathaan ने तोडा Bahubali 2 का Record.

Pathaan ने तोडा Bahubali 2 का Record :- Shahrukh Khan की Pathaan Movie Release होते ही Boxoffice पर धूम मचा दिया इस फिल्म ने Boxoffice धुँवाधार कमाई किया और अभी भी यह ताबड़तोड़ कमाई कर रही है इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 2022 की सबसे बड़ी फिल्म KGF Chapter 2 का पहले दिन का कलेक्शन का Record तोड़ दिया है और अपने पहले ही दिन 55 crore की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गयी थी।

यह भी पढ़े।

Pathaan ने तोडा Bahubali 2 का Record.

Pathaan movie को Release हुए 1 महीने से ज्यादा हो चूका है और अब भी यह फिल्म अच्छा ख़ासा कमाई कर रही है इस फिल्म ने अब तक 510 crore से ऊपर की कमाई कर ली है। Shahrukh Khan की यह फिल्म ताबतोड़ कमाई कर India में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इससे पहले नंबर One पर है Bahubali 2 जिसने हिंदी में 510 Crore की कमाई की थी। तो अब Pathaan Movie Bahubali 2 Movie का सबसे ज्यादा कमाई करने का Record तोड़ के भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है और Overall इस फिल्म ने इंडिया में 543 करोड़ की कमाई कर ली है।

Pathaan Movie ने 510 crore से ऊपर की कमाई सिर्फ 40 दिन में कर ली है जबकि बाहुबली 2 को 510 crore कमाने में 50 दिन से ऊपर का समय लगा था। यह फिल्म Bahubali 2 फिल्म से आगे निकल चुकी है।

Pathaan के बाद Shahrukh Khan की आने वाली इन फिल्मो का है fans को इंतज़ार।

Pathaan Movie के बाद साल 2023 में Shahrukh Khan की और दो Movie Release होने वाली है Jawaan और Dunki जिसका Fans को बेसब्री से इंतज़ार है। Jawaan Movie June 2023 में Release होगी वही Dunki Movie December 2023 में या 2024 start में Release हो सकती है। Jawaan Movie को Direct कर रहे है South के Superhit Director Atlee .

और इस फिल्म में Shahrukh Khan के साथ नज़र आएँगी Nayantara और Tamil Industry के Superstar Thalapathy vijay इस फिल्म में Cameo करते हुए नज़र आएंगे। और खबर यह भी है की Jawaan film में Shahrukh Khan Double Role करते हुए नज़र आएंगे। दर्सको को Shahrukh Khan के इस फिल्म Jawaan का भी बेसब्री से इंतज़ार है इसीलिए इस Film के Director Atlee इस Film को बेहतरीन बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते है। इसलिए अभी हाल ही में यह भी खबर आयी है की इस फिल्म के Release Date को आगे बढ़ा दिया गया है।

वही अगर Dunki Film की बात करे तो Dunki फिल्म को Direct कर रहे है Famous और Superhit Director Rajkumar Hirani और इस फिल्म में Shahrukh Khan के साथ Taapsee Panu नज़र आएँगी। ऐसे में जब Dunki film को Rajkumar Hirani Direct कर रहे है तो ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की यह फिल्म Blockbuster होगी क्यूंकि Rajkumar Hirani की अब तक जितनी भी फिल्मे Release हुई है सभी Blockbuster रही है।

वैसे तो Shahrukh Khan की यह दोनों ही फिल्म इसी साल 2023 में Release होने वाली थी लेकिन अब खबर यह है की Jawaan Movie में कुछ VFX का काम और कुछ Shooting का काम रह गया है जिसके कारण इसकी Release Date आगे बढ़ गयी है और इसी कारण अब Dunki फिल्म की Release Date भी आगे बढ़ गयी है Jawaan Movie 2023 के अंत तक Release हो सकती है और हो सकता है की Shahrukh Khan की फिल्म Dunki 2024 में Release हो सकती है।

Tiger 3 में होगा Pathaan का Cameo.

आपको बता दे की Pathaan Movie में Shahrukh khan के साथ Deepika Padukone और John Abraham भी नज़र आये थे और Salman khan भी इस Film में अपने Tiger के किरदार में cameo करते हुए नज़र आये थे। जिससे की Public ने खूब पसंद किया है और ऐसा कहा जा रहा है की यह Scene पूरी फिल्म में सबसे ज़्यादा पसंद किया जा रहा है और आगे Salman Khan की फिल्म Tiger 3 में Shahrukh Khan भी अपने इस फिल्म Pathaan के किरदार मे Cameo करते हुए नज़र आएंगे।

और Yash Raj Films जोकि Spy Universe बना रहा है इसमें Salman Khan की फिल्म Tiger 3 Hrithik Roashan की Film War और अब Shahrukh Khan की फिल्म Pathaan भी शामिल है और आगे भी Spy Universe में और फिल्मे शामिल होगी।

जो लोग Shahrukh Khan और Salman Khan को साथ में देखना पसंद करते है उनके लिए खुसखबरी है की YRF के इस Spy Universe में Salman Khan और Shahrukh Khan Tiger और Pathaan के किरदार एक ही फिल्म में बराबर के किरदार में नज़र आएंगे। खबर यह भी है की इस Film में Salman Khan और Shahrukh Khan इस फिल्म में एक दूसरे के Opposite में नज़र आएंगे यह इस फिल्म में दोनों ही एक दूसरे से भिड़ते हुए नज़र आएंगे यानि यह फिल्म Tiger vs Pathaan होने वाली है।

इस खबर को लेकर Fans काफी Excited है क्यूंकि लगभग 26 साल बाद Salman Khan और Shahrukh khan किसी फिल्म में बराबर के किरदार में एक साथ नज़र आएंगे लास्ट 1996 में दोनों Actor Karan Arjun फिल्म में बराबर के किरदार में नज़र आये थे।

Shahrukh khan की फिल्म Pathaan की बात करे तो Pathaan Movie ने अबतक Hindi में 511 crore कमाई कर ली है इस फिल्म को Release हुए 39 दिन चूका है और इस फिल्म ने अपने 39 वे दिन 2.5 करोड़ की कमाई की है और इस फिल्म की अबतक की 513.75 करोड़ की कमाई कर ली है। और इस फिल्म की Worldwide Collection की बात करे तो यह फिल्म Worldwide 1030 crore की कमाई कर ली थी। Overall इस फिल्म ने इंडिया में 543 करोड़ की कमाई कर ली है।

5 साल बाद टुटा बाहुबली 2 का record .

लगभग 5 साल बाद Pathaan ने तोडा Bahubali 2 का Record बाहुबलि 2 का भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने का Record Pathaan Movie ने तोडा है और अब यह फिल्म नया Record बना रही है इस फिल्म ने अब तक 513 crore की कमाई कर ली है और अब भी इस फिल्म की कमाई ज़ारी है उम्मीद है की यह फिल्म 520 crore से ऊपर की कमाई कर लेगी।

क्यूंकि इस फिल्म के shows फिर से बढे है और YRF इस फिल्म के collection को और बढ़ने के लिए नए नए तरीके लगा रहा है कभी Ticket Price कम करके तो कभी Buy one get one Free ticket रखके ताकि फिल्म की Collection और बढ़ सके। यह फिल्म इंडिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है आपको क्या लगता है की Pathaan Movie का यह Record अब कौन सी Movie तोड़ेगी Comment Section में जरूर बताये।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ajay Devgn की फिल्म Maidaan का Total Boxoffice Collection कितना हुआ। Ar Murugadoss की 5 बेहतरीन फिल्मे। Salman Khan Ar Murugadoss की Movie क्यों है खास देखे Box office पर किसने मरी बाज़ी Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miya Bade Miyan Chote Miyan Movie Review – Theatre में ज़रूर दखे यह फिल्म Bade Miyan Chote Miya ने पहले दिन इतने Crore का Boxoffice Collection Bade Miyan Chote Miya की पहले दिन की कमाई कितनी हुई देखे Maidaan Movie Review – देखे कैसी है Ajay Devgn की फिल्म Allu Arjun Birthday – 7 Movie जिसने बनाया Allu Arjun को Superstar Bade Miya Chote Miya की Release Date आगे बढ़ी।