Salim Khan Biography – Salim Khan हिंदी Film Industry के एक बेहरीन फिल्म लेखक है । जिनका पूरा नाम है Salim Abdul Rashid Khan है इनका जन्म 24 Nov 1935 को Madhya Pardesh के Indore Distric में Balaghat नाम के एक गाँव में हुआ था। Salim Khan के पिता Indore Police में Dig थे। Salim Khan के माता का देहनत जब वह 9 साल के थे तब ही हो गया था। Salim khan ने अपनी BA की degree Complete करि है।
Salim Khan काफी Handsome थे जिससे उनके College के Friends उन्हें हमेसा कहते थे की उन्हें फिल्मो में Hero बनना चाहीए। लेकिन Salim khan खुद से कभी फिल्मो में काम करने नहीं गए लेकिन एक बार Film Director ने K Amarnath कि नज़र Salim Khan पर पारी और K Amarnath Salim Khan के Good look से काफी Impress हुए।
इसलिए k Amanaath ने अपनी चौथी आने वाली फिल्म Baarat के लिए Salim Khan को एक Supporting रोल करने का Offer दिया और 1000 रुपया Signing Amount दिए और Monthly चार्ज 400 रुपया रखा , जिसे की Salim khan ने स्वीकार किया और मुंबई चले आये। और यह एक Rent के House में रहने लगे।
Table of Contents
यह भी पढ़े :-
Salim Khan Movie As an Actor ( Salim khan ने 25 movie की As An Actor ) Salim Khan Biography.
हालांकि baraat फिल्म जब रिलीज़ हुई तो यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर नहीं चली। इसके बाद Salim Khan ने कई और भी फिल्मो में काम किया लेकिन इन्हे कोई भी फिल्म में Lead Role नहीं मिला सभी फिल्म में एक Supporting Role मिला ऐसे ही Salim Khan ने लगभग 1967 तक 25 फिल्मो में काम किया इनमे से कुछ फिल्मो में इन्हे Appreciation भी मिली है। लेकिन इससे इन्हे As An Main Lead Actor अभी भी पहचान नहीं मिली थी।
लगभग 25 फिल्मे करने के बाद Salim Khan को ऐसा लगा की वह Acting के लिए नहीं बने है और Acting में उनका Career ख़त्म हो चूका है जिसके बाद वह अब मुंबई छोड़कर अब वापस अपने Home Town Indore चले जायेंगे लेकिन फिर उस वक़्त पैसे के कुछ कमी के कारण Salim Khan ने अब फिम का Script लिखने का काम शुरू कर दिया।
Salim khan ने Acting छोड़ Assistant Director बने। Salim Khan Biography.
Salim Khan ने Film Script Writter Avrar Ali को As a Assistant Director Join किया। और इधर Javed Akhtar poetry Writter Kaifi Azmi को Assit कर रहे थे , और फिल्म के सेट पर Salim Khan और Javed Akhtar की मुलाक़ात होती रहती थी, साथ ही साथ Avrar Ali और Kaifi Azmi दोनो Neighbour थे और Salim Khan Avrar Ali को और javed Akhtar Kaifi Azmi को Asist करते थे।
अब जब Salim Khan और javed Akhtar दोनों जिनके under Assist करते थे उनका बार बार मिलना जुलना होता रहता था कभी Film के सेट पर तो कभी अपने घर के पास तो Salim Khan और javed Akhtar का भी मिलना होता रहता था इसीलिए दोनों के बिच काफी अछि दोस्ती सुरु हो गयी Salim-Javed की जोड़ी जिन्होंने आगे जाकर कई हिट फिल्मो की Script लिखी है उनकी शुरुआत यही से हुई थी
Rajesh Khanna ने दिया Salim-Javed को पहली फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने का मौका।
Javed Akhtar ने अपने एक Interview में बताया था की Rajesh Khanna एक बार Salim Khan के पास एक Script लेकर आये और बोले producer mr. devar उन्हें एक फिल्म के लिए काफी बड़ी रकम दे रहे है , वह इतना रकम है की वह अपने Bungalow Aasirwaad का Payment कर सकते है लेकिन यह फील्म एक Remake फिल्म हैं और इस फिल्म की Script उन्हें कुछ ख़ास पसंद नहीं है।
इसीलिए Rajesh Khanna ने salim Khan से कहा था की तुम इस Film के Script में Change करके तुम इस फिल्म के लिए अच्छा Screenplay तैयार करो आगे Rajesh Khanna ने कहा की अगर ऐसा करते हो तो वह इस बात का ध्यान रखेंगे की Salim – Jaaved को अच्छा पैसा भी मिले और उनका नाम फिल्म में Credits भी दिया जाएगा इस तरह से यह superhit फिल्मो को लिकझने वाली Famous Salim – Jaaved की जोड़ी बानी।
Movies Written by Salim Khan , Salim Khan द्वारा लिखी Movies.
यह Film थी ” Haathi Mere Saathi ” जोकि एक Blockbuster Film साबित हुई , जिसके बाद Producer G. P. Sippy ने इनको अपने Production में Screenplay Writer के तौर पे रख लिया , जिसके बाद Salim-Javed ने Producer G. P. Sippy के लिए दर्ज़नो फिल्मे लिखे जोकि Superhit साबित हुई यह फिल्मे थी Andaz, Seeta Aur Geeta, Sholay and Don etc. इनकी पहली Hit Film थी Andaaz फिर Adhikar (1971) , Haathi Mere Saathi और Seeta Aur Geeta (1972)
Salim-javed conflict , Salim Javed जोड़ी अलग हुई। Salim Khan Biography.
Salim-javed India के पहले ऐसे Script Writer है जो की एक Star Script Writer का Status हासिल किये। और पहले Film Industry में किसी भी Script Writer को Film में Credit नहीं दिया जाता था। लेकिन Salim-javed के आने के बाद Writers को भी Film में Credit दिया जाने लगा। बाद में Ego Issue के कारण 1982 में दोनों के बिच दूरिया बढ़ गयी।
और इसके बाद भी Salim khan 1983 से 1996 के बिच 13 फिल्मो के Script लिखे थे जिनमे से कुछ फिल्मे हिट रही तो कुछ फिल्मे फ्लॉप कुछ हिट फिल्मे है Angaarey (1986) , Naam (1986) , Kabzaa (1988) , jurm (1990) etc. इसी बिच Salim Khan ने अपने बेटे Salman Khan के लिए Script लिखा था जोकि 1991 में release हुई थी और Hit रही थी। 1996 के बाद Salim Khan ने फिल्मो के Script लिखना छोर दिया। 1996 के बाद Salim Khan ने फिल्मो की Script लिखना छोर दिया।
Salman Khan Entry in film Industry , Salman Khan ने फिल्मो में Debut किया।
अब Salim Khan के तीनो बेटो ने Film में काम करने लगे थे Salman Khan ने 1989 में Bollywood में Debut किया था और और वह Superstar बनचुके थे और आगे saajan (1991) में Hum Aapke Hai Kaun (1994) के बाद Salman khan अपनी Career की शुरुआत में ही Film Industry के सबसे बड़े superstar बन गए थे , और Salim Khan के दूसरे बेटे Arbaaz khan ने भी 1996 में Darrar Movie से फिल्मो में debute कर चुके थे। और salim Khan के तीसरे बेटे Sohail ने Film Pyaar kiya to darna kya औ Hello Brother से 1998 में As A Screenplay writter और As A Director Debut कर लिया था। और यह दोनों ही फिल्मे hit थी।
Salim Khan की Personal Life & Family .
Salim Khan की Personal Life की बात करे तो Salim Khan ने दो शादी की है इनकी पहली पत्नी का नाम है Salma Khan ( Sushila Chakra ) जोकि एक हिन्दू है , 18 November 1964 को इनकी शादी हुई थी , Sushila Chakra के पिता Baldev singh chakra jammu के Hindu परिवार से और इनकी माता एक Maharastrian थी, Salim Khan और Sushila Chakra के चार बच्चे है तीन बेटे सबसे बड़े Salman Khan , फिर Arbaaz khan , तब Sohail Khan है और एक बेटी है Alvira Khan
Salim Khan ने दूसरी शादी 1981 में Actress Helen Richardson से की , जोकि एक Christian है। शादी के कुछ सालो बाद Salim Khan ने एक Mumbai footpath से एक लड़की को गोद लिया जिसका नाम है Arpita Khan , Arpita Khan की Shaadi Actor Aayush Sharma से हुई है।
Salman Khan की बात करे तो Salman खान अब भी कुंवारे है उनका Relationship तो चार Actress के Saath रहा है लेकिन अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है ,
Arbaaz Khan की बात करे तो Arbaaz Khan की शादी मलाइका अरोरा से हुई थी लेकिन अब उनका Divorce हो चूका है Arbaaz Khan का एक बेटा भी है Arhaan Khan .
Sohail Khan की बात करे तो Sohail Khan की शादी Seema khan से हुई थी अब इनका भी Divorce हो चूका है Sohail Khan के दो बेटे है जिनका नाम है Nirvaan Khan , Yohaan Khan .
Alvira Khan की बात करे तो Alvira Khan की Shaadi Actor Producer Atul Agnihotri से हुई है Atul Agnihotri 90s में कई film के कई फिल्मो में As A Lead Actor नज़र आये है। Atul Agnihotri Salman Khan के साथ Film Hum Tumhare Hai Sanam में भी नज़र आ चुके है।
More Searched Questions About Salim Khan
Q1. Who is Salim Khan First Wife ?
Ans . Shushila Chakra
Q2. Is Helen Still Married to Salim Khan ?
Ans. yes , Helen is Salim Khan Second Wife.
Q3. Salim Khan Net Worth ?
Ans. 8 Cr Approx. (Earlier)
Q4. Salim khan First Son ?
Ans. Salman Khan सबसे बड़े बेटे है , Arbaaz Khan मंझले और Sohail Khan सबसे छोटे।
Q5. How many wives Salim Khan had?
Ans. Two Wife’s First Wife Shushila Chakra Salman khan Mother , Second Wife Helen