Salman khan की अगली फिल्म Inshallah Sanjay Leela Bhansali के साथ हो सकती है।

Salman khan की अगली फिल्म Inshallah :- Salman Khan की पिछली कुछ फिल्मे उनके Mass Fan Following के कारण Boxoffice पर तो ठीक-ठाक कमाई कर रही है , लेकिन उनकी यह फिल्मे लोगो को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है जैसा की कुछ साल पहले उनकी फिल्मे हुआ करती थी।

जैसे – Ek Tha Tiger , Bajrangi Bhaijaan , Sultan , Tiger Zinda Hai Etc यह सभी फिल्मे काफी शानदार हुआ करती थी और इनके Collection भी 300 करोड़ से उपर का होता था , लेकिन अब Salman Khan की पिछली कुछ फिल्मे उनके Mass Fan Following के कारन 100 करोड़ तो कमा लेती है लेकिन Story Line अच्छी नहीं होने के कारन 300 करोड़ तक नहीं पहुंच पाती।

हलाकि Salman Khan के stardom को देखते हुए उनकी फिल्मो का 100 Crore की कमाई करना काफी कम है , इनके ज़बरदस्त fan Following के हिसाब से इनकी फिल्मो को कम से कम 300 करोड़ की कमाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़े।

Salman khan की अगली फिल्म Inshallah

Salman Khan की पिछली फिल्म थी Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan जिसने Boxoffice पर मात्र 120 करोड़ का Collection कर पायी। और एक Average फिल्म रही जोकि इनके Stardom को देखते हुए काफी कम Collection है।

चुकी Salman Khan की पिछली कुछ फिल्मो ने अच्छा Collection नहीं किया है और Salman Khan को यह बात समझ आ गयी है की fans उन्हें किसी अच्छे और बड़े फिल्म में देखना चाहते है इसलिए Salman Khan ने अब Decide किया है की वह अब कोई Remake फिल्म नहीं करेंगे बल्कि कोई अच्छी Storyline वाली फिल्म करेंगे वह कोई Fresh और अच्छी फिल्मे करना चाहते है।

एक News Article के मितबिक खबर ये आ रही है की Salman Khan ने Inshallah फिल्म करने की इच्छा जताई है। खबर के मुताबिक़ Salman Khan ने अपने Director Friend Sanjay Leela Bhansali ने मिलकर Inshallah फिल्म पर बात की है और इस फिल्म को करने की बात की है इसलिए अगर सब ठीक रहा तो हो सकता है की Salman Khan की अगली फिल्म Inshallah होगी।

Inshallah हुई थी डिब्बाबंद।

आपको बता दे की Salman Khan और Sanjay Leela Bhansali 2019 में Inshallah Film को करने वाले थे जिसमे Salman Khan के साथ Alia Bhatt नज़र आने वाली थी। और यह Film 2019 Eid पर Release होने वाली थी जिसके लिए इस Film की पहले दिन की Shooting सुरु भी हो गयी थी लेकिन कुछ Creative Difference के कारण यह फिल्म की Shooting पहले दिन ही रूक गयी।

इसका कोई मैं Reason सामने नहीं आया की क्यों यह फिल्म की Shooting रूक गयी और यह Film डिब्बा बंद हो गयी लेकिन Sanjay Leela Bhansali से जब Interview में इस बारे में पूछा गया था तो Sanjay Leela Bhansali ने कहा था की सायद इस फिल्म को उस वक़्त नहीं बनना था सायद इसलिए यह फिल्म नहीं बानी लेकिन वह आज भी इस फिल्म को बनाना चाहेंगे यह पूरी तरह अब Salman Khan के ऊपर है की वह अगर कहते है तो Inshallah फिल्म ज़रूर बनेगी।

आपको बता दे की Inshallah फिल्म के डिब्बा बंद होने के बाद Salman Khan ने अपने fans के लिए Radhe Movie को बनाया था वही Sanjay Leela Bhansali ने Alia Bhatt के साथ फिल्म बानी थी।

Salman Khan चाहते है कुछ अलग फिल्म करना। Salman khan की अगली फिल्म

एक News में छपी खबर के मुताबिक Salman Khan अब अपने League से हटके कुछ अलग फिल्म करना चाहते है। इसलिए वह Tiger 3 की Shooting Complete होने के बाद भी वह किस फिल्म को Sign नहीं कर रहे है जबकि उनके पास कई फिल्मो की Script है और कई फिल्मे की Script सुन रहे है।

Salman Khan अपने Usual Action Film के बजाये कोई अच्छी Script की अलग फिल्म करना चाहते है और अपने Image के साथ Experiment करना चाहते है इसलिए Salman Khan ने Sanjay Leela Bhansali के साथ Insahallah फिल्म को सुरु करने के बारे में बात की है क्यूंकि Inshallah एक बेहतरीन और अलग तरह की Love Story Film है। और अगर सब ठीक रहता है तो Tiger 3 के बाद Salman Khan की अगली Film Inshallah हो सकती है।

इसके अलावा Salman Khan की अगली फिल्म की बात करे तो उनके पास कुछ और फिल्मे की Script है जिसे वह Tiger 3 के बाद कर सकते है जैसे Dharma Production की Action Film , Sooraj Barjatya की Prem Ki Shaadi , Nadiadwala की Kick 2 etc . आप Tiger 3 के बाद कौन सी Salman khan की अगली फिल्म देखना चाहते है Comment करके बताये।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ajay Devgn की फिल्म Maidaan का Total Boxoffice Collection कितना हुआ। Ar Murugadoss की 5 बेहतरीन फिल्मे। Salman Khan Ar Murugadoss की Movie क्यों है खास देखे Box office पर किसने मरी बाज़ी Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miya Bade Miyan Chote Miyan Movie Review – Theatre में ज़रूर दखे यह फिल्म Bade Miyan Chote Miya ने पहले दिन इतने Crore का Boxoffice Collection Bade Miyan Chote Miya की पहले दिन की कमाई कितनी हुई देखे Maidaan Movie Review – देखे कैसी है Ajay Devgn की फिल्म Allu Arjun Birthday – 7 Movie जिसने बनाया Allu Arjun को Superstar Bade Miya Chote Miya की Release Date आगे बढ़ी।