सलमान खान की Girlfriends की लिस्ट काफी लम्बी है। हलाकि Salman khan अभी सिंगल है , लेकिन उनका Sangeeta bijlani, Aishwariya rai, Katrina kaif जैसी Acctress के साथ Affair रह चूका है। Salman khan अपने love life को लेकर हमेसा से सुर्खियों में बने रहते है। वैसे तो उनकी 4 girlfriends Sangeeta bijlani, Somy ali, Aishwariya rai, Katrina kaif के बारे में तो सबको पता है, और सबको लगता है की Sangeeta bijlani ही Salman khan की पहली girlfriend है। लेकिन ऐसा नहीं है।
Table of Contents
33 साल से Salman khan कर रहे दर्सको के दिल में राज।
Salman khan को Film industry में काम करते हुए लगभग 33 साल का समय हो चूका है, और अपनी पहली ही फिल्म से वह Public के बिच काफी popular हो चुके थे। और लगातार 33 साल से किसी न किसी चीज़ को लेकर सुर्खिओ में बने रहते है। कभी अपनी FILMO को लेकर तो कभी अपनी BODY BUILDING और FITTNES को लेकर तो कभीं अपनी LOVE LIFE को लेकर वह हमेसा सुर्खियों में बने रहते है। और आज भी दर्सको के दिल में राज करते है। और दरसक उनके बारे में हर बात जानना चाहते।
Sangeeta bijlani नहीं है Salman khan की पहली girlfriend.
Salman khan के बारे में ऐसा कहा जाता है की सलमान खान की Girlfriends की लिस्ट काफी लम्बी है, पर ऐसा नहीं है। Salman Khan के 33 साल के करियर में सिर्फ 4 actress के साथ Affair रहा है जोकि सफल नहीं रहा पर ये बात अलग है की Salman khan जिस भी actress के साथ film में काम करते है, और कुछ time साथ में spend करते है तो Salman khan के साथ उन actress के affairs की अफवाह न्यूज़ में उडा दी जाती है। लेकिन यह महज एक अफवाह ही होता है।
यह भी पढ़े।
- Salman Khan Aishwarya Rai Love Story
- Actress who debut with Salman khan , Salman Khan के साथ Debut करने वाली अभिनेत्री।
वास्तव में Salman khan का रिस्ता 4 actress के साथ ही रहा है , Sangeeta bijlani, Somy ali, Aishwariya rai और Katrina kaif इनके साथ ही सलामन खान का relation रहा है जबसे वह फिल्म इंडस्ट्री में आये। सबसे पहले इनका relation Sangeeta bijlani के साथ रहा उसके बाद Somy ali,के साथ फिर Aishwariya rai के साथ तब अंत में Katrina kaif के साथ सलमान खान का Relation रहा। लेकिन फिल्मो में आने से पहले भी इनका रिस्ता 80s – 90s की ही एक Actress से रह चूका है।
Salman khan का sangeeta bijlani के साथ Affair उनकी पहली फिल्म Maine Pyaar Kiya Release होने के बाद सुरु हुआ था। Sangeeta bijlani 1980 में Miss universe रह चुकी है और Salman Khan से 6 साल बड़ी भी है। लेकिन Sangeeta bijlani से पहले Salman Khan का Relation 80s की ही एक दूसरी Actress के साथ रह चूका था।
Shaheen banu है Salman Khan की पहली Girlfriend.
Salman khan की पहली girlfriend थी Shaheen banu दरअसल Salman khan उस वक़्त Mumbai के Saint Javier’s college से Graduation कर रहे थे। तब उनका मुलकात Shaheen banu से हुआ था। और दोनों साथ में कुछ समय तक friend रहने के बाद एक दूसरे के प्यार में पर गए। उस वक़्त दोनों ही फिल्मो में काम करना चाहते थे। जिसके लिए वह अलग अलग प्रोडक्शन हाउस में film के ऑडिशन देने जाते थे।
अगर खबरे की माने तो Salman khan की पहली Film Maine pyar kiya के Bhagyasree वाले किरदार के लिए Shaheen banu ने भी audition दिया था लेकिन वह select नहीं हुई तब इस Film के लिए Bhagyasree को कास्ट किया गया। ये उन दिनों की बात है जब Shaheen banu Shaheen jaffrey हुआ करती थी। और उसी वक़्त Salman Khan और Shaheen banu एक दूसरे के साथ ज्यादा time spend करते थे। Shaheen banu Salman khan की पहली girlfriend थी। और Shaheen Banu की रिस्तेदार है आज कल की Actress Kiara Advani , Shaheen banu और Kiara Advani का क्या रिस्ता है निचे बताया हुआ है।
Kiara Advani से है Shaheen Banu का खाश रिस्ता।
Kiara advani है Shaheen Banu की भांजी , दरसअल Kiara Advani की माँ है Shaheen Banu की Cousion Sister, और Shaheen Banu अपने दौर के मशहूर Actor Ashok kumar की भी रिस्तेदार है। Shaheen ने Actor Sumit shehgal से शादी की और उनकी एक बेटी है जिसका नाम है शायेसा जोकि south actor suriya की पत्त्नी है। Shaheen Banu ने अपने करियर में कुछ फिल्मे की जैसे Ayee Milan Ki Raat , Maha-Sangram, Darling-Darling.. बड़े Actors के साथ भी कुछ फिल्मे करि लेकिन उनकी यह फिल्मे सफल नहीं हो पायी और उनका फ़िल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा।
Salman khan की 2022 – 2023 में आने वाली फिल्मे।
बात करे Salman khan की तो Salman khan अभी अपनी आने वाली फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की shooting में व्यस्त है, जोकिं Remake है South के Actor Ajith की फिल्म Veeram की इस फिल्म में आपको Salman khan के साथ Vankatesh, Pooja hegde…. और भी कई actors नज़र आएंगे यह फिल्म Eid 2023 को Release होगी।
और अगर बात करे Salman khan की 2023 में आने वाली फिल्म कि तो Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan फिल्म के बाद 2023 में Diwali के मौके पर Salman Khan की दूसरी फिल्म Tiger 3 Release होगी। इस फिल्म में Salman khan के साथ Katrina kaif नज़र आएँगी और Shahrukh khan इस फिल्म में Salman Khan के साथ cameo करते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म में Emraan Hashmi Villan के किरदार में नज़र आएंगे , इसके आलावा Salman Khan की और भी Lineup है और अगर आप Salman khan की आने वाली और भी Filmo की लिस्ट देखने के लिए निचे Read More के button पर क्लिक करे।