
Salman Khan के कारण सुरु हुआ Award Show में Perform करने का पैसा लेने का सिलसिला। – आज कल Actors Award Show में Perform करने के पैसे लेते है। लेकिन आज से 30 , 32 साल पहले Actors को Award Show में Perform करने के पैसे नहीं मिलते थे।
पहले Award Show में Actors या Actress जब Perform करते थे तो उन्हें उसके लिए पैसे नहीं मिलते थे बल्कि Free में Perform करते थे और इन्ही में से किसी Actor या Actress को Award मिलता था और उस वक़्त कोई Actor या Actress Award Show में Perform करने के पैसे मांगता भी नहीं था
Award Shows में पैसे लेने की शुरुआत हुआ 1989 में Salman Khan के कारन आपने Akshay kumar और Anil kapoor से किसी न किसी interview में यह सुना होगा की सबसे पहले Award Show में perform करने के लिए पैसे Salman Khan ने मांगे थे।
लेकिन हाल ही में Salman Khan ने Iffa Award Show के Interview में इस बारे में बात की और बताया की आखिर कैसे और क्यों उन्हें Award Show में पैसे मिले थे चलिए आपको बताते है Salman Khan ने क्या कहा है।
यह भी पढ़े।
- Salman khan की अगली फिल्म Inshallah Sanjay Leela Bhansali के साथ हो सकती है।
- Salman khan की Family
- Actress who debut with Salman khan , Salman Khan के साथ Debut करने वाली अभिनेत्री।
Table of Contents
Salman Khan के कारण सुरु हुआ Award Show में Perform करने का पैसा लेने का सिलसिला।
Salman Khan के कारण सुरु हुआ Award Show में Perform करने का पैसा लेने का सिलसिला – हाल ही में Salman Khan Iffa Award के Event में पहुंचे थे जाहा एक interviewer ने Salman Khan से पूछा की Akshay Kumar ने ऐसा कहा था की Award Show में Perform करने के लिए सबसे पहले Salman Khan ने पैसे मांगे थे , जिसके बाद से Award Show में Perform करने के पैसा मिलना सुरु हो गया।
इसपर जवाब देते हुए Salman Khan ने वह किसा सुनाया की कैसे उन्हें Award Show में Perform करने के पैसे मिले Salman Khan ने कहा जब Maine Pyar Kiya फिल्म Release हुई थी और Blockbuster रही थी। जिसके बाद उस साल Award Show में उन्हें Dance Perform करने के लिए कहा गया था और कहा था की उन्हें Best Actor का Award दिया जाएगा तो Salman Khan भी Ready हो गए थे Dance करने के लिए।
लेकिन जब Award Funtion सुरु हुआ और जब Best Actor के लिए Nomination सुरु हुआ तो इसमें Salman Khan का नाम Maine Pyaar kiya के लिए , Jackie Shroff Parinda के लिए , Rishi Kapoor Chandni के लिए , Amir khan को और के लिए Nominate हुए थे तब Salman Khan को लगा था की उन्हें यह award मिलेगा। लेकिन यह Award Jackie Shroff को मिला Parinda movie के लिए मिला।
Award Show Manager ने Salman Khan को Award Show में Perform करने के लिए पैसे Offer किये।
जिसके बाद Salman Khan गुस्सा हो गए और Award Show में Perform करने के उस समय के लिए जो बात हुई थी। उसके लिए मन कर दिया तब जाकर Award Show के उस समय जो मैनेजर थे उन्होंने Salman khan को परफॉर्म करने के लिए पैसा offer किया। तब salman khan ने उनसे पूछा था की कितना पैसा मिलेगा। इसपर उन्होंने Salman Khan को कुछ पैसे बताये तब सलमान खान ने इसके तीन गुने पैसे की डिमांड कि , और Manager Salman Khan को उतने पैसा देने के लिए मान गए। लेकिन यह सरत रखी की Salman Khan किसी भी Actor को यह नहीं बताएँगे की उन्हें Award Show में perform करने के पैसे मिले है।
उस समय तो Salman Khan ने उनकी बात मान ली लेकिन बाद में Salman Khan ने Akshay kumar और Anil Kapoor को बात दिया। की उन्हें Award Show में Perform करने के पैसे मिले है , जिसके बाद से अवार्ड Show में Perform करने के पैसे लेने का सिलसिला सुरु हुआ।
अब जबभी किसी Actor या Actress को Award Show में Perform करने के लिए कहा जाता वह इसके लिए पैसे डिमांड करते। हलाकि अभी भी Award Show में Actors को कहा जाता है की अगर वह Stage पर Perform करेंगे तो उन्हें इसके बदले Award दे दिया जाएगा। Akshay Kumar ने भी अपने एक interview में इस बारे में बातया था। क्या आपको Award Function देखना पसंद है Comment करके बताये।
धन्यवाद !