
Salman khan double role movie :- सलमान खान हिंदी सिनेमा के एक दिगज अभिनेता है वह लगभग 35 साल से हिंदी सिनेमा में राज करते आ रहे है , उन्होंने अपने 35 साल लम्बे Career में एक से बढ़कर एक फिल्मे की है , और दर्शको को अपना दीवाना बनाया है। आज भारत में Salman Khan की Fan Following किसी भी Actors से ज़्यादा है। और इनका Fan Base Loyal भी है इसलिए जबभी Salman Khan की कोई फिल्म रिलीज़ होती है तो चाहे उससे Review कैसी भी मिले वह Film आराम से 100 करोड़ का Box office Collection कर लेती है।
लेकिन आज इस Article में हम आपको सलमान खान का Double Role वाली फिल्मे बताएँगे जिसे आप देख सकते है साथ ही कुछ ऐसी फिल्मे बताएँगे जिसमे सलमान खान ने एक ही फिल्म में अलग अलग Look में किरदार निभाए है। और आप इन फिल्मो को कहा देख सकते है यह भी बताएँगे।
Table of Contents
यह भी पढ़े।
- Salman Khan की Love Story , Salman Khan Girlfriend List .
- Salman khan की अगली फिल्म Inshallah Sanjay Leela Bhansali के साथ हो सकती है।
Salman khan double role movie
Salman Khan ने अपने फ़िल्मी Career में सिर्फ दो फिल्मे ही Double रोले वाली की है
1. Judwaa
सलमान खान की फिल्म Judwaa जोकि 7th February 1997 को Release हुई थी इस फिल्म में सलमान खान का Double role है , यह एक Comedy Action और Romance से भरी फिल्म है। जिसे की David Dhawan ने Direct किया था और इस फिल्म में Salman Khan के साथ Karishma Kapoor और Rambha नज़र आयी थी , इस फिल्म को दर्सको द्वारा खूब पसंद किया गया था। दर्सको ने सलमान खान का एक सीधे-साधे और एक Action वाला Role को काफी पसंद किया था। और यह फिल्म उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मो में से एक थी।
2. Prem Ratan Dhan Payo
सलामन खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो जोकि 12th November 2023 को cinema घरो में रिलीज़ हुई थी , जिसे की Sooraj Barjatya ने Direct किया था। यह फिल्म एक Action Romance Family Drama फिल्म है। इस फिल्म में Salman Khan के साथ Sonam Kapoor नज़र आयी थी। Sooraj Barjatya और Salman Khan की ये चौथी फिल्म थी साथ मे और यह फिल्म भी इनकी पिछली तीनो फिल्मो की तरह Blockbuster रही है , इस फिल्म में सलमान खान का Double Role नज़र आया था एक आम मनमौजी आदमी का और एक कड़क राजकुमार का जिसे की दर्सको ने खूब पसंद किया था।
सलमान खान ने अपने 35 साल लमबे Career में लगभग 80 फिल्मे की है जिसमे से उन्होंने दो फिल्मो में Double Role किया है , आगे हम आपको Salman Khan की वह फिल्म बताने वाले है जिसमे सलमान खान का Double Role नहीं है लेकिन इस फिल्मो में सलमान खान अलग अलग फेज में या लुक में नज़र आये है।
1. Kick
Salman Khan की फिल्म Kick जोकि 25 July 2014 को सिनेमाघरों में Release हुई थी , इस फिल्म को Direct किया था Sajid Nadiadwala ने । यह फिल्म एक Action Comedy फिल्म थी , इस फिल्म में Salman Khan के साथ Jacqueline Fernandez नज़र आयी थी। इस फिल्म को दर्सको ने खूब पसंद किया था इस Film में Salman Khan के एक ही रोले था लेकिन इन्होने दो तरह के किरदार निभाया था एक जब वह काफी मजाकिया होते है और दूसरा जब वह किसी खास मकसद के लिए Black Money चुराते है दर्सको को Salman Khan द्वारा निभाया यह दोनों किरदार काफी पसंद आया था।
2. Sultan
Salman Khan की फिल्म Sultan जोकि 6th July 2016 को Release हुई थी , जिसे की Ali Abbas Zafar ने Direct किया था और यह फिल्म एक Sports Romance Drama फिल्म है जिसमे Salman Khan के साथ Anushka Sharma नज़र आयी थी। इस फिल्म को भी दर्सको ने खूब पसंद किया था। Sultan फिल्म में Salman खान का Double Role नहीं था मगर 3 Journey दिखाई गयी थी पहला एक मनमौजी Youngster के रूप में दूसरा career Focused पहलवान और तीसरा समझदार Boxer के रूप में और यह Sultan की इस Journey को लोगो ने खूब पसंद किया था और यह फिल्म एक Blockbuster फिल्म साबित हुई थी।
3. Bharat
Salman Khan की फिल्म भारत जोकि 5th June 2019 को Release हुई थी , इस फिल्म को भी Ali Abbas Zafar ने ही Direct किया था यह फिल्म एक Journey Drama फिल्म है इस फिल्म में Salman Khan के साथ Katrina Kaif नज़र आयी थी , इस फिल्म को भी दर्सको ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में एक इंसान के Journey और देश में बदलाव की Journey को साथ में दिखाया गया था। इस फिल्म में salman khan के लगभग 5 लुक दिखये गए थे एक इंसान के बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के सफर को इस फिल्म में दिखया गया था इस कहनी को भी दर्सको ने पसंद किया था और यह Film Superhit रही थी।