Salman khan ki kul sampatti :- सलमान खान भारत के सबसे आमिर अभिनेताओ में से एक है सलमान खान ने अपने अभिनय और स्टाइल से दुनिया भर में लाखो लोगो के बिच अपनी पहचान बनायी है और भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्टर है।
Salman Khan हिंदी सिनेमा के Highest paid Actors में से एक है , इसके अलावा वह film Producing , Brand Endorsements , Private Events और कुछ Personal Business से करोड़ो रूपए कमाते है , जिसके बादवलत आज वह भारत से सबसे आमिर अभिनेता की list में शामिल है।
तो आज इस Article में हम Salman khan ki kul sampatti कितनी है और उनके कमाई करने का क्या क्या जरिया है यह जानेंगे।
Table of Contents
Salman khan ki kul sampatti
Salman khan ki kul sampatti यानि Net Worth 2023 में 2900 crore से अधिक है और इनके हर साल की कमाई लगभग 250 करोड़ रूपए होता है इनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मो की Fees और इनके Production house से होती है , इनके कमाई के और भी कुछ जरिया है जो नीचे बताये हुए है।
1. Salman Khan Movie fees
Salman khan की फिल्मो की fees 100 Crore के आस पास होती है Salman Khan एक फिल्म करने के लिए 70 crore से 130 Crore के बिच Fees चार्ज करते है , या फिर वह फिल्मो की कमाई का Profit Sharing करते है वह एक फिल्म करने के लिए 40 से 70 percent के बिच फिल्मो की Profit लेते है। वह कितनी फीस लेंगे या कितना percent Profit Share करेंगे यह Depend करता है की किस प्रकार की Movie है
2. Salman khan advertisement fees (Brand Endorsements)
Salman Khan Brand Endorsements के लिए एक साल के 7 crore से 12 crore के बिच चार्ज करते है , Brands Celebrity के साथ Contract Sign करते है कुछ सालो का उसके हिसाब से price Decide होती है। मान लीजिये अगर कोई Brand Salman Khan के साथ 5 साल के लिए Contract Sign करती है तो वह Salman Khan को एक साल का 10 Crore के हिसाब से 50 Crore रूपए देती है।
3. Salman khan Reality Show Hosting Fees
Salman khan Reality Show host करते है वह एक दिन के Shoot के 7 से 8 Crore लेते है। और लगभग 3 महीन यह Show चलता है और सलमान खान हर सप्ताह में 2 दिन होस्ट करे है और हर मिहने में 4 सप्ताह आता है इस हिसाब से इस Show से सलमान खान की कमाई हर साल 220 करोड़ से 250 करोड़ के बिच हो जाती है।
4. Salman Khan Films – Film Production Company
Salman khan की Film production Company है Salman Khan Films जिसके अंडर कई फिल्मे बनती है और फिल्मो की Profits से Salman Khan की कमाई होती है Salman Khan Films Production के कुछ Films – Bajrangi Bhaijaan , Tubelight , Bharat , Hero , Kaagaz , Dabbang 3 , Radhe , Race 3 , Kisi Ka Bhai Kisi Ka Jaan , Loveyatri , Notebook etc .
5. Being Human – Salman Khan Clothing Brand , Being Strong Gym Brand .
Being Human Salman khan की Clothing Brand है जिससे Salman Khan की कमाई होत्ती है , लेकिन इसके Profit का 70 % हिस्सा Charity में जाता है , इन पैसो को गरीब बच्चो के पढाई और स्वस्थ में लगाया जाता है। इसके अलावा सलमान Khan की एक FRSH Perfume Brand भी है जिससे उनकी कमाई होती है।
Being Strong Salman Khan की एक Gym Brand है , जिसकी Franchise लोग लेते है। यहाँ से भी Salman Khan की कमाई होती है।
Salman Khan Properties Real State .
Salman ने Real State में भी Investment किया हुआ है उनके पास कई Properties है जोकि इनके Net Worth को बढ़ता है।
Galaxy Apartment :- Bandra , Mumbai में Salman khan का घर Galaxy Apartment है , जहा वह बच्चपन से रहते है , यह इनके पिता Salim Khan ने ख़रीदा था। अभी इस Apartment की कीमत 16 करोड़ है।
Panvel Farm House :- Salman Khan के पास Panvel में एक Farm House है , यह Farm House लगभग 50,000 Square Feet में है। Salman Khan अक्सर यहाँ अपना समय बिताते है। इस Farm House की कीमत लगभग 80 करोड़ रूपए है।
Beach House In Gorai :- Salman Khan के पास Mumbai के Posh इलाके Gorai में Sea facing एक Farmhouse है जिसकी कीमत लगभग 100 Crore रूपए है।
Triplex Appartment in Bandra :- Salman Khan के पास Mumbai Bandra में Sea facing एक और आलीशान 11 मंज़िल की Appartment है जिसकी कीमत लगभग 30 Crore रूपए है।
House in Dubai :-Salman Khan के पास Dubai में भी एक आलीशान घर है।
यह सलमान खान की कुछ Real State की Properties है इसके अलावा भी सलमान खान ने Real State में कई जगह Invest किया हुआ है।
Salman Khan Car List
Salman Khan के पास कई Luxurious Car का Collection है जिसमे से कुछ Cars Collection निचे बताये हुए है।
BMW X6 :- Salman Khan के पास BMW X6 जैसी बेहतरीन कार है जिसकी कीमत 1.5 Crore से ज़्यादा है।
Mercedes-Benz S-Class :- Salman Khan के पास Mercedes-Benz S-Class Lexus LX जैसी बेहतरीन कार है जिसकी कीमत 1.80 Crore से ज़्यादा है।
Range Rover :- Salman Khan के पास Range Rover जैसी बेहतरीन कार है जिसकी कीमत 3 Crore है।
Lexus LX :- Salman Khan के पास Lexus LX जैसी बेहतरीन कार है जिसकी कीमत 2 Crore से ज़्यादा है।
Salman Khan Charity Work
सलमान कहँ कई सरे Charitable Activities में शामिल है , जहा से वह गरीबो की कई बिमारियों की इलाज़ भी करवाते है। उन्होंने Being Human नाम की एक Charitable Organization भी बनाया है जिसके ज़रिये वह कई सारे गरीब बच्चो को Education & Health Support में मदत करते है। Salman Khan ने Being Human की शुरुआत 2007 में करि थी। और इससे होने वाली कमाई का 70% Salman Khan Charity में लगते है।
Salman Khan Private Jet
सलमान खान के पास एक Private Jet भी है जिसकी कीमत लगभग 250 Crore है।