Salman khan आज India के सबसे बड़े Superstar है हर कोई इनके बारे में जानना चाहते उनकी फिल्मो के बारे में जानना चाहता। और ऐसा कहा जाता है की , Salman Khan के Fans तो सबसे Loyal Fans है , वह Salman khan के बारे हर बात जानना चाहते है , और उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते है , और उनकी फिल्म को Theatre में देखते है तभी तो उनकी कोई भी फिल्म आसानी से अपने पहले ही हफ्ते में 100 crore का Collection कर लेती है।
Salman Khan के Fans को हमेसा Salman khan upcoming movie का इंतज़ार रहता है। तो Salman khan के fans के लिए ही इस Article में हम Salman khan upcoming Movie List लेकर आए है।
यह भी पढ़े – Salman khan की पहली girlfriend कौन थी।
Table of Contents
Salman khan Upcoming Movie list 2022, 2023 , 2024 with Release Date, Starcast, Salman khan Upcoming Movie Story and many more ..
1. Tiger 3
Salman khan upcoming movie लिस्ट में Salman Khan की पहली फिल्म है Tiger 3 जोकि 2023 में release होगी यह फिल्म tiger franchisee की Third Part है इस फिल्म का इंतज़ार दरसक काफी बेसब्री से कर रहे है क्यूंकि इस फिल्म के दोनों Part Ek Tha Tiger और Tiger Zinda hai को लोगो ने काफी पसंद किया है। और दोनों ही फिल्मे Boxofice पर Blockbuster रही थी। अब इस Film का Third part Tiger 3 बन रहा है।
और इस फिल्म में Salman Khan , Katrina kaif के साथ Shahrukh khan इस फिल्म के Climax में अपने Pathaan वाले किरदार में एक cameo करते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म को Direct करने वाले है, Maneesh Sharma जिन्होंने Yrf की फिल्म Hichki और Sui dhaaga को direct किया है। इस फिल्म की शूटिंग लगभग Complete हो चुकी है , और यह फिल्म Diwali 2023 यानि 10 November 2023 को यह फिल्म रिलीज़ होगा।
2. Salman khan vishnu vardhan film Dharma Production.
Salman khan upcoming movie लिस्ट में दूसरी फिल्म है Salman Khan की Action Film जिसे की Direct करेंगे Vishnu Vardhan जिन्होंने Sidharth Malhotra की फिल्म Shershah को Direct किया था। और यह फिल्म Dharma production के banner तले बनेगी , इस Film को लेकर भी अभी कोई Official Announement नहीं आयी है लेकिन यह Film Almost Confirmed क्यूंकि इस Film को खुद Salman Khan ने Confirm किया था की वह Dharma Production के साथ एक फिल्म पर बात चल रही है जब वह Rajat Sharma के Show आप की अदालत में गए थे।
ख़बरों की माने तो Salman Khan , Vishnu vardhan और Karan Johar के बिच इस Film को लेकर लगातार Meeting चल रही है , और अगर सब ठीक रहा तो यह फिल्म की Shooting इसी 2024 से सुरु हो सकता है और Pre Production का काम इसी साल October से सुरु होने की खबर है इस फिल्म में Salman Khan Army Soilder की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।
3. Salman khan Sooraj barjatya Family drama फिल्म Prem ki Shaadi.
Salman Khan Upcoming Movie List में तीसरी Film हो सकती है Salman khan Sooraj barjatya की Family drama Film Prem की शादी , Sooraj barjatya ने अपने एक interview में बताया था की वह Salman khan के साथ फिल्म करने के लिए एक फिल्म की Script लिख रहे है जिसमे वह एक आदमी के शादी होने के बाद की ज़िन्दगी को दिखाएंगे Salman khan इस फिल्म में एक शादी शुदा आदमी का किरदार play करेंगे।
Salman Khan फिर एक बार Prem के किरदार में नज़र आएंगे। और गाइस ये फिल्म Sure Blockbuster होगी क्यूंकि Salman khan और Sooraj barjatya ने चार फिल्मे साथ में की है और चारो ही ब्लॉकबस्टर रही है।
Maine pyaar kiya , Hum aapke hai kaun , Hum saath saath hai , Prem ratan dhan paayo और Salman khan को तो लोग फॅमिली Drama फिल्म में देखने के लिए काफी Excited रहते है इस बात का अंदाज़ा इसी से लगा सकते है की जब Prem Ratan Dhan Payo रिलीज़ हुई थी तो ये फिल्म ने पहले दिन 41 Crore की कमाई की थी जोकि अबतक की Salman Khan की Highest Opening फिल्म है। चुकी Salman Khan लगभग 14 साल बाद Sooraj Barjatya की Family ड्रामा फिल्म में नज़र आने वाले थे इसीलिए इस फिल्म को ज़बरदस्त Opening लगी थी।
और अब एक बार फिर Salman khan Sooraj Barjatya के Family drama फिल्म में नज़र आने वाले है और Sooraj Barjatya Family Drama film बनाने में माहिर है तो guarantee है की यह फिल्म जबभी Release होगी यह Blockbuster होगी। हाल ही में Sooraj Barjaatya ने Unchaai film की Premier के वक़्त Salman Khan के साथ Prem की Shaadi फिल्म का ज़िक्र किया था। इस Film की Shooting 2024 में शुरू हो सकती है।
4. Inshallah
Salman Khan Upcoming Movie List में तीसरी Film हो सकती है Inshallah जिससे की Sanjay Leela Bhansali Direct करेंगे और इसमें Salman Khan के साथ Alia Bhat नज़र आएँगी हलाकि यह फिल्म 2019 में ही बनने वाली थी लेकिन कुछ creative Difference के कारन यह Film डिब्बा बंद हो गयी थी लेकिन अब एक बार फिर इस फिल्म की बनने की खबर आ रही है।
खबर यह है की Salman Khan ने खुद इस फिल्म को करने के लिए Sanjay Leela Bhansali को Contact किया है , अगर सब ठीक रहा तो यह फिल्म बन सकती है क्यूंकि Sanjay Leela Bhansali ने भी अपने कई Interview में इस Film के बारे में पूछे जाने पर कहा है की अगर Salman Khan चाहेंगे तो वह उनके साथ यह Film ज़रूर बांयेंगे। हलाकि अभी Sanjay leela भंसाली अपनी दूसरी फिल्मो बनाने में व्यस्त है इसलिए इस फिल्म की शूटिंग 2025 से पहले सुरु होते हुए नहीं दिख रही है क्यूंकि Salman Khan भी 2024 तक दूसरी Film में व्यस्त रहेंगे।
तो अगर Sanjay Leela Bhansali और Salman Khan के बिच इस Film को लेकर सब ठीक रहता है तो यह फिल्म 2025 या 2024 End में इस फिल्म की Shooting सुरु हो सकती है ,और 2025 में Release हो सकती है।
5. No Entry Main Entry
Salman khan upcoming movie लिस्ट में की पांचवी फिल्म है No Entry Main Entry जोकि Sequel है No Entry की हलाकि अभी इस Film की Official Announcement नहीं हुई है लेकिन ऐसी खबरे है की यह Film का Story लिखी जा चुकी है इस film के Story को खुद Aneesh baazmee ने लिखा है और वह ही इस फिल्म को Direct भी करेंगे।
इस फिल्म में भी आपको Salman khan , Anil Kapoor और fradeen khan नज़र आएंगे लेकिन ऐसा कहा जा रहा है की इस फिल्म में comedy का triple धमाका होगा क्यूंकि इस फिल्म में Salman khan , Anil Kapoor और Fradeen khan तीनो का Triple Role होगा और 10 अलग अलग Actress को Cast किया जायेगा। इस फिल्म की Shooting की बात करे तो इस Film शूटिंग january 2023 से सुरु होगी और यह फिल्म 2024 में रिलीज़ हो सकती है।
6. Kick 2
Salman khan की छठी Film हो सकती है Kick 2. ये फिल्म Salman khan और Jacqueline Fernandez की 2014 में release हुई Blockbuster film Kick का Second part होगी और इस फिल्म में भी Salman khan के साथ Jacqueline Fernandez ही नज़र आएँगी ।
NadiadWala & Grandson ने 2020 में ही अपने Social media Platform के जरिये Kick 2 का Announcement कर दी थी लेकिन पता नहीं किस कारन वाश अब तक यह फिल्म अभी तक Floor पर नहीं गयी है लेकिन उम्मीद है की Salman khan का Schedule जैसे ही Free होगा वह इस फिल्म की Shooting सायद शुरू करेंगे। इस फिल्म की Story खुद Sajid Nadiadwala ने ही लिखा है और Direct भी Sajid Nadiadwala ही करेंग। इस फिल्म की Shooting अगर वक़्त पे शुरू होती है तो यह फिल्म 2024 तक Release हो सकती है।
7. Dabbang 4
Salman khan Upcoming Movie list में सातवीं फिल्म है Dabbang 4 ये फिल्म की स्क्रिप्ट अभी लिखा जा रहा है Script को लिखना का जिम्मा Salman khan ने Tigmanshu dhuliya को दिया है जोकि एक National Award Winning Director है। इन्होने Paan singh tomar , Gangs of washipur जैसी फिल्मो की Script लिखा है और Dabbang 4 को Tigmanshu dhuliya ही डायरेक्ट कर सकते है।
इस फिल्म की Announcement अबतक नहीं हुई है, Salman khan को Public Dabbang के किरदार में देखने काफी पसंद करती है इस फिल्म में भी Salman khan के साथ Arbaaz khan और Sonakashi sinha नज़र आएंगे यह फिल्म एक maas Entertainer Film होगी और यह Film जब Release होगी तो यह फिल्म एक Blockbuster फिल्म साबित होगी।
8. Partner 2
Salman khan Upcoming Movie list में आठवीं फिल्म है Partner 2 इस फिल्म के पहले पार्ट Partner को David dhawan ने Direct किया था , और अब David Dhawan ने Partner 2 के Script को तैयार कर लिया है और David dhawan ने इस फिल्म में Salman khan के साथ Govinda की जगह Varun dhawan को लेना चाहते है। Partner 2 की Script अगर Salman khan को पसंद आती है तो यह फिल्म को Salman Khan इस फिल्म को भी जल्द ही कर सकते है इस फिल्म का अभी तक कोई भी Official Announcement नहीं हुआ है। लेकिन यह खबर है की Partner 2 बन सकती है।
9. Race 4
Salman khan Upcoming Movie List में नवी फिल्म है Race 4, Race franchise काफी हिट फ्रैंचाइज़ी है लोगो को Race के पहले दो पार्ट काफी पसंद आये थे हलाकि इस दोनों में Saif ali Khan नज़र आये थे Race 3 में Salman khan नज़र आये थे लेकिन यह फील दर्सको को कुछ खाश पसंद नहीं आया था हलाकि बावजूद इसके Salman khan के stardom के कारन इस फिल्म ने box office पर अच्छा collection किया था।
अब इस film के forth part Race 4 में खबर है की Salman khan , Anil Kapoor के साथ Saif ali khan भी नज़र आ सकते है इस बार इस फिल्म को Direct करेंगे Abbas mastan जिन्होंने Race के पहले दोनों Part Race और Race 2 को Direct किया था। इस Film को लेकर अभी कोई Official Announcement नहीं आया है , अभी इस फिल्म की Script पर काम चल रहा है।
10. Ready 2
Salman Khan Upcoming Movie लिस्ट में दसवीं फिल्म है Ready 2 इस फिल्म के पहले Part Ready के Director Anees baazmee फिर एक बार Salman khan के साथ Ready 2 बनाना चाहते है जिसमे इस बार वह Salman khan के साथ Katrina kaif को लेना चाहते है Anees baazme Salman khan की Film No Entry Mein Entry को direct करेंगे और इस film की Shooting Complete करने के बाद वह Ready 2 के Script लिखेंगे और जब इस फिल्म की Script पूरी हो जायेगी तब वह इस film की Shooting का काम सुरु करेंगे हलाकि इस फिल्म को लेकर अभीतक कोई Official Announcement नहीं आयी है लेकिन ऐसी खबरे है की यह फिल्म को बनाने की बात चल रही है।
11. Sultan 2
Salman khan Upcoming Movie लिस्ट में एग्यारवी फिल्म है Sultan 2 , Sultan फिल्म के बेहतरीन सफलता के बाद अब Yash Raj Films Sultan 2 के Script पर काम कर रहा है और इस Film को भी Ali Abbas Zafar ही Direct कर सकते है इस Film की Script त्यार होने के बाद और Salman khan का Schedule free होने के बाद Salman khan इस फिल्म की Shooting शुरू कर सकते है लेकिन अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई official Announcement नहीं हुई है लेकिन Film Industry से ऐसी खबरे आ रही है की Yash Raj Films ने Sultan 2 के Script पर काम करना शुरू कर दिया है।
12. Sher khan
Salman khan Upcoming Movie लिस्ट में बारहवीं फिल्म है Sher khan इस फिल्म को Direct करेंगे Sohail khan और Sohail khan ने इस फिल्म के Script को Sohail Khan ने 2010 में ही लिखा था लेकिन Salman Khan का Busy Schedule होने के कारण Salman khan अब तक इस फिल्म को नहीं कर पाए थे Sohail khan अब इस फिल्म के Script को आज के daur के हिसाब से तैयार करेंगे और इस फिल्म के Script तैयार होने के बाद Salman Khan इस फिल्म की Shooting शुरू करेंगे इस फिल्म को लेकर अक्सर खबरे आती रहती है इस बार भी इस फिल्म को लेकर खबरे आ रही है अब देखते है की इस बार यह फिल्म बनती है या नहीं।
13. Bodyguard 2
Salman khan Upcoming Movie लिस्ट में तेरहवी फिल्म है Bodyguard 2 इस फिल्म के पहले पार्ट Bodyguard फिल्म के Director Sidiqqui ने कुछ समय पहले अपने एक Interview में बताया था ली वह Bodyguard फिल्म के Script को तैयार कर चुके है लेकिन अभी तक वह इस फिल्म की Story को Salman khan को नहीं सुनाया है जब Sidiqqui Bodyguard 2 के स्टोरी को Salman khan को सुनाएंगे और अगर Salman khan को इस film की Script पसंद आयी और Salman khan का Schedule free हुआ तब वह Bodyguard 2 की Shooting शुरू कर सकते है , इस फिल्म को लेकर भी अभी कोई Official Announcement नहीं हुई है।
14. Salman khan Shahrukh khan together in an Action film
Salman Khan Upcoming Movie लिस्ट में चौदहवी फिल्म है Salman khan Shahrukh khan दोनों की जिसमे दोनों ही Superstar एक साथ एक फिल्म मइ बराबर के किरदार में नज़र आएंगे जैसा की वह Karan Arjun में नज़र आये थे यह फिल्म भी एक Action film होगी। हालांकि इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई official खबर नही आयी है लेकिन Salman कहना ने पिछले साल यानि 2021 में अपने Birthday में इस फिल्म के बारे में कहा था की वह और Srk एक साथ किसी Action Film में नज़र आएंगे। जिसमे दोनों का बराबर का किरदार होगा।
एक Reporter ने जब Salman khan से Pathaan और Tiger 3 के Release date के बारे में पूछा था तो Salman khan ने कहा था , पहले Shahrukh की pathaan आएगी , फिर मेरी Tiger 3 आएगी और फिर दोनों एक साथ आएंगे। इससे यह बात CONFIRM होती है की Pathaan और Tiger 3 के बाद दोनों एक साथ किसी फिल्म में एक साथ बराबर के किरदार में Lead Role में नज़र आएंगे।
लेकिन यह फिल्म कोनसी होगी इसकी कोई Confirmation नहीं आई है। यह उम्मीद लगाया जा रहा है की यह फिल्म Karan Arjun भी हो सकती है या फिर Pathaan और Tiger को लेकर Spy Universe की ही कोई फिल्म हो सकती है। खैर फिल्म कोई भी हो लेकिन एक बात की Guarantee है की जबभी यह फिल्म Release होगी तो यह फिल्म एक नया record बनाएगी क्यूंकि हिंदी फिल्म के दो बड़े सुपर स्टार Salman Khan और Shahrukh khan karan arjun फिल्म के इतने साल बाद यह जोड़ी स्क्रीन पर बराबर का किरदार में नज़र आएँगी और audience इस फिल्म को देखने का मौका नहीं छोड़ेगी।
आप Salman Khan की कौन सी फिल्म के लिए Excited है Comment सेक्शन में बताये।
धन्यवाद !