
Shakti Kapoor की पत्त्नी कौन है ? Hindi film में लम्बे आरसे से काम कर रहे shakti kapoor ने अपनी फ़िल्मी Career में हर तरह की फिल्मे की है और हर तरह के रोले को निभाया है , Shakti Kapoor की पत्त्नी भी 80s में हिंदी फिल्मो में काम कर चुकी है
Shakti kapoor अपने filmy Career में लगभग 700 से ज़्यादा फिल्मो में काम किया है, फिल्म में Villain के तौर पर debut करने के बाद Character रोले Comedian का role हर तरह के किरदार को shakti Kapoor ने किया है। और हर किरदार में लोगो ने Shakti Kapoor को काफी पसंद किया है।
और आज shakti Kapoor की बेटी Sharadha Kapoor भी एक बेहद popular Actress बन चुकी है। जोकि काफी खूबसूरत है। आपको बता दे की Shakti Kapoor की Wife भी बेहद खूबसूरत है। और वह भी 80s के दसक में कई फिल्मो में काम कर चुकी है।
Table of Contents
Shakti Kapoor की पत्त्नी कौन है ? Shakti Kapoor Wife Name .

Shakti Kapoor की पत्त्नी कौन है – Shakti Kapoor की पत्त्नी का नाम है Shivangi kolhapure जोकि 80s के कुछ फिल्मो में नज़र आयी है और Shivangi kolhapure ने Playback Singer के तौर पर फिल्मो में अपनी Career की शुरुआत की थी।
70s की Famous Actress Padmini kolhapure की बहन है shivangi kolhapure. film industry में अपने Career की शुरुआत As A Playback Singer के तौर पर की थी मगर वह भी अपनी बहन Padmini kolhapure की तरह Actress बनना चाहती थी।
Mithun Chakraborty के साथ 1980 में film किस्मत में नज़र आयी थी Shakti kapoor की Wife Shivangi kolhapure हलाकि इसके बाद Shivangi kolhapure ने फिल्मे में काम करना बंद कर दिया क्यूंकि वह 18 साल की उम्र में ही इस फिल्म के बाद ही SHAKTI KAPOOR के साथ शादी कर लेती है
Kismat film के सेट पर हुई थी Shakti Kapoor और उनकी Wife Shivangi Kolhapure की मुलाकात।

1980 में Release हुई Mithun Chakraborty की फिल्म Kismat में Shivangi Kolhapure ने काम किया है। और इसी फिल्म के सेट पर पहली बार Shakti Kapoor और उनकी Wife Shivangi Kolhapure की मुअकात हुई थी।
हलाकि इस फिल्म में Shakti Kapoor और Shivangi Kolhapure का एक भी scene साथ में नहीं है लेकिन इस फिल्म की Shooting कुछ लेट होने के कारण फिल्म की कुछ Shooting के लिए Film के सारे किरदार को एक साथ एक ही दिन Shooting के लिए बुलाया गया था।
इसी वक़्त Shakti Kapoor और Shivangi Kolhapure की पहली बार मुलाक़ात हुई थी और यही से धीरे धीरे नज़दीकिया बढ़ने लगा बढ़ने लगा। उस वक़्त Shivangi kolhapure सिर्फ 19 साल की थी Shakti kapoor 32 साल के थे। यानि Shakti kapoor उम्र में Shivangi Kolhapure से 13 साल बड़े है बावजूद इसके दोनों के बीच प्यार बढ़ा और दोनों ने शादी करी।
यह भी पढ़े। :-
सलमान खान की पहली girlfriend कौन थी।
Shakti Kapoor और Shivangi Kolhapure ने भाग के की थी शादी।

Shakti Kapoor और Shivangi Kolhapure एक दूसरे को पसंद करते थे लेकिन इनका रिस्ता Shakti kapoor के माता पिता को पसंद था और नहीं Shivangi Kolhapure के माता पिता को दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन इनके माता पिता इनके शादी के खिलाफ थे।
दोनों ने अपने अपने पेरेंट्स को मानने की काफी कोसिस की लेकिन जब वह नहीं मने तो दोनों ने भाग कर शादी कर ली जिसके बाद कई सालो तक इनके PARENTS इनसे काफी नाराज़ थे और इनसे बात नहीं करते थे।
Shakti kapoor ने एक बार अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बताया था की इनके पिता की नाराजगी तब ख़तम हुई जब इन्होने अपने पिता से बताया की Shivangi Kolhapure Lata mangeshkar जी की रिस्तेदार है।
Shakti kapoor की पत्त्नी Shivangi Kolhapure Lata mangeshkar जी की रिस्तेदार है।

Shakti Kapoor अपने एक interview में अपनी शादी से जुड़ा एक किस्सा share करते हुए बताया था की जब Shivangi kolhapure के माता पिता उनकी शादी के लिए नहीं मान रहे थे तो दोनों ने भाग कर शादी कर ली थी। जिससे शक्ति कपूर के पिता काफी नाराज हुए थे और वह शक्ति कपूर से बात करना बंद कर दिए थे। हलाकि शक्ति कपूर की माता भी उनसे नाराज़ थी लेकिन Shakti kapoor और Shivangi kolhapure की शादी होने के कई महीने बाद इनकी माता ने इनकी Wife से मिलने की इक्छा जताई।
Shakti kapoor जब अपनी माँ के कहने पर अपनी Wife Shivangi kolhapure को अपनी माँ से मिलवाने के लिए अपने माता पिता के पास गए और बातो ही बातो में जब Shivangi Kolhapure ने गाने के कुछ Lines गयी तो शक्ति kapoor के पिता बहोत खुश हुएऔर Shakti Kapoor से पूछा की वह इतना अच्छा कैसे गाती है।
तो Shakti Kapoor ने यह बताया की Shivangi kolhapure Lata Mangeskar जी की नातिन है तो Shakti kapoor के पिता काफी खुश हुए और उनका सारा गुसा ख़तम हो गया उन्होंने Shakti kapoor को भाग के शादी करने के लिए माफ़ कर दिया और कहा वह खुश है और Shakti kapoor से कहा तेरी साड़ी गलती माफ़ तूने इतने बड़े परिवार में शादी किया है।
Lata Mangeskar और Shakti Kapoor की पत्त्नी Shivangi kolhapure का Relation

Lata Mangeskar और Shakti Kapoor की पत्त्नी Shivangi Kolhapure का रिस्ता नानी और पोती का है आपको बता दे की Lata Mangeskar और Shakti Kapoor की Wife Shivangi Kolhapure के पिता Cousin भाई बहन है। इस हिसाब से Lata Mangeskar Shivangi Kolhapure की फुवा हुई और Shivangi Kolhapure Lata mangeskar की भतीजी हुई।
और Shakti Kaapoor की पत्त्नी Shivangi Kolhapure के पिता भी काफी अच्छा singing करते थे इसीलिए Shivangi Kolhapure भी काफी अच्छा Singing करती थी Infact Shivangi Kolhapure ने तो Filmo में debut भी पहले As A Singer ही किया ठगा बाद में वह Actress का Role करने लगी।
आपको बता दे की Shakti Kapoor की पत्त्नी Shivangi Kolhapure भी काफी अच्छा गाना गाती है। और Shradha Kapoor भी काफी अच्छा गाना गाती है। और इन्होने अपनी कुछ फिल्मो में गाना भी गाया है। जोकि किसी Playback Singer से बिलकुल भी काम नहीं है। Shraddha kapoor की आवाज काफी अच्छी है ,
Shakti Kapoor कहते है की Shraddha Kapoor इतना अच्छा गाना गाती है जबकि Shraddha Kapoor ने Singing का कोई क्लास नहीं करि है फिर भी वह इतना अच्छा गाती है। क्यूंकि Shraddha Kapoor माता Shivangi Kolhapure और Shraddha Kapoor के नाना भी अच्छा गाते है और Shivangi Kolhapure का परिवार Singing Family से Belong करता है। इसीलिए सायद श्रद्धा कपूर भी इतना अच्छा गाना गाती है
Shraddha Kapoor upcoming Movies.
Shraddha kapoor की recent Work की बात करे तो वह अभी अपनी आने वाली फिल्म Naagin की Shooting में व्यस्त है और Shraddha Kapoor की और भी आने वाली फिल्मे है जैसे Dhadkan 2 , Chaalbaaz इन Landon जिसमे Shraddha Double Role में नज़र आएगी।
धन्यवाद !