Singham again movie Review – Ajay devgan की इस साल की Most Awaited Film Singham 3 सिनेमा घरो में Release हो चुकी है फिल्म की हाइप भी बेहतरीन है फिल्म Boxoffice पर बेहतरीन प्रदर्सन कर रही है मूवी का Bhool Bhoolaiya 3 से Clash होने के बाद भी फिल्म ने अपने पहले दिन बेहतरीन कलेक्शन किया है फिल्म ने पहले दिन Box Office पर 45 करोड़ का Collection किया है।
फिल्म की बात करे तो फिल्म लोगो को खूब पसंद आ रही है। फिल्म को ऑडियंस और critics दोनों जगह से Positive Review मिल रही है जो की फिल्म के लिए काफी अच्छा है। फिल्म को Rohit Shetty ने Direct किया है और जैसा की उनकी खासियत है की वह Maas ऑडियंस के लिए फिल्म बनते है तो यहा भी ऐसा ही है film Maas Audience को खूब पसंद आएगी।
यह भी पढ़े।
Singham again movie Review
जैसा की ट्रेलर में दिखाया गया था की फिल्म में Ramayan के Refrence ले कर दिखाया गया है जिसे की फिल्म में काफी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है जोकि फिल्म की सबसे Positive साइड है जिसके लिए Director Rohit Shetty की तारीफ करनी होगी , फिल्म में दूसरी सबसे अच्छी चीज़ की बात करे तो वह है फिल्म का एक्शन फिल्म में कई जगहों पर बेहतरीन एक्शन Scene है।
जैसा की आपको पता है की फिल्म में कई सारे एक्टर्स का Cameo है लेकिन फिल्म Ajay Devgan की इर्द-गिर्द घूमता है। फिल्म में Ajay Devgan का किरदार Larger than life दिखाया है , जोकि भगवन राम से प्रेरित है और वह बाकी Actors के लिए एक Idol है जिसकी history ऐसी है की उसके नाम से ही सभी गुंडों के दिलो में खौफ पैदा हो जाता है।
जब Ajay Devgan Screen पर आते है तो सभी actrors पर भरी पार्टी है उनका Screen Presence और Acting कमाल का है इस फिल्म में Ajay devgn हाथ पैर कम और दिमाग ज़्यादा चलाते नज़र आये है। लेकिन जब भी वह action किये है वह एक शेर की तरह है की एक बार जब कोई इनके पंजे में आया तो फिर उसका निकलना मुश्किल है
Tiger shroff की entry first Half में होती है जिस scene में इनका Entry होता है वह काफी Suprising लगा है फिल्म में Tiger Shroff ने भी बेहतरीन काम किया है ख़ास तौर पर Tiger Shroff का Action बेहतरीन लगा है।
फिल्म के Main Villan Arjun Kapoor की बात करे तो इनका Entry Scene काफी खतरनाक लगा है और इस role में Arjun Kapoor ने बेहतरीन Act किया है और एक खतरनाक Villan लगे है।
वही Ranveer Singh की बात करे तो फिल्म के Second Half में Ranveer Singh का Entry होता है इनके हिस्से फिल्म में comedy Scenes आया है जिसे देख कर Theatre में दर्सको को हसी आती है जिससे फिल्म में Entertainment बना रहता है।
वही end में Akshay kumar की Entry होती है जिसे देखकर Cinema Hall में सिटी , ताली और शोर मचता है। Akshay kumar के पास कुछ बेहतरीन Action Scene आये है जिसे बड़े परदे पर देखन अच्छा लगता है साथ ही action के बिच में कुछ Comedy करते भी नज़र आये है।
Kareena kapoor की बात करे तो इनके हिसे कुछ बेहतरीन Dilogue आये है और इनके किरदार से फिल्म आगे बढ़ी है।
Deepika Padukone की बात करे तो deepika भी First Half में कुछ Action और emotional Scenes करती नज़र आयी है।
Overall बात करे तो फिल्म में Action Comedy Emotion का बेतरीन तरका देखने को मिला है। जिसे की एक बार थिएटर में देख सकते है पूरी family के साथ। फिल्म की सबसे positive बात है की फिल्म में इतने सारे Actors के होने के बाद भी Rohit Shetty ने बेहतरीन तरीके से सबको present किया है और फिल्म जैसा की Promise करती है की वह एक Proper Action फिल्म है वह यह Deliver करती है।
Cop Universe Future
Rohit Shetty की Cop Universe की पांचवी फिल्म है Singham Again इससे पहले Ajay Devgn की Singham , Singham Returns , Ranveer Singh की Simba , Akshay Kumar की Sooryvansi के बाद अब Ajay Devgn Singham Again इस Universe को आगे बढ़ा रही है है और जैसा की ट्रेलर में दिखाया गया है की इस Cop Universe में और भी कुछ एक्टर Tiger Shroff और Deepika Padukone जुड़ने वाले है।
Singham Again के बाद Cop Universe की अगली फिल्म होगी जिसमे Salman Khan और Ajay Devgn अपने Dabangg और Singham के किरदार में नज़र आएंगे।
Salman Khan Cameo In Singham Again
Salman Khan Cameo In Singham Again – फिल्म में end में 10 Second का Salman Khan का Cameo भी है जिसे की Mission Chulbul Singham से Announce किया गया है जोकि Cop Universe को आगे बढ़ाएंगे।