Tiger 3 की Shooting करते हुए Salman Khan हुए जख्मी

Tiger 3 की Shooting करते हुए Salman Khan हुए जख्मी :- Salman Khan अभी अपनी अगली फिल्म Tiger 3 की Shooting कर रहे है हलाकि यह Film की Shooting Complete हो चुकी थी लेकिन Tiger 3 में Shahrukh Khan का Cameo वाला Scene अभी Shoot करना बाकी था। जोकि अभी Shoot किया जा रहा है। आपको बता दे की Producer Aditya Chopra Spy Universe बना रहे है .

जिसमे Salman Khan की Film Ek tha Tiger , Tiger Zinda Hai , पहली दो फिल्मे है इसके बाद है Hrithik Roashan की War और Shahrukh khan की Pathaan शामिल है और जिस तरह Salman Khan का Pathaan में ज़बरदस्त Cameo था उसी तरह Tiger 3 में Shahrukh Khan का Cameo होगा।

Tiger 3 में Shahrukh Khan का Cameo लगभग 15 से 20 minute का होगा जिसमे Shahrukh Khan अपने Pathaan वाले किरदार में Salman Khan के साथ दिखेंगे। जिसकी Shooting अभी चल रही थी जिसके दौरान Salman Khan को Shoulder में चोट लगी है। आपको बता दे की इस Film में यह Action Scenes को काफी भव्य तरीके से फिल्माया जा रहा है

जैसा की Shahrukh Khan की पूरी Film Pathaan में सबसे बेहतरीन और आकर्सक Scene Salman Khan का Cameo था उसी तरह Aditya Chopra Salman Khan की Film Tiger 3 में Shahrukh के Cameo को भी इस Film का सबसे आकर्सक Scene बनना चाहते है। जिसके लिए वह किसी भी तरह का कसर नहीं छोड़ रहे है।

Tiger 3 की Shooting करते हुए Salman Khan हुए जख्मी :- Salman Khan ने Post डाल लिखा Tiger ज़ख़्मी है।

Salman Khan अभी अपनी आने वाली Film Tiger 3 की Shooting कर रहे थे जिसके दौरान उनके Shoulder में चोट लगी है। जिसकी जानकारी Salman Khan ने खुद Instagram पर अपनी Shirtless Image Share करके दिया जिसमे उनके Shoulder पर Bandage साफ़ साफ़ दिख रहा है। इस तस्वीर को Post करते हुए Salman Khan ने लिखा Tiger ज़ख़्मी है।

Tiger 3 में Shahrukh khan का cameo कैसा होगा।

आपको बता दे की Salman Khan की Film Tiger 3 में Shahrukh Khan का Cameo वाला Scene की Shooting चल रही थी। जिसके दौरान Salman Khan को यह चोट आयी है। आपको बता दे की Tiger 3 में यह Scene पूरा Action से भरपूर होने वाली है। Makers इस Scene को पैसा वसूल Scene बनाना चाहते है जिसके लिए वह पूरी म्हणत कर रहे है।

Tiger 3 में Salman Khan और Shahrukh Khan यह Scene लगभग 10 से 15 Minute का होगा और यह Scene यह कितना बेहतरीन होगा इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की मेकर्स ने सिर्फ इस 10 से 15 Minute के Scene को लिखने के लिए लगभग 6 Months का समय लगाया है।

आपको बता दे की Tiger 3 में Salman Khan और Shahrukh Khan के बिच जो यह Sequence फिल्माया जायेगा यह एक Jail Break Sequence होगा जिसमे Salman और Shahrukh Body Builder Virender Singh Ghuman के साथ Fight करते हुए नज़र आएंगे। इस Scene को फिल्माने के लिए Set को तैयार करने में लगभग 40 से 45 दिन का समय लगा है , और Aditya Chopra ने यह Set तैयार करने में लगभग 45 से 50 Crore रूपए भी खर्च किये है।

अब आप इस बात से ही अंदज़ा लगा लीजिये की किसी Film में मात्र 10 से 15 Minute के Scene को Shoot करने के लिए 50 Crore तक रूपए खर्च किये गए हो और उस Scene को लिखने में 6 महीने से ज्यादा का समय लगा हो तो सोचिये उस Scene का Level क्या होगा।

आये दिनों इस Film से जुड़े कोई न कोई Update आती रहती है। इस फिल्म के Writer Shridhar Raghwan ने अपने एक Interview में इस Film के बारे में बात करते हुए कहा था की यह Film की Story काफी बेहतरीन है इसलिए Aditya Chopra इस Film को काफी बड़े Scale पर शूट कर रहे है और जिन लोगो को Action Genre की फिल्मे देखना पसंद है वह इस फिल्म को दो तीन बार देखने आएंगे।

Salman Khan upcoming Movies Line-ups.

Salman Khan की आने वाली फिल्मो में सबसे पहली फिल्म होगी Tiger 3 होगी जोकि September 2023 को Diwali के Time पर Release होगी , लेकिन इसके बाद Salman Khan कोन सी Film करेंगे इसके बारे में अभी कोई भी Confirmation नहीं आयी है। हलाकि Salman khan को कई फिल्मो के Offers है जैसे Prem ki Shaadi Rajshri Production के साथ Action Film Dharma Production के साथ , No Entry Mein Entry Nadiadwala के साथ , Kick 2 Nadiadwala के साथ , Sher Khan Sohail Khan की , etc

अब देखना यह है की Salman Khan किस Film को करते है। आपको बता दे की सबसे ज़्यदा Chance है की Salman Khan सबसे पहले Dharma Production की फिल्म को कर सकते है , हलाकि अभी इस Film के Script पर काम चल रहा है। इस फ़ील्म की पूरी Script लिखे जाने के बाद इसे Salman Khan को सुनाई जायेगी और अगर पूरी Script सुनने के बाद अगर Salman Khan यह Script पसंद आती है तब Salman Khan इस Film को Sign करेंगे तब इसका Preproduction का काम सुरु होगा इस हिसाब से कैसे भी इस Film की Shooting 2024 से पहले सुरु नहीं होगी।

यानि Tiger 3 के बाद Salman Khan की कोई और Film आते हुए नहीं दिख रही है अब जब Salman Khan कोई Script choose करते है उसके बाद ही यह Confirm होगा की Tiger 3 के बाद Salman khan की कौन सी Film आएगी। आप Salman Khan को कौन सी Film में देखना चाहते है Comment करके बताये।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ajay Devgn की फिल्म Maidaan का Total Boxoffice Collection कितना हुआ। Ar Murugadoss की 5 बेहतरीन फिल्मे। Salman Khan Ar Murugadoss की Movie क्यों है खास देखे Box office पर किसने मरी बाज़ी Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miya Bade Miyan Chote Miyan Movie Review – Theatre में ज़रूर दखे यह फिल्म Bade Miyan Chote Miya ने पहले दिन इतने Crore का Boxoffice Collection Bade Miyan Chote Miya की पहले दिन की कमाई कितनी हुई देखे Maidaan Movie Review – देखे कैसी है Ajay Devgn की फिल्म Allu Arjun Birthday – 7 Movie जिसने बनाया Allu Arjun को Superstar Bade Miya Chote Miya की Release Date आगे बढ़ी।