Vicky Kauhal in Dunki :- Shahrukh Khan की फिल्म डंकी इस साल की Most Awaited Film में से एक है , जोकि 21 December 2023 को Cinema घरो में Release होने वाली है। Shahrukh Khan इस साल Back To Back 2 हज़ार करोड़ की फिल्म दे चुके है और तीसरी फिल्म Dunki भी इसी साल Relese होने वाली है इसलिए इस फिल्म से लोगो को उम्मीद है की यह फिल्म भी 1000 Crore का आकड़ा पार करेगी , इसका मुख्य कारण यह भी है की इस फिल्म को Direct कर रहे है Rajkumar Hirani .
जिन्होंने Munna Bhai , 3 Ediots , Pk और Sanju जैसी Cult Classic फिल्मे बनाई है और यह सब फिल्मे All Time Blockbuster रही है , इसलिए Fans को Dunki फिल्म से काफी उम्मीद है Dunki Film में Shahrukh Khan के साथ Vicky Kausal भी नज़र आने वाले है जिसमे उनका एक छोटा पर महत्वपूर्ण रोले होगा। इस article में हम यही बात करने वाले है की Vicky Kaushal का क्या Role होगा।
यह भी पढ़े।
Table of Contents
Vicky Kauhal in Dunki Movie
Shahrukh Khan की आने वाली फिल्म Dunki में Vicky Kausal का एक शानदार Role होने वाला है इस फिल्म में Vicky Kausal का एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण Role होगा। जोकि इस फिल्म की कहानी को एक नई दिशा देगा। जैसा की Trailer से समझ आ रहा है की फिल्म में शाहरुख़ खान और उनके साथी Vicky Kaushal , Taapsee Panu Landon जाना चाहते है लेकिन अच्छी अंगेज़ी न आने के कारण उन्हें विदेश जाने के लिए Visa नहीं मिल रहा है।
फिल्म की कहानी इसी के बिच घूमने वाली है की वह विदेश जाने के लिए Visa लेने की पूरी कोशिश करते है इंग्लिश सीखते है लेकिन उन्हें Visa नहीं मिल पाता। फिल्म का First Half में इसी तरह की Scene दिखेगा जिसमे Situational Comedy भी देखने को मिलेगा।
Dunki फिल्म सिर्फ विदेश जाने के की कहनी नहीं होगी बल्कि इस फिल्म में घर वापसी की कहानी बह है Second half में जिससे की दिखाया जायेगा।
Vicky Kauhal in Dunki Movie ;- फिल्म में Vicky Kaushal के Role की बात करे तो Vicky Kaushal का Role इस फिल्म में अहम किरदार होगा , जिसके कारन फिल्म में Turning Point आएगा। Vicky Kaushal भी फिल्म में Shahrukh के चार दोस्तोंमे से एक है जोकि विदेश जाना चाहते है और इसके लिए Leagal तरीके से Visa लेने की कोशिश करते है , English सीखते है , लेकिन इंग्लिश अच्छे से न बोल पाने के कारन उन्हें भी Visa नहीं मिल पाता जबकि वह अपने सभी दोस्तों में से सबसे बेहतर English बोलते है ,
फिल्म में Visa न मिलने के कारन Vicky Kaushal के किरदार के विदेश जाने का सपना टूट जाता है , जिसके कारन इसके साथ फिल्म में कुछ ऐसी घटना होगा जिसके कारन उनके Dost Shahrukh Khan और बाकि के तीनो dost को काफी झटका लगेगा और वह ठान लेते है की Visa न मिलने के बाद भी वह किसी तरह से विदेश जाएंगे और इसके लिए वह विदेश जाने का illegal रास्ता चुनेगे। जिसे की डंकी Flght कहा जाता है। फिल्म की कहानी जिसपे Based है।
Dunki Film Story Plot
फिल्म की कहनी में यही दिखाया जायेगा की वह किस तरह Ileagal तरीके से विदेश जाएंगे और इस तरह से जाने पर उन्हें किस तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ेगा , और कैसे यह पहुंचते है। लेकिन वह Illeagal तरीके से पहुंचने के बाद भी उन्हें कई परेशानी से गुज़ारना पड़ता है , जिस कारन वह वापस भारत लौटना चाहते है , इसके लिए वह क्या करते है और किस तरह और क्यों वापस Bhart लौटते है यह फिल्म में दिखाया जाएगा।
Dunki Film की कहानी में Shahrukh Khan और उनके dost क्यों विदेश जाना चाहते है , क्या परेशानी होती है ,से लेकर वह किस तरह इललीगल तरीके से विदेश पहुंचते है और वह ाक्य परेशानी होती है और क्यों और कैसे फिर वापस भारत लौटते है इसी पर पूरी फिल्म है जिसे की Rajkumar Hirani अपने अंदाज़ में Action और Comedy के साथ दिखाएंगे।