Bawaal Review :- Varun Dhawan की Best Performence कमाल की Story और Direction

Bawaal Review :- Varun Dhawan की Best Performence
Bawaal Review :- Varun Dhawan की Best Performence.

Bawaal Review :- Bawaal Movie Release हो चुकी है और वरुण धवन की यह Movie लोगो को काफी पसंद आ रही है इस फिल्म को Story को जिस तरह लिखा गया है लो इसकी काफी तारीफ कर रहे है। साथ ही इस फिल्म में Varun Dhawan और Jhaanvi Kapoor के Performance को भी लोग काफी पसंद कर रहे है।

Bawaal Movie की Story काफी कमाल की है। इस फिल्म में जिस तरह से एक Love Story को वॉर से Connect करके रिश्ते के अहमियत को समझाया गया है वह काफी शानदार है। इस फिल्म से हमे रिश्ते की अहमियत को समझाया जगाया है , इस बात जो समझाया गया है की हमारे पास जो है हमे उसकी क़द्र करनी चाहिए। और इस फिल्म में Varun Dhawan और Jhanvi Kapoor ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है , जिससे की दरसक इनसे Connect कर पाए है।

यह भी पढ़े।

Bawaal Review :- Varun Dhawan movie

Varun Dhawan की फिल्म Bawaal Cinema घर में नहीं बल्कि Amazon Prime Video पर 21st July 2023 को Worldwide Release हो चुकी है। और Release होते ही यह फिल्म दुनिया भर में कई जगह Ott Platform पर Trending पर चल रही है जिससे की यह साफ़ है की इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।

Bawaal Movie की सबसे खास बात है इसकी Story इस Film की Story वाकई काफी खूबसूरती से लिखा गया है जिसके लिए इस फिल्म के Writers की तारीफ करनी होगी। इस Film की Story में रिस्ते के अहमियत को समझाया गया है बताया गया है साथ इस यह भी समझाया गया है की इंसान के पास जो होता है उसी में खुस रहना चाहिए।

इस Film में इन सभी बातो को सीखने के साथ साथ ही कुछ बेहतरीन Comedy भी डाली गयी है जिससे इस Movie को देखने में Interest कम नहीं हो , यह फिल्म Audience को बाँध के रखती है फिल्म देखते समय audience बोरियत फील नहीं होगी। इस फिल्म के किरदार से आम आदमी आने Life से जोड़ कर देख पायेगी। यह फिल्म हमे सिखाती है की हमे अपने रिश्ते की कदर करनी चाहिए और हमारे पास जो है उसी में खुश रहनी चाहिए।

इस फिल्म के Witters Piyush Gupta , Shreyas Jain , Nikhil Mehrotra , Ashwiny Iyer Tiwari और Nitesh Tiwari की तारीफ करनी होगी की जिस तरह से इन्होने एक Simple Love Story को War से जोड़ कर हमे रिस्तो की अहमियत को समझाया है वह कबीले तारीफ है , और Director Nitesh Tiwari की भी तारीफ करनी होगी क्यूंकि उन्होंने जिस खूबसूरती से इस कहनी को दिखाया है वह देखना काफी इंटरेस्टिंग लगता है।

Bawaal Movie की Story

Bawaal Movie की Story की बात करे तो ये कहनी है Uttar Pardesh के एक गावों के सरकारी School Teacher Ajay उर्फ़ AJJU भैया की जिन्हे अपने Image की काफी फ़िक्र है इसलिए वह झूठा दिखवा करके अपने image को पुरे गावों के सामने एक celebrity की तरह बांये हुए है जहा सब उनकी काफी इज़त करते है।

लेकिन वह अंदर ही अंदर अपनी Life से काफी तंग है क्यूंकि वह जो करना चाहते थे वह कर नहीं पाए और जो नौकरी वह करते है वह उनहे पसंद नहीं और उन्होंने जिस लड़की से शादी यह देख कर की थी वह लड़की काफी ख़ूबसूरत है और Intelligent है अगर वह उससे शादी करते है तो उनकी Image सहर वालो के सामने और बढ़ जायेगी।

लकीन शादी होते ही उन्हें यह पता चलता है की उस लड़की को मिर्गी दोहरे आते है इसलिए अब वह अपनी पत्नी को अपने साथ कही नहीं ले जाते क्यूंकि उन्हें डर है की कही अगर सबके सामने उनकी पत्नी को मिर्गी आ गए तो उनकी Image हो जायेगी इसलिए इनका अपनी पत्नी के साथ रिस्ता भी ठीक नहीं है यानि वह अपने नौकरी और घर दोनों जगह परेशान है।

इसी बिच उनके School में एक बच्चे को सव्वल पूछने पर थपड जड़ देते है जीके कारन situation ऐसी हो जाती है की उन्हें अपने झूठी Image को बनाए रखने के लिए और नौकरी बचने के लिए वह Europe जाते है बच्चो को war 2 chapter पढ़ने के लिए और साथ में अपने Wife को भी ले जाते है क्यूंकि तभी उनके पिता और उन्हें Europe पैसा देते।

Europe पहुंचने के बाद Ajuu भाई Online बच्चो को पढ़ते समाये उस War के Situation को पढ़ते समय उन्हें अहसास होता है की वह अपनी Wife के साथ रिश्ते की अहमियत की समझ आती है और दोनों एक दूसरे आते है।

जब आप यह फिल्म देखंगे तो आपको यह Film की Story समझ आएगी आप इस Film को Amazon Prime Video पर देख सकते है , और अगर आपने यह फिल्म देख ली है तो आपको यह फिल्म कैसी लगी है Comment करके बताये।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ajay Devgn की फिल्म Maidaan का Total Boxoffice Collection कितना हुआ। Ar Murugadoss की 5 बेहतरीन फिल्मे। Salman Khan Ar Murugadoss की Movie क्यों है खास देखे Box office पर किसने मरी बाज़ी Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miya Bade Miyan Chote Miyan Movie Review – Theatre में ज़रूर दखे यह फिल्म Bade Miyan Chote Miya ने पहले दिन इतने Crore का Boxoffice Collection Bade Miyan Chote Miya की पहले दिन की कमाई कितनी हुई देखे Maidaan Movie Review – देखे कैसी है Ajay Devgn की फिल्म Allu Arjun Birthday – 7 Movie जिसने बनाया Allu Arjun को Superstar Bade Miya Chote Miya की Release Date आगे बढ़ी।