Cricketers पैसा कैसे कमाते है। Cricketers के पैसे कमाने के तरीके।

Cricketers पैसा कैसे कमाते है
Cricketers पैसा कैसे कमाते है

Cricketers पैसा कैसे कमाते है – आपने हमेसा देखा होगा की जब Cricket में कोई नया खिलाडी आता है तो वह एक average Middle Class Family से होता है। लेकिन जैसे ही वह Ipl या अपना पहला International Cricket खेलना सुरु करता है उसकी Wealth बहुत तेज़ी से बढ़ती है और आगे जैसे जैसे वह आगे अच्छा Perform करते जाता है उसकी Wealth और भी बढ़ती जाती है।

आप ऐसा सोचते होंगे की आखिर Cricketers इतना पैसा कमाते कैसे है , की इतना कम समय में इतना जल्दी उनकी Wealth Increase कैसे हो जाती है। क्या BCCI Cricketers को इतना ज्यादा पैसा देती है। या कोई और भी तरीका है जिससे Cricketers पैसा कमाते है तो यह आज हम आपको बताने वाले है।

यह भी पढ़े।

Cricketers पैसा कैसे कमाते है।

1. Indian Cricketers की Salary कितनी होती है।

Cricketers के पैसे कमाने के सबसे पहला जो तरीका होता है वह होता है उनकी Salary जब कोई Cricketers Team के लिए खेलता है। तो उन्हें उसके लिए Fees दी जाती है। Cricketers कई तरह के matches खेलते है जैसे – International Cricket , National / Domestic Cricket , League Crickets etc.

और हर तरह के Match’s के लिए अलग अलग Fees के Rule होते है। जैसे अगर कोई खिलाडी International Match खेलता है तो उसे किस हिसाब से Fees मिलेगा इसका अलग रूल होता है अगर कोई Domestic / National Cricket खेलता है तो उसके लिए अलग rule है और League Matches के लिए अलग Rule होता है जोकि निचे मैंने Step By Step समझाया है।

International Cricket खेलने वाले Indian Cricketers की Salary कितनी होती है। , BCCI Cricketers को कितनी Salary देती है।

International Cricket किसी भी देश का सबसे बड़ा Cricket का Match होता है जिसे की चलने का काम उस देश की Cricket की संस्था करती है भारत में International Match को जो संस्था चलती है वह है BCCI (Board Of Control For Cricket In India) International Cricket में BCCI ही यह Decide करती है की किस Player को Team में रखना है और किस खिलाडी को कितनी Salary देनी है Overall कहे तो Indian Cricket को जो संस्था Control करती है वह है BCCI.

BCCI Cricketers को उनके Performance के हिसाब से पैसे देती है BCCI Cricketers को Monthly Salary नहीं देती बल्कि Players को सालाना Contract पर Sign करती है और उन्हें पैसे देती है। BCCI Players को उनके Performance के हिसाब से Grade Category में बाट के रखती है। BCCI Generally चार Category में Players को बाट के रखती है यह चार Category है A+ , A , B , C और इसी हिसाब से उन्हें पैसे देती है।

2023 के हिसाब से जो Players A+ Category में होते है BCCI उन्हें 5 से 7 Crore रुपया सालाना मिलते है , जो Players A Category में होते है उन्हें 4 से 5 Crore रूपया सालाना मिलते है , जो Players B Category में होते है उन्हें 3 से 4 Crore रुपया मिलते है और जो Players C Category में होते है उन्हें 1 से 2 Crore रूपए सलाना मिलते है।

और यह Category हर साल Players के पिछले साल के Performance के हिसाब से Change होती रहती है। जिस Player ने पुरे साल सबसे बेहतरीन perform करता है तो उसे अगले साल Upgrade करके A+ Category में कर देता है और अगर कोई Player की Performance पुरे साल ख़राब हटी है तो उसे Downgrade कर देता है।

2. Sponsorship से Cricketers पैसा कमाते है।

Cricketers के पैसे कामना का दूसरा और जो सबसे बड़ा तरीका होता है वह होता है Sponsorship. Sponsorship से Cricketers सबसे ज़्यादा पैसा कमाते है खास तौर पर वह Players जिनकी Performance सबसे बेहतर होती है , क्यूंकि बड़े बड़े Brands अपनी Company का Premotion करने के लिए Cricketers को भरी रकम लाखो करोड़ो में देते है। जिस Players की जितनी ज्यादा Fan Following होती है Brands उन्हें उतना ज्यादा पैसा देती है।

बड़ी बड़ी Company तो कई Popular खिलाडी को अपना Brand Ambassador भी बना लेती है जिसके लिए उन्हें करोड़ो रूपए देती है जबभी वह उस Company का Promotion करते है उसके लिए उन्हें एक निश्चित पैसा Pay करती है कभी कभी company Players कोई कुछ सालो के लिए Contract भी sign कर लेती है जिसके लिए उन्हें कई Crore रूपए देती है।

इसके आलावा आपने देखा होगा की हर Cricketer जिस Bat से खेलता है उसपर किसी न किसी Company का Sticker सटा होता है जैसे CEAT , Adidas , Ton , MRF etc यह सभी Bat की Company नहीं है बल्कि उन Cricketers को करोड़ो रूपए देती है ताकि Cricketers उनकी Brand का Sticker अपने Bat पर लगा के खेले जिससे उनकी Company का Promotion हो और ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक उनके Company का नाम पहुंचे।

3. League Match और Domestic Cricket से Cricketers पैसा कमाते है।

Cricketers के पैसे कमाने का जो एक और जरिया होता है वह है League Match’s जैसे IPL और Domestic Crickets खेल कर खास तौर पर IPL खेल कर ज्यादातर Cricketers पैसा कमाते है। India में IPL काफी ज़्यादा Popular है , और IPL में नए Players को भी Chance मिलता है और उनकी अच्छी कमाई भी होती है IPL में Cricketers की Salary नहीं होती बल्कि उन्हें Auction में कोई Teams किसी Price पर खरीद लेती है।

IPL में कुछ team होती है IPL 2023 में 10 Team थी अब यह Teams Players को अपने Team में खरीदने के लिए Auction में बोली लगाती है किसी भी खिलाडी का Base Price 50 Lakh होता है और जहा से बोली लगनी सुरु होती है जोभी Team अगर किसी Players को अपनी Team में लेना चाहती है वह इससे ज़्यादा बोली लगाती जाती है और इस तरह से जो Team सबसे ज़्यादा पैसे बोलती है वह उस Cricketers को उतनी पैसा देती है और Cricketers उस Team के लिए खेलते है। Teams अपने 5 Best Players जिन्हे वह चाहते है की यह Players उनके ही Team के लिए खेले उन्हें करोड़ो रूपए देकर Written कर लेती है।

Domestic Cricket से भी Cricketers की कमाई होती है ख़ास तौर पर Domestic Cricket वह Players खेलते है जिन्हे Indian National Team में जगह नहीं मिल पता है तब वह Ranji Trophy , Dooply Trophy खेलते है जहा से Cricketers की कमाई होती है इन Trophy’s में players को per Match के पैसे मिलते है 2023 के हिसाब से अगर कोई Player नया है तो उसे 40 हज़ार एक match खेलने के मिलते है और पुराने Players को 60 हज़्ज़ार और जो खिलाडी ने ने बोहोत सरे Ranji Trophy खेला हुआ है उन्हें 60 हज़ार से 1 लाख तक एक मैच खेलने के मिलते है।

4. Match Prize और Bonus से Cricketers पैसा कमाते है।

Cricketers के पैसे कमाने का जो एक और बढ़िया तरीका होता है वह है Match Prizes और Bonus . जभी कोई Cricketer कोई Tournament या Match खेलता है तो उस Match में Man of the Match और Series में Man Of The Series और Tournament के लिए Man Of The Tournament जैसे Prize होते है जिसमे लाखो रूपए दिए जाते है। जितने भी रूपए Man Of The Match , Series या Tournament में मिलते है वह Prize का पैसा सभी खिलाडी जो उस Match , Series या Tournament में खेलने के लिए selected होते है उनमे बराबर हिस्से में बात दिए जाते है।

साथ ही अगर कोई खिलाडी सतक जड़ता है या जयादा Wicket लेता है यह Overall अच्छा Performance करता है तो BCCI उस खिलाडी को लाखो रूपए Bonus के तौर पर देता है और अगर Team कोई बड़ी Match जित जाती है तो BCCI Team में शामिल हर Player को Bonus देती है।

5. Social Media से Cricketers पैसा कमाते है।

Social media के Through भी अच्छा खासा Cricketers पैसा कमाते है। किसी भी Cricketers की Fan following काफी होती है लाखो लोग उन्हें Social Media पे Follow करते है , और जिस Players की ज्यादा Fan Following होती है वह उतना ज्यादा पैसे कमाता है। बड़े बड़े Brands इन Cricketers को संपर्क करते है और अपने Brand से Related Post करने के लिए लाखो रूपए देते है।

Brands Cricketers के Followers के हिसाब से पैसे देती है जिस Cricketers की जितनी ज्यादा Fan following होती है उन्हें उतना ज्यादा पैसा मिलता है। जो Cricketers की Fan Following ज्यादा होती है तो Brands उन्हें अपने Brand को Social Media पर Promote करने के लिए करोड़ो रूपए भी देते है।

Retirement के बाद Cricketers पैसा कैसे कमाते है।

यह सभी तो वह बाते हो गयी की जो Cricketers खेलते है वह कैसे पैसा कमाते है अब हम बात करते है की जो Players ने Retirement ले ली होती है वह Cricketers पैसा कैसे कमाते है।

जो Cricketers ने International Cricket से सन्याश ले लिए होते है वह मुख्य्तः League Match या फिर Domestic Match खेल कर पैसा कमाते है। साथ ही साथ Sponsorship या Brand Promotion से भी पैसा कमाते है

लेकिन जो Cricketers ने Cricket के हर Format से सन्याश ले लिए होता है उनके पैसे कमाने का जो सबसे मुख्य तरीका होता है वह है Commentary जब भी कोई Match’s होते है तो आपने देखा होगा की पुराने Cricketers उसकी Commentary करते है जिसके बदले उन्हें लाखो रूपए मिलते है।

इसके बाद दूसरा जो तरीका होता है वह यह होता है वह BCCI से किसी तरह जुड़े होते है। जैसे BCCI में कुछ Post होते है जैसे – BCCI President और Chief Selector जैसे कुछ Post होते है जिसके लिए कुछ पुराने Retired Cricketer को Select किया जाता है और उन्हें यह BCCI President , Chief Selector बनाया जाता है जिसके बदले BCCI उन्हें हर साल करोड़ो रूपए देती है। BCCI में President का पद सबसे बड़ा होता है इसलिए हर साल BCCI President को 5 Crore रूपए मिलता है वही Chief Selector को सालाना 1-1.5 crore रूपए मिलते है

इसके आलावा भी पुराने Experience खिलाडी को Team का Head Coach , Batting Coach , fielding Coach , Bowling Coach बनाया जाता है जहा से भी पुराने Cricketers पैसे कमाते है। इसके आलावा भी वह IPL Teams के भी Coach या किसी और Position में जुड़ कर पैसे कमाते है।

लेकिन जोभी Cricketers BCCI से जुड़ते है तो वह किसी भी तरह से Commentary या फिर किसी IPL Team से Coach या किसी भी तरह से जुड़े नहीं रह सकते है।

निष्कर्ष

Overall कहे तो किसी भी Cricketers के पैसे कामने का मुख्यतः यह 5 तरीके होते है जो मैंने आपको ऊपर बताया है और जो Cricketers जितना ज्यादा अच्छा खेलता है उतना ज्यादा वह Famous होता है और जितना ज्यादा वह Famous होता है उतना जयदा वह पैसा कमाता है।

धन्यवाद !

Scroll to Top
Ajay Devgn की फिल्म Maidaan का Total Boxoffice Collection कितना हुआ। Ar Murugadoss की 5 बेहतरीन फिल्मे। Salman Khan Ar Murugadoss की Movie क्यों है खास देखे Box office पर किसने मरी बाज़ी Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miya Bade Miyan Chote Miyan Movie Review – Theatre में ज़रूर दखे यह फिल्म Bade Miyan Chote Miya ने पहले दिन इतने Crore का Boxoffice Collection Bade Miyan Chote Miya की पहले दिन की कमाई कितनी हुई देखे Maidaan Movie Review – देखे कैसी है Ajay Devgn की फिल्म Allu Arjun Birthday – 7 Movie जिसने बनाया Allu Arjun को Superstar Bade Miya Chote Miya की Release Date आगे बढ़ी।