
How films make money in india :- भारतीय फिल्म इंडस्ट्री दुनिया भर में प्रख्यात है , भारत की फिल्मो को लोग दुनिया भर में पसंद करते है और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की सबसे सफल फिल्म इंडस्ट्री भी है , और किसी भी फिल्म Industry की सफल होने के लिए यह ज़रूरी होता है की फिल्मो की कमाई अच्छी होनी चाहिए , और लोगो को जब फिल्म पसंद आएगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग उससे देखेंगे तो ज़ाहिर है की फिल्म की कमाई भी अच्छी होगी।
फिल्म इंडस्ट्री को चलते रहने के लिए यह ज़रूरी है की जो फिल्मे बने वह अच्छा कमाई करे ताकि आगे और भी फिल्मे बनती रहे और एक फिल्म जब बन के तैयार होती है तो उसके कमाई के कई जरिया होते है जैसे एक तरीका है Cinema Hall के Box Office Collection से तो इस Article में हम आपको यह बताने वाले है की फिल्म्स पैसा कैसे कमाती है।
यह भी पढ़े।
Table of Contents
फिल्म की कमाई कैसे होती है – How films make money in india
भारत की फिल्म Industry दुनिया भर में Popular फिल्म इंडस्टी है , भारत की फिल्मे पूरी दुनिया में करोड़ो रुपय की कमाई करती है , और अब तो Bharat की कुछ फिल्मो की budget ही 200 , 300 , 400 करोड़ होती है। और बड़ी फिल्मो की कमाई सिर्फ Cinema hall से India में 300 , 400 , 500 Crore तक हो जाती है। और Wordwide 500 से 1000 करोड़ के बिच हो जा रही है , Cinema Hall के आलावा फिल्मो की कमाई के और भी जरिया है जिसे की फिल्मे करोड़ो रूपए कामती है जोकि निचे बताया हुआ है।
Film की कमाई फिल्म के Producer की कमाई से होता है क्यूंकि Producers फिल्म को बनाने में पैसा लगते है हलाकि फिल्म के Box Office Collection का पूरा पैसा फिल्म के Producer के पास नहीं आता , कुछ Percent Cinema Hall मालिक के पास रहता है , कुछ पैसा Distributers के पास रहता है उसके बाद कुछ पैसा Film के Producer के पास पहुँचता है। फिल्म के Producers , Distributers , Cinema hall मालिकों के बिच कुछ Percentage Fix हुआ होता है जिसके हसाब से से फिल्म की कमाई का हिंसा तीनो के बिच बात जाता है हलाकि कुछ बड़ी फिल्म Production Companies अपनी फिल्मे खुद ही Distribute करती है जैसे – Yash Raj Films
Film के कमाई करने के सभी तरीके
- Cinema hall Release (Ticket Price)
- Ott Release (Ott Deals)
- Digital(TV) Release (Digital Deals)
- Sponsorship And Advertisement Fees
- Song Deals
- Youtube
Film Producer Cinema Hall से कैसे पैसा कमाती है।
Film Producer Cinema Hall से Ticket बेच कर पैसा कमाते है यह तो सबको पता है लेकिन इस Ticket Price का पूरा पैसा फिल्म Producer के पास नहीं जाता बल्कि कुछ पैसा Cinema hall के मालिक कुछ पैसा Distributers और कुछ पैसा Producer के पास जाता है जिससे फिल्म्स की कमाई होती है।
जैसे मान लीजिये की किसी फिल्म ने 500 Crore का Box-office Collection किया और Distributers और Cinema Hall मालिक के बिच 80% – 20% की बात हुई है तो सभी Theatre Malik को मिलकर 100 करोड़ बचेगा और Distributers के पास 400 Crore आएगा इसी तरह अगर Producer और Distributers के बिच 70% – 30% की Deal हुई है तो Distributers के पास 50 Crore बचेगा और Producer के पास 350 करोड़ आएगा।
कई फिल्म के Producer फिल्म्स को Release से पहले ही फिल्म को Distributers को एक Fix Amount में बेच देते है जिसके बाद फिल्म के कमाई का Percentage Distributers और Cinema Hall मालिकों के बिच Share होता है।
और कुछ बड़ी फिल्म Production Companies अपनी फिल्मे खुद ही Distribute करती है जैसे – Yash Raj Films
Films Ott Deals से पैसा कमाती है।
Film की अच्छी खासी कमाई फिल्म की OTT Deal से हो जाती है।