Salaar Movie Review :- Prabhas की Most Awaited Movie Salaar सिनेमा घरो में Release हो चुकी है , इस फिल्म की Hype काफी तगड़ी है Prabhas fans को इस फिल्म से काफी उमीदे है , Prabhas की Bahubali 2 के बाद कोई भी फिल्म Boxoffice पर कमल नहीं कर पायी है और दर्सको को निराश किया है। इस फिल्म से Prabhas Fans को काफी उमीदे है , Salaar Film के दूसरे Trailer ने फिल्म के hype को increase कर दया था।
Trailer में Prabhas की Look और Acting , Screen Presence Fans को पसंद आ रहा है अब Fans को उम्मीद है की यह फिल्म Prabhas की Comeback Movie हो सकती है , Salaar Movie को KGF Director Prasant neel ने Direct किया है , इसलिए भी Fans इस फिल्म के लिए और भी excited है , अब चुकी Salaar Movie सिनेमा घरो में Release हो चुकी है तो इस Article में Salaar Movie Review करेंगे और जानेंगे की क्या Salaar Movie Audience की Expectation पर खरी उत्तरी है या नहीं।
Table of Contents
यह भी पढ़े।
- भारत के 15 सबसे अमीर एक्टर , 15 Richest Indian Actors.
- Film Actors पैसा कैसे कमाते है।
- Dunki Movie Review
Salaar Movie Review
Prabhas की Action Thiller movie Salaar Part 1 – Ceasefire धमाकेदार Action से भरपूर है , Salaar Movie को KGF Director Prasant neel ने Direct किया है और इस Film में Prabhas के saath Prithviraj Sukumaran नज़र आये है फिल्म की कहानी ज़बरदस्त है। यह Film Pan India Release हुई है और हिंदी में यह फिल्म को लगभग 3000 Screens के साथ 7000 Shows मिले है , इस फिल्म के रिलीज़ के बाद Social Media पर फिल्म को Positive Response मिल रहा है लोग Director और Actors की तरफ कर रहे है , Hindi Audience को भी Film पसंद आ रही है।
Salaar Movie की शुरुआत Shruti Hassan के Character क साथ होती है जिसपे कुछ हमले होते है , जिसके बाद उसे बचने के लिए उसकी सेफ्टी के लिए उसे Prabhas के पास ले जाते है फिर फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है और धीरे धीरे फिल्म की Character को Introduce किया जाता है फिल्म की Story Developed होती है इसी बिच Prabhas की Entry होती है जोकि बेहतरीन है इसके बाद कहानी को Explain किया जाता है कुछ Fight Sequence दिखाए गए है जिसमे Prabhas का Action Sequence ज़बरदस्त है Film की कहानी काफी Engaging लगती है।
Khansaar के शहर को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है Prithviraaj Sukumaran की Entry Interval से कुछ देर पहले होती है और Interval में पैसा वसूल , Mind Blowing Action Scene दिखाया गया है जिसे बड़े परदे पर देखना शानदार है। फिल्म में दो Dost की पाकी दोस्ती को एकज दूसरे के जानी दुश्मनी के सफर दिखाया गया है , फिल्म के Climax भी बेहद शानदार है जिसे आपको मिस नहीं करना चाहिए। Climax में salaar 2 Movie के Base को सेट किया गया है।
Ovarall कहा जाये तो फिल्म Entertaining है फिल्म में धुँवाधार Action , Engaging Story Screenplay और Emotion सब है जिसे बड़े परदे पर देखना मजेदार होगा Prashant Neel ने ज़बरदस्त फिल्म बनायीं है। तो जिन लोगो को Action फिल्म देखना पसंद है उन्हें यह फिल्म बहोत ज़्यादा पसंद आएगी। Prabhas को Bahubali 2 के बाद लगभग 10 साल बाद एक बेहतर फिल्म मिली है जिसमे Prabhas ने शानदार काम किया है। और दर्सको को यह फिल्म पसंद आ रही है। Prithviraj Sukumaran , Prabhas , Shruti Hasan सबने बेहतरीन काम किया है।
Salaar Boxoffice Collection Day 1
Salaar Movie की Boxoffice Collection और Advance Booking की बात करे तो फिल्म ने भारत में हिंदी भाषा में 5.60 करोड़ की Advance Booking करि है और Telugu , Tamil , Malayalam और Kanda में फिल्म ने 44.30 की Advance Booking की है ovarall भारत में फिल्म ने 49.90 करोड़ की Advance Booking करि है और फिल्म के First Day की Box-office Collection 95 Crore + का अनुमान लगाया जा रहा है जोकि एक बेहतरीन Collection है।