Salaar Movie Story :- Prabhas की Movie Salaar 2024 की Most Awaited फिल्म में से एक है , Prabhas Bahubali , Bahubali 2 के बाद पुरे India में Famous हो चुके है , South के साथ North के Audience को भी Prabhas की फिल्मो का इंतज़ार रहता है लेकिन Prabhas की एक भी Film Bahubali 2 के बाद hit नहीं रही , Audience को Bahubali 2 के बाद कोई भी Prabhas की फिल्म पसंद नहीं आयी।
Bahubali Movie के बाद Audience को Prabhas को लेकर काफी उम्मीद बढ़ गयी है लेकिन Prabhas की पिक्ली कुछ फिल्मे Audience की उम्मीद पर खड़ी नहीं उतर रही है , अब Audience को Prabhas के Comeback का इंतज़ार है , और Salaar: Part 1 – Ceasefire से Audience को काफी उमीदे है , और प्रभास की यह फिल्म Audience के उम्मीद पर कड़ी होती दिखाई दे रही है फिल्म का Trailer Release हो चूका है और Audience को Prabhas का look और Action फिल्म Trailer में बेहतरीन लग रहा है
अब यह फिल्म कितनी बड़ी हिट होगी यह फिल्म की Story पर Depend करता है , तो Salaar: Part 1 – Ceasefire फिल्म की Story किस तरह की होगी और क्या होगी यह हम आपको बताने वाले है।
Table of Contents
यह भी पढ़े।
Salaar: Part 1 – Ceasefire की कहानी। , Salaar Movie Story
Prabhas की फिल्म Salaar Part 1 – Ceasefire की Hype काफी तगड़ी है , यह फिल्म की Story में काफी Emotion भरा हुआ है , इस फिल्म के Colour और Scenes देख कर आपको KGF फिल्म की याद आ सकती है , लेकिन इस फिल्म को देखने में आपको मज़ा आएगा इस फिल्म में जबरदस्त Action और इमोशन है।
Salaar Movie Story है दो बच्चपन के जिगरी दोस्तों की कहानी है जिसमे Salaar (Prabhas) अपनी बच्चपन के जिगरी Dost वार्धराजा के लिए कुछ भी करने को तैयार है लेकिन बच्चपन में ही दोनो अलग हो जाते है , Prabhas वह से दूर चला जाता है लेकिन जाने से पहले वह अपने Dost को Promise कर के जाता है की जभी उसे ज़रूरत होगी तो वह बुलाने पर ज़रूर आएगा। Salaar अपने दोस्त से दूर चला जाता है और Simple एक Machenic की Life जितत्ता है।
फिर जब दोनों बड़े होते है तो वार्धराज (Prithvi raj Sukumaran) के पिता जोकि Khansaar नामक एक इलाके राजा होते है लेकिन अब वह अपने बेटे वार्धराज को राजा बनाना चाहते है लेकिन उसी के Group के आदमी खुद खाँसार का राजा बनने चाहते है , इसलिए वह वर्द्धराज को मरना चाहते है , और कई हमले होते है जिसे की रोक्न के लिए वार्धराज अपने बच्चपन के दोस्त Prabhas को बुलाता है।
जोकि आता है और कई सारे दुश्मननो से अपने दोस्त को बचा कर उससे Raja बना देता है लेकिन Khansaar में bahot कुछ गलत होता है जिसे Salaar रोकना चाहता है और यही बात मैं Reason होता है जिस कारन दोनो दोस्त कट्टर दुश्मन बन जाते है और एक दूसरे के बिच खून की नदियां बहाने के लिए तैयार हो जाते है। जो दोस्त कल तक एक दूसरे के लिए जान दे सकते थे अब वह एक दूसरे की जान लेना चाहते है।
इसी Simple Story को Prashant Neel ने बड़े ही Grand Level पर दिखाया है जिसे देखने में काफी मजा आएगा फिल्म के Emotions और Action Scene बेहतरीन है दुमदार है , Salaar Part 1 – Ceasefire का दूसरा पार्ट आएगा जिसमे Prabhas और Prithviraj के बिच के jung को Focus में रख के बनाया जाएगा।
Salaar Movie में Prabhas ने Powerpacked Performance दिया है जोरदार Action करते हुए नज़ाए आये है। Fans को Prabhas इस फिल्म में काफी पसंद आएंगे।