
Salman Khan की Love Story :- Salman Khan Film Industry के सबसे चहिते कलाकार है , Salman Khan 56 साल के हो चुके है। और आज भी सिंगल है पर Salman Khan की जवानी से लेकर अब तक Salman Khan की Love Life काफी चर्चा में रही है Salman Khan का नाम तो कई Actress के साथ जुड़ा लेकिन किसी भी Actress के साथ उनकी प्रेम कहानी सफल नहीं हुई किसी न किसी कारण से इनका Breakup हो गया।
वैसे तो Media Salman Khan जिस भी Actress के साथ काम करते है उस Actress के साथ Salman Khan का नाम जोड़ देती है। लेकिन हकीकत यह है की Salman Khan की अब तक 5 Girlfriends रही है। जिनके साथ Salman Khan Relation में रहे है। जिनमे से Aishwarya Rai और Katrina Kaif के साथ Salman Khan के रिश्ते को तो सभी जानते है लेकिन इनसे पहले Salman Khan का रिस्ता 3 और Actress के साथ रहा है तो आज के इस Article में हम Salman Khan Girlfriend List और इनके साथ Salman Khan की Love Story कब कैसे सुरु हुई और क्यों ब्रेकअप हुआ यह सब बताने वाले है।
यह भी पढ़े।
- Salman khan की अगली फिल्म Inshallah Sanjay Leela Bhansali के साथ हो सकती है।
- Actress who debut with Salman khan , Salman Khan के साथ Debut करने वाली अभिनेत्री।
- Salman khan की Family
- Salman Khan के कारण सुरु हुआ Award Show में Perform करने का पैसा लेने का सिलसिला।
Table of Contents
Salman Khan Girlfriend List .
- Shaheen banu
- Sangeeta Bijlani
- Somy Ali
- Aishwarya Rai
- Katrina Kaif
Salman Khan Love Story.
Shaheen Banu और Salman Khan की Love Story

Shaheen Banu Salman Khan की पहली Girlfriend है यह बात उस वक़्त की है जब Salman Khan 19 साल के थे और Mumbai के Saint Javier’s college से Graduation कर रहे थे। तब उनका मुलकात Shaheen banu से हुआ था। और दोनों साथ में कुछ समय तक friend रहे थे। जिसके बाद उन्हें एक दूसरे के प्यार हो गया।
उस वक़्त दोनों ही फिल्मो में काम करना चाहते थे। जिसके लिए वह अलग-अलग Production House में film के Audition देने जाते थे। अगर खबरे की माने तो Salman khan की पहली Film Maine pyar kiya के लिए Bhagyasree वाले किरदार के लिए Shaheen banu ने भी audition दिया था लेकिन वह select नहीं हुई तब इस Film के liye Bhagyasree को Cast किया गया। ये उन दिनों की बात है जब Shaheen banu Shaheen jaffrey हुआ करती थी।
इसी बिच किसी कारण वाश दोनों का Breakup हो गया। और इसके बाद Salman Khan की फिल्म Maine pyar kiya Release हुई जोकि बड़ी Blockbuster रही।
Shaheen ने 1990 में Actor Sumit shehgal से शादी की और उनकी एक बेटी है जिसका नाम है शायेसा जोकि south actor suriya की पत्त्नी है। Shaheen ने भी कुछ फिल्मो में काम किया जैसे Ayee Milan Ki Raat , Maha-Sangram, Darling-Darling.. बड़े Actors भी लेकिन उनकी यह फिल्मे सफल नहीं हो पायी और उनका फ़िल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा।
Sangeeta Bijlani और Salman Khan की Love Story

Salman Khan की दूसरी Girlfriend है Sangeeta Bijlani जोकि 1980 में Miss India का किताब जीतने के बाद कई सालो तक Modeling और Advertisment किया और 1998 में फिल्मो में Entry करि थी। उनकी फिल्मे तो बहुत कम release हुई ही लेकिन वह अपनी खूबसूरती और Salman Khan के चलते काफी Popular है।
Sangeeta Bijlani और Salman Khan की Love Story सुरु हुई जब Sangeeta Bijlani और Salman Khan एक ही GYM में Workout करते हुए मिले साल था 1988 का जब Sangeeta Bijlani अपनी पहली Film Qatil की Shooting कर रही थी जिसके लिए वह Workout Out करने Gym जाय करती थी और Salman Khan भी उसी GYM में Workout किया करते थे।
वही दोनों की मुलाक़ात हुई बात हुई और दोस्ती हुई फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गयी। फिर Salman Khan की फिल्म Maine pyar kiya Release हुई और Blockbuster हुई और आगे भी Salman Khan ने कई फिल्मो में किया जोकि हिट रही जैसे Baaghi , Sanam Bewafa , Saajan फिल्मे Release हुई और सभी फिल्मे Hit रही वही Sangeeta बिजलानी ने भी लगभग 10 फिल्मे किया जिसमे ज्यादातर फिल्मो Flop रही।
जिसके बाद 1994 में दोनों ने Shaadi करने का Decide किया Salman khan ने शादी Date भी fix हो गया लेकिन Media Reports की माने तो शादी के एक महीने पहले ही संगीता बिजलानी ने Salman Khan से रिस्ता तोड़ दिया। क्यूंकि Actress Somy Ali से Salman Khan से नजदीकियां बढ़ रही थी।
Sangeeta Bijlaani ने Cricketer Mohammad Azharuddin से शादी कर ली और चौदह सा बाद इनका तलाक भी हो गया जब Salman khan को यह पता चला तो Salman Khan ने उनसे Contact किया और अब दोनों अच्छे Dost है Sangeeta Bijalani कहती है की फिल्मो में अब बस उनके एक ही दोस्त है वह है Salman Khan .
Somy Ali और Salman Khan की Love Story.

Somy Ali Salman Khan की तीसरी Girlfriend है जोकि एक पाकिस्तानी है जब Salman Khan की पहली फिल्म Maine pyar kiya Release हुई थी और जब Somy Ali ने यह फिल्म देखा तो उन्हें Salman Khan काफी पसंद आये। इसके बाद फिल्मो में काम करने के लिए वह America से India आ गयी 1993 से उन्होंने फिल्मो में काम करना सुरु किया।
इसी बिच उन्हें Salman Khan से मिली भी Salman Khan और Sangeeta Bijlani का Breakup के बाद Somy Ali का Affair Salman Khan के साथ सुरु हो गया। और 1999 में इनका रिश्ता टुटा जब Salman Khan की Life में Aishwarya Rai की entry हुई जिसके बाद वह India छोड़कर वापस America आ गयी।
Aishwarya Rai और Salman Khan की Love Story .

Aishwarya Rai और Salman Khan की Love Story फ़िल्मी दुनिया की सबसे ज़्यादा चर्चित Love स्टोरी है ,
समय था 1997 का जब Salman Khan Superstar थे और Aishwarya Rai अभी Miss World का किताब जितने के बाद अपना कदम फिल्मो में ज़माने की कोशिश कर ही रही थी। तभी Salman Khan के सिफारिश पर Aishwarya rai को Film Hum Dil De Chuke Hai Sanam मिली। जिससे उनको फिल्मो पे पहचान मिली।
Hum Dil De Chuke Hai Sanam फिल्म के Shooting के दौरान ही Salman Khan और Aishwarya Rai के बिच नजदीकियां बड़ी और दोनों को प्यार हो गया। लेकिन Aishwarya Rai के पिता को Aishwarya का Salman khan के साथ रिस्ता पसंद नहीं था। बावजूद इसके दोनों के बिच प्यार था।
लेकिन बात तब बिगड़ गयी जब Salman ने Aishwarya Rai के सामने Shaadi का प्रश्ताव रखा तो Aishwarya rai ने यह कह कर बात टाल दिया की उन्हें अभी अपने Career पर Focus करना है। Salman Khan Aishwarya को शादी के लिए मानना चाहते थे। इसलिए Aishwarya Salman Khan से धीरे धीरे दुरी बनाने लगी। Aishwarya Salman का Call भी नहीं उठती थी , जिसके कारण Salman ने Aishwarya के घर गए और कई घंटे तक उनका दरवाज़ा पिटा की उनके हाथो से खून निकलने लगा। तभी Aishwarya ने दरवाज़ा नहीं खोला। सुबह में Aishwarya ने दरवाज़ा खोला।
Salman Khan और Aishwaya rai का रिश्ता तब खत्म हो गया जब Salman Khan की Ex Girlfriend Somy Ali ने Salman Khan को Call किया और कहा की उनके पिता के Operation होने वाला है जिसके लिए उन्हें मदत चाहिए , और जोकि Salman Khan अपने दोस्तों के मदत करने के लिए हमेसा तैयार रहते है वह बिना किसी को बताये Somy Ali की मदत करने के लिए America पहुंच गए और उनकी मदत की। इस बात का पता जब Aishwarya को चला तो उन्होंने Salman Khan के साथ अपना रिस्ता पूरी तरह ख़त्म कर दिया।
Aishwarya Rai ने 2007 में Abhishek Bachchan से शादी कर ली और उनकी एक बेटी भी है Aradhya bachchan.
Salman Khan और Aishwarya Rai की पूरी Love Story पढ़ने के लिए यहाँ Click करे।
Katrina Kaif और Salman Khan की Love Story.

Katrina Kaif और Salman Khan की Love Story तब सुरु Maine Pyaar kyun kiya के Shooting के दौरान सुरु हुआ। 2003 में Katrina Kaif ने Boom Film से Debut किया था , लेकिन यह फिल्म बुरु तरह Flop रहा था।
जिसके बाद जब Salman ने Katrina kaif को देखा तो उन्हें वह काफी पसंद आयी। इसलिए Salman Khan ने उन्हें अपनी फिल्म Maine Pyar Kyun किया में chance दिया जीसके Shootinng के दौरान दोनों के बिच प्यार सुरु हुआ। दोनों ने 3-4 सालो तक एक दूसरे को Date किया।
सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन इन दोनों के बिच Breakup तब हुआ जब Katrina kaif Ajab Prem Ki Gajab kahani की Shooting Ranbir kapoor के Saath कर रही थी इसी दौरान Katrina Kaif और Ranbir Kapoor को एक दूसरे से प्यार हो गया।
कहा जाता है की Katrina Kaif और Ranbir Kapoor जब अपनी Film Ajab Prem Ki Gajab kahani की Shooting Ooty में रहे थे तभी Katrina Kaif ने Salman Khan को Message किया की अब उनकी तरफ से ये रिश्ता वह खत्म कर रही है लेकिन वह दोस्त रहेंगे। कहा जाता है की जब Salman Khan ने यह Message पढ़ा तो वह काफी गुस्सा हुए और वह Film के Set पर जा रहे थे लेकिन Salman के करीबी दोस्तों और Family ने Salman को समझाया और रोक लिया। कहा जाता है की Katrina kaif ने Salman Khan से Breakup इसलिए भी किया क्यूंकि उनके और Salman Khan के बिच 18 साल का Age Difference है।
हालांकि Ranbir Kapoor के साथ भी Katrina Kaif का Breakup हो चूका है और Katrina Kaif ने Vicky kaushal से शादी कर ली है और Salman Khan और Katrina Kaif आज भी अच्छे दोस्त है।
तो यह है Salman Khan Girlfriend List और Salman Khan की Love Story आपको Salman Khan की Love Story पर क्या कहना है Comment कर के बताये।
धन्यवाद !