India vs New Zealand World Cup 2023 :- India vs New Zealand का Match आज 2:00 बजे से Himachal Pradesh के Stadium Dharamsala में खेला जाएगा। 2023 World Cup में भारत और नूज़ीलैण्ड दोनों ही Team का प्रदर्सन इस साल कमाल का रहा है दोनों ही Team ने World cup 2023 में चार चार Match खेले है और दोनों Team Table में Top पर है , भारत दूसरे नंबर पर है और नूज़ीलैण्ड पहले नंबर पर है और आज दोनों Team के बिच मुकाबला है ऐसे में भारतीय Team के पास मौका है की वह Match को जीत कर Points Table में Number One पर आ जाये।
Table of Contents
यह भी पढ़े।
India vs New Zealand World Cup 2023 आज 20 साल के इंतज़ार खतम करेग Team India .
World Cup 2023 का India vs New Zealand का Match आज Himachal Pradesh के Stadium Dharamsala में खेला जाएगा। और जित की तैयारी के साथ उतरेगी भारतीय Team और चाहेगी की आज का Match जीत कर Points Table में पहले स्थान पर विराजमान हो जाए और 20 साल से World Cup में चल रही जीत की इंतज़ार को खत्म करे।
भारत ने 2003 World cup में आखरी बार New Zealand के खिलाफ जीत हासिल की थी उसके बाद भारत ने 20 सालो में एक भी Icc Event में New Zealand के खिलाफ जीत नहीं पायी है। और World Cup में भारत और New Zealand 8 बार आमने सामने आयी है जिसमे से 5 बार नेवजीलैंड ने जीते है और 3 बार India ने जीत हासिल की है।
India vs New Zealand का आज का मुकाबला रोमांचक होने वाला है क्यूंकि भारत और नेवजीलैंड दोनों ही Team के Players ने World Cup 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है , इसलिए भारतीय खिलाडियों ने जिस तरह पिछले चार मैचों में Batting और Bowling दोनों से बेहतरीन प्रदर्सन किया है उसी तरह का प्रदर्सन आज भी करना चाहेगी और ऐसा हुआ तो Bharat की जीत पाकि है।
India vs New Zealand किस खिलाडी पर होगी नज़र।
आज का मैच Dharamsala में होने वाला है जोकि Fast Bowling के लिए मददगार होगी , और साम 5 बजे से Pitch पर Dew देखने को मिल सकता है इसलिए जो Team Second Batting करेगी उन्हें मदद मिल सकता है।
Rohit Sharma , Virat Kohli , Shubham gill vs Trent Boult :- Trent Boult के खिलाफ Rohit Sharma और Virat Kohli ने 13 Match में Batting की है जिसमे से Virat Kohli का Average 40.33 का रहा है और 100.33 के Strike Rate से 121 रन बनाये है और 3 बार Out हुए है वही Rohit Sharma का Average 22..25 के Average रहा है और 64.96 के Strike Rate से 89 रन बनाये है और 4 बार Out हुए है। और Shubham gill ने 2 Match में सिर्फ 3 Run बनाये है और 1 बार Out हुए है। इसलिए India Top Order को Trent Boult को सम्भल के खेलना होगा।
Rohit Sharma , Virat Kohli , vs Tim Southee :- Trent Boult के खिलाफ Virat Kohli ने 17 Match में Batting की है जिसमे से Virat Kohli का Average 34.16 का रहा है और 100.98 के Strike Rate से 205 रन बनाये है और 6 बार Out हुए है वही Rohit Sharma ने 14 Match खेले है जिसमे 20.80 के Average रहा है और 69.79 के Strike Rate से 105 रन बनाये है और 5 बार Out हुए है।
हलाकि Rohit Sharma और Virat Kohli इस World Cup में जिस तरह की Form में है वह ज़रूर New Zealand के Bowlers पर भरी पड़ेंगे।
Shubham gill , Kl Rahul New Zealand के खिलफ पिछले कुछ Match :- Kl Rahul 1, 88* , 4 , 112 पिछले 4 Odi Match में New Zealand के खिलाफ , Shubham gill 45*, 13, 208, 40* and 112 पिछले 4 Odi मैच में New Zealand के खिलाफ।
Hardik Pandya Injured Surya kumar Yadav या Ishan Kishan करेंगे Replace
भरता और बांग्लादेश के बिच 19th October को हो रहे मुकाबले में Hardik Pandya अपने पहले Over के तीसरी गेंद पर लगे Short को पैरो से रोकने के फिराक में Injured हो गए। जिससे वह आज नूज़ीलैण्ड के खिलफ नहीं खेल पाएंगे , चुकी Hardik Pandya एक Perfect All Rounder है , इसलिए भारत को उनकी कमी खलेगी।
आज के Match में Hardik Pandya की जगह Ishan kishan या Surya Kumar Yadav को मौका मिल सकता है coach Rahul Dravid से इस बारे में पूछे जाने पर Rahul Dravid ने कहा “Ishan Kishan Left handed Batsman है और वह अच्छा प्रदर्सन कर रहे है तो उनका Team में होना अच्छा है। लेकिन सूर्यकुमार यादव भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ फॉर्म में आए हैं। उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेलीं। स्पिन के खिलाफ बिल्कुल शानदार खिलाड़ी है। तो अगर Upper Middle Order की ज़रूरत पर Ishan Kishan बेहतर है और Lower Middle Order के लिए Surya Kumar Yadav बेहतर option है .
तो चुकी Hardik Pandya Lower Middle Order के Batsman है तो ज्यादा chance है की नूज़ीलैण्ड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नज़र आये। लेकिन 30% Chance Ishan Kishan का भी है। आपको लगता है आज कौन खेलना चाहिए Ishan Kishan या Surya Kumar Yadav Comment Section में बत्ताए।
धन्यवाद !