Indian Cricket History (भारत क्रिकेट का इतिहास) :- भारत में Cricket सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है , भारतीय लोगो के लिए Cricket एक Emotion की तरह है , लोग Indian Cricket Team के जितने पर खुश होते है , उसे Celebrate करते है , अपने पसंदीदा Cricketer के Century को Celebrate करते है। और आज के समय में भारतीय क्रिकेट Team दुनिया भर में सबसे मजबूत Team में से एक है।
तो आज के इस Article में हम जानेंगे की भारत क्रिकेट का इतिहास क्या है , भारत में क्रिकेट की शुरुआत कब हुई , और कैसे भारतीय क्रिकेट टीम एक कमजोर Team से मज़बूत Team बन गयी।
Table of Contents
यह भी पढ़े।
भारत क्रिकेट का इतिहास, Indian Cricket History.
भारत में क्रिकेट की शुरुआत कब हुई थी।
भारत में Cricket 18वी सदी में Europe के एक व्यपारी नाविकों द्वारा लाया गया था। और भारत में पहला Cricket Club 1792 में स्थापित हुआ था। और 1848 में बॉम्बे में पारसी समुदाय ने ओरिएंटल क्रिकेट क्लब का गठन किया, जो भारतीयों द्वारा स्थापित पहला क्रिकेट क्लब था। 1864 में , मद्रास VS कलकत्ता मैच ने भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की। इसी तरह कई Match भारत में ही State में खले जाते थे लेकिन अभी भी भारत ने कोई International मैच नहीं खेला था।
कई सालो बाद भारत ने अपना पहला International Test Cricket मैच 25 June 1932 में England के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में खेला। और अपने पहले टेस्ट मैच खेलने के साथ ही भारत विश्व में टेस्ट टीम की हैसियत पाने वाली छठवी अंतरास्ट्रीय टीम बन गयी।
1933 में, भारत और इंग्लैंड के बीच पहली टेस्ट सीरीज़ भारत में बॉम्बे (मुंबई), कलकत्ता (कोलकाता) और मद्रास (चेन्नई) में खेली गई थी। इंग्लैंड ने यह सीरीज 2 -0 से जीती। और 1940 तक भारत को एक भी अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल नहीं हुई। लेकिन भारतीय खिलाडियों में प्रोग्रेस जारी थी।
1947 के अंत में एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारतीय टीम ने पहली Test Match Australia के खिलाफ खेली थी। यहाँ भी ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की Series 4-0 से जीती।
आजादी के बाद भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत में घरेलु मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला थी इस 5 Match की Series को West indies ने 2-0 से जीता।
भारत Cricket Team की पहली जीत।
भारत ने 1952 में England के खिलाफ अपना पहला Test Match जीता था , और उसी साल भारत ने अपना पहला Test Match Series Pakistan के खिलाफ जीता था। इसके बाद फिर 1953 में भारत ने New Zealand के खिलाफ Test Serires को जित कर अपना जित का सिलसिला जारी रखा।
हलाकि इसके बाद भारत ने 1960 तक कोई Test Series नहीं जीता लेकिन 1961 के बाद से भारतीय Cricket Team घरेलु मैदान पर एक मजबूत बनकर उभरी भारत ने 1961-1962 घरेलु मैदान पर इंग्लैंड से Test Series जीता , फिर New Zealand से Test Series जीता , फिर Pakistan से से Test Series जीता, फिर Australia से Test Series जीता और इसके बाद England से दोबारा एक और Test Series जितने में सफल रही।
भारतीय Cricket Team ने बाहरी देश 1968 में अपना पहला Test Series New Zealand के खिलफ जीता अब समय के साथ अब भारतीय Cricket Team Test Matches में और मजबूत होती गयी , भारतीय पिच Spinners के लिए मददगार होती थी , भारतीय स्पिन गेंदबाज़ विदेशी Batsman को भारतीय पिच पर ज्यादा देर टिकने नहीं देते थे।
70s के दसक में भारत Cricket Team में कई दिगज Players आये जिन्होंने भारतीय Cricket Team को और मजबूत किया बिशन बेदी, ईएएस प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन जैसे Spin गेंदबाज आये और दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों, सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ। इन खिलाड़ियों ने अजीत वाडेकर की कप्तानी में 1972 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को लगातार सीरीज जीत दिलाई। जहां गावस्कर ने वेस्टइंडीज सीरीज में 774 रन बनाए, वहीं दिलीप सरदेसाई के 112 रन ने उनकी एक टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई।
One-day , T20 Cricket और World Cup में सफलता।
1972 में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट के आगमन ने क्रिकेट की दुनिया में एक नया आयाम स्थापित किया। हालाँकि, इस समय भारत को वनडे में मजबूत नहीं माना जाता था और कप्तान गावस्कर जैसे बल्लेबाज़ अपनी रक्षात्मक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। भारत ने ODI Cricket में एक कमजोर टीम के रूप में शुरुआत की और 1975 , 1979 World Cup में Semi Final के लिए Qualify नहीं कर पायी।
वही Test Cricket में भारत लगातार अच्छा प्रदर्सन क्र रही थी। खास तौर पर घरेलु मैदान पर भारत लगातार West indies और Australia जैसे मजबूत Team को हारने में सफल होती थी।
1980 तक भारत में मोहम्मद अज़हरुद्दीन, दिलीप वेंगसरकर जैसे बल्लेबाज़ और ऑलराउंडर कपिल देव और रवि शास्त्री की कलाई के साथ एक अधिक आक्रामक-दिमाग वाली बल्लेबाजी लाइन-अप विकसित की। 1983 में, लॉर्ड्स में मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण भारत ने फाइनल में प्रबल दावेदार और दो बार के गत चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप जीता। इस World Cup में Kapil Dev , Yashpal Sharma , Mohinder Amarnath ने बेह्तरीयन बल्लेबाजी की थी। और 1984 में भारत ने एशिया कप और 1985 में ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट की विश्व चैम्पियनशिप जीती। बावजूद इसके भारत को एकदिवसीय Cricket में मजबूत Team नहीं मना जाता था।
1980 के दसक में Sunil Gavaskar और Kapil Dev अपने Career के peak पर थे Sunil Gavaskar ने 34 शतकों का टेस्ट रिकॉर्ड भी बनाया और 20000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने। तब कपिल देव 434 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. जिसमें गावस्कर और कपिल ने कई बार कप्तानी की अदला-बदली की।
1990s के दसक के बाद से भारत धीरे धीरे Odi में भी एक मजबूत Team के तौर पर उभरने लगी अब बाहरी देश में भी भारत ने जितना सुरु कर दिया था। भारत ने Australia , England , South Africa में बाहरी देश में जितना सुरु कर दिया था। 1990s के दसक में Sachin Tendulkar , Rahul Dravid , Saurav Ganguly जैसे बेहतरीन बल्लेबाज़ और Javagal Srinath , Anil Kumble जैसे बेहतरीन गेंदबाज भारतीय Team में शामिल हुए।
इसके बाद 2000s से Saurav Ganguly के कप्तानी में भारत और ज़्यादा मजबूत Team बानी जोकि बहार के देश में जाकर उनके ही देश में Series जीतना सुरु कर दिया भारत ने Australia जैसी मजबूत Team को उनके देश में हराया। उस समय भारत में Virender Shehwag , MS Dhoni , Yuvraj Singh , Gautam Gambhir , Suresh Raina , Zaheer Khan , Harbhajan Singh , Irfan Pathan , Yusuf Pathan जैसे कुछ बेहतरीन खिलाडी Team में शामिल थे।
इसके बाद Ms Dhoni के कप्तानी के अंदर भारत एक Champion Team बन गयी भारत ने 2007 T20 World Cup जीता , 2011 में ODI World Cup जीता जिसमे Sachin Tendulkar , Ms Dhoni , Virender Shehwag , MS Dhoni , Yuvraj Singh , Gautam Gambhir , Harbajan Singh , Suresh Raina , Zaheer Khan , Ms Dhoni के कप्तानी में Ravichandran Ashwin , Ravinder Jadeja , Virat Kohli , Rohit Sharma , Shikhar Dhawan , Mohammed shami , Bhuvneshwar Kumar जैसे बेहतरीन खिलाडी आये। जिनके बादवलत 2013 की Champion Trophy भी जीती।
इसके बाद Virat Kohli ने कप्तानी संभाली और अब Rohit Sharma भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान है और भारत लगातार अच्छा पर्दर्सन करती रही है और दोनों की कप्तानी में भारत क्रिकेट के तीनो ही Format Test , Odi , T20 में best team में से एक रही है। और कई नए बेहतरीन Players Team में आते रहे है। और भारत दुनिया की Strong cricket Team है।
निष्कर्ष !
भारत में समय समय पर Cricket के बेहतरीन खिलाडी आते रहे है जिनके बादवलत आज भारत एक कमजोर Team से सुनिए की सबसे मजबूत Team बानी हुई है भारत Cricket की यह Journey वाकई काफी प्रेरणादायक है। आपको यह Article के बारे में और भारतीय Cricket Team के Journey के बारे में क्या कहना है Comment में बताये।
धन्यवाद !